शनिवार का दिन फिल्म इंडस्ट्री के लिए रोलरकोस्टर जैसा रहा. बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने अपने पहले बच्चे का स्वागत दुनिया में किया. तो वहीं शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि मुश्किल में फंसे. इसके अलावा भी बहुत कुछ मनोरंजन की दुनिया में हुआ. बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ सिनेमा की बड़ी खबरों को जानने के लिए पढ़ें फिल्म रैप.
पाकिस्तानी एक्टर ने हॉलीवुड एक्ट्रेस को किया Kiss, ट्विटर पर मचा हंगामा
नेटफ्लिक्स के पॉपुलर शो 'द क्राउन' का सीजन 5 स्ट्रीम हो गया है. इस शो में ब्रिटिश मोनार्क क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय और उनके परिवार की कहानी को दिखाया गया है. शो के पांचवे सीजन में प्रिंस चार्ल्स (अब किंग चार्ल्स तृतीय) और प्रिंसेस डायना की शादी और तलाक को दिखाया गया है. प्रिंसेस डायना ने तलाक के बाद ब्रिटिश-पाकिस्तानी हार्ट सर्जन डॉक्टर हसनत खान को डेट किया था. 'द क्राउन' में डॉक्टर हसनत का किरदार पाकिस्तानी एक्टर हुमायूं सईद ने निभाया है. डायना का किरदार निभा रहीं हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिजाबेथ डिबेकी और हुमायूं के बीच एक किसिंग सीन शो में दिखाया गया है, जो काफी चर्चा में है.
Bipasha Basu Welcomes Baby Girl: 43 साल की उम्र में एक्ट्रेस बिपाशा बसु बनीं मां, दिया बेटी को जन्म
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर को बहुत-बहुत बधाई. कपल के घर नन्ही परी ने जन्म लिया है. 43 साल की उम्र में बिपाशा ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. बिपाशा और करण मम्मी-पापा बन गए हैं. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के बाद अब बॉलीवुड का ये लविंग कपल भी अब पैरेंट क्लब में शामिल हो चुका है.
तलाक के एक साल बाद फिर साथ आए सामंथा रूथ-नागा चैतन्या, फैन्स को देंगे सरप्राइज!
पिछले कुछ दिनों से साउथ की सुपरस्टार सामंथा रूथ प्रभु हेडलाइन्स में बनी हुई हैं. जबसे एक्ट्रेस ने अपनी ऑटो-इम्यून बीमारी मायोसिटिस के बारे में फैन्स को बताया है, सभी उनके लिए चिंता कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया था कि इस बीमारी को ठीक होने में जितना समय लगता है, उससे अधिक लग रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब सामंथा ने यह पोस्ट शेयर की तो एक्स हस्बैंड नागा चैतन्या और उनके पिता नागार्जुन ने उन्हें विजिट करने का प्लान किया. हालांकि, अबतक इसपर कोई जानकारी हाथ नहीं लग पाई है कि दोनों, सामंथा से मिले या नहीं. यह जरूर है कि नागा चैतन्या ने सामंथा को फोन करके उनका हालचाल जरूर पूछा है.
शाहरुख खान के फैन्स के लिए एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि 12 नवंबर को उनके बॉडीगार्ड रवि सिंह को एयरपोर्ट ऑफीशियल्स ने चेकिंग प्वॉइंट पर रोका. गेट नंबर 8 पर जब सामान चेक हो रहा था, तब रवि सिंह को रोका गया. उन्हें मुंबई कस्टम्स के एआईयूब ऑफीशियल्स ने रोका था. उनका कहना रहा कि बॉडीगार्ड के पास कई सारे खाली डिब्बे मिले, जिनमें लग्जूरी वॉच रखी जाती है.
आयशा कपूर ने 'शेरदिल शेरगिल' से अपना टीवी डेब्यू किया है. इस सीरियल में वह निक्की के किरदार को निभाती नजर आ रही हैं. शो में धीरज धूपर का जो कैरेक्टर है, उसकी यह गर्लफ्रेंड बनी हैं. हालांकि, खबरें हैं कि आयशा कपूर के किरदार में कुछ बदलाव आने वाला है. कहानी में नए ट्विस्ट्स और टर्न्स आने को हैं. सुरभि चंदना और धीरज धूपर के प्लॉट में भी बदलाव आएगा. हालांकि, आयशा कपूर की पर्सनल लाइफ और इंडस्ट्री में उनकी जर्नी पर अगर एक नजर दौड़ाई जाए. तो वह काफी स्ट्रगलिंग रही है. शोबिज में कदम रखना आयशा कपूर के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था.