scorecardresearch
 

Film Wrap: लैविश लाइफ छोड़ गांव पहुंची एक्ट्रेस का हुआ बुरा हाल, रजनीकांत के एक्स दामाद को हुआ प्यार

लैविश लाइफ जीने वाली टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी सबकुछ छोड़ गांव जा पहुंची हैं. उन्हें इन दिनों रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' में देखा जा रहा है. दूसरी तरफ तमिल सुपरस्टार और रजनीकांत के एक्स दामाद धनुष को प्यार मिल गया है. माना जा रहा है कि वो एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर संग रिश्ते में हैं.

Advertisement
X
अनीता हसनंदानी, धनुष (Photo: Instagram/@anitahassanandani/@dhanushkraja)
अनीता हसनंदानी, धनुष (Photo: Instagram/@anitahassanandani/@dhanushkraja)

लैविश लाइफ जीने वाली टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी सबकुछ छोड़ गांव जा पहुंची हैं. उन्हें इन दिनों रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' में देखा जा रहा है. शो पर अनीता का हाल बुरा है. दूसरी तरफ तमिल सुपरस्टार और रजनीकांत के एक्स दामाद धनुष को प्यार मिल गया है. माना जा रहा है कि वो एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर संग रिश्ते में हैं. फिल्म रैप में पढ़ें मंगलवार के दिन की बड़ी खबरें.

18 साल में टूटी शादी, अब 9 साल छोटी हसीना के प्यार में करोड़पति एक्टर? 2 बच्चों का है पिता

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों हेडलाइन्स में बनी हुई हैं. वजह उनकी पर्सनल लाइफ भी है और प्रोफेशनल लाइफ भी. एक तरफ जहां वो फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' में दिखाई दे रही हैं, तो वहीं इसी बीच उनका नाम साउथ सुपरस्टार धनुष संग जुड़ रहा है. 

नाक से बहता खून-आंखों में आंसू, रोती बिलखती एक्ट्रेस का बुरा हाल, Video देख शॉक्ड फैंस

टीवी एक्ट्रेस ईशा सिंह का एक शॉकिंग वीडियो सामने आया है. इसमें वो जोर-जोर से रोती बिलखती हुई दिख रही हैं. एक्ट्रेस को यूं फूट-फूटकर रोता देख फैंस  हैरान हो गए हैं. वीडियो में उनकी नाक से खून भी बह रहा है.

कौन है ये लेस्बियन कपल, जिसकी हुई मोहनलाल के शो बिग बॉस में एंट्री? विवादों में रह चुका इनका नाम

Advertisement

मोहनलाल के शो में इस सीजन फिल्मी सितारों के साथ आम आदमी भी आए हैं जो अपनी-अपनी लाइफ की जर्नी को शो में दिखाने वाले हैं. 'बिग बॉस मलयालम' सीजन 7 में फेमस मलयालम स्टार्स जैसे अनुमोल, आरजे बिंसी, रेणु सुधी और गिजेल ठकराल शामिल हैं. मगर इस बार जिन कंटेस्टेंट पर लोगों की नजर रुकी है, वो एक लेस्बियन कपल अदीला और फातिमा हैं. जिन्होंने अपनी अनोखी लव स्टोरी से ऑडियंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है. तो आइए, जानते हैं कि आखिर कौन हैं अदीला और फातिमा.

'120 बहादुर' का दमदार टीजर हुआ रिलीज, मेजर शैतान सिंह के किरदार में छाए फरहान अख्तर

'120 बहादुर' के धमाकेदार पोस्टर के बाद फैन्स बेसब्री से इसके टीजर का इंतजार कर रहे थे. इंतजार खत्म हुआ मेकर्स ने 5 अगस्त को फिल्म का पावरफुल टीजर रिलीज कर दिया है. टीजर जज्बात और जोशीली देशभक्ति से भरपूर है. इसमें फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह भाटी (पीवीसी) के दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं. इसकी पहली झलक ही दिखा देती है कि ये फिल्म हौसले और बलिदान से जुड़ी एक शानदार वॉर एपिक बनने वाली है. 

लैविश लाइफ छोड़ पहुंची गांव, पहली रात ही निकले आंसू, 4 साल के बेटे से दूर होकर तड़पी एक्ट्रेस

'ये है मोहब्बतें' फेम एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी इन दिनों रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' में नजर आ रही हैं. वो लग्जरी लाइफ छोड़कर गांव की जिंदगी में ढलने की कोशिश कर रही हैं. मगर पहले ही एपिसोड में अनीता का इमोशनल ब्रेकडाउन हो गया, वजह गांव का रहन-सहन नहीं, बल्कि बेहद खास है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement