scorecardresearch
 

Film Wrap: कुंभ मेला देख नाराज हुए रामगोपाल वर्मा, प्रेग्नेंट हैं हैरी पॉटर फेम ये इंडियन एक्ट्रेस

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

Advertisement
X
रामगोपाल वर्मा
रामगोपाल वर्मा

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. इस दौरान जहां लोगों से घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है वहीं दूसरी तरफ चुनावी रैलियों में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही. हैरी पॉटर में पद्मा पाटिल का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस अफशान आजाद की तरफ से फैंस के लिए कोरोना काल के इस बुरे वक्त में एक खुशखबरी है.

कुंभ मेला देख नाराज हुए रामगोपाल वर्मा, कहा- ये कोरोना एटम बम है, जिम्मेदारी कौन लेगा?

इस दौरान जहां लोगों से घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है वहीं दूसरी तरफ चुनावी रैलियों में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही. और तो और धर्म और आस्था में सराबोर लोग कोरोना के खौफ को दरकिनार कर हरिद्वार में चल रहे कुंभ स्नान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. इस पर फिल्म डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने नाराजगी व्यक्त की है.

प्रेग्नेंट हैं हैरी पॉटर फेम ये इंडियन एक्ट्रेस, शेयर की गुड न्यूज

हैरी पॉटर में पद्मा पाटिल का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस अफशान आजाद की तरफ से फैंस के लिए कोरोना काल के इस बुरे वक्त में एक खुशखबरी है. एक्ट्रेस मां बनने जा रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी साझा की है.  

Advertisement

शक्ति के सेट पर रुबीना दिलैक का LGBTQ कम्यूनिटी ने किया स्वागत, केक काटते हुए फोटो वायरल

रुबीना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- और इस तरह से #lgbtq कम्यूनिटी के जरिए शो शक्ति के सेट पर मेरा स्वागत हुआ. फोटोज में रुबीना LGBTQ कम्यूनिटी के साथ केक काटती और उनसे बातचीत करती नजर आ रही है. रुबीना काफी खुश नजर आ रही हैं.

बॉयफ्रेंड से बॉक्सिंग सीख रहीं आमिर खान की बेटी इरा खान, शेयर किया वीडियो

एक्ट्रेस इनदिनों अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखारे संग रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. उनके साथ क्यूट बॉन्डिंग की झल्कियां एक्ट्रेस शेयर करती रहती हैं. हाल ही में इरा खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे बॉयफ्रेंड संग बॉक्सिंग करती नजर आ रही हैं. 

कोरोना से नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म कोर्ट में दिखे एक्टर वीरा साथीदार की मौत

फिल्म कोर्ट के डायरेक्टर चैतन्य ताम्हाणे ने वीरा साथीदार की मौत पर शौक जताया है. उन्होंने कहा- मैं अभी तक इस खबर के सदमे से निकल नहीं पाया हूं. मुझे नहीं पता कि क्या कहूं. मैं शब्दहीन हो गया हूं.

 

Advertisement
Advertisement