फिल्म रैप में देखें, मेगास्टार अमिताभ बच्चन को चोट लग गई. हैदराबाद में शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन घायल हो गए. बिग बी की पसली में चोट आई है. डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पत्नी आलिया के आरोपों से तंग आकर अब फाइनली रिएक्ट किया है. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लंबी पोस्ट शेयर करके आलिया के सभी आरोपों को पूरी तरह से गलत बताया है.
रणबीर-श्रद्धा की 'तू झूठी मैं मक्कार' बड़ी ओपनिंग के लिए तैयार, सॉलिड एडवांस बुकिंग, दिल्ली में हाउसफुल हुए शोज!
बॉलीवुड डायरेक्टर लव रंजन की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्मों की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. कार्तिक आर्यन के साथ 'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' बना चुके लव रंजन अब 'तू झूठ इमें मक्कार' लेकर आ रहे हैं. रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के लीड रोल वाली इस फिल्म में जाने-माने कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी भी नजर आ रहे हैं.
'वो जिंदा होती तो...' जेल से बाहर आने के बाद शीजान खान ने की तुनिशा शर्मा के बारे में बात
70 दिन जेल में बिताने के बाद एक्टर शीजान खान घर वापस आ गए हैं. एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा के सुसाइड केस में शीजान को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया था. एक्टर को 69 दिन बाद मुंबई के वसई कोर्ट से जमानत मिली. रविवार, 5 मार्च को वो जेल से बाहर आए तो उनकी मां और दोनों बहनें खुशी से रो पड़ीं. शीजान की बहन का कहना था कि एक्टर कुछ समय बाद अपनी बात सबके सामने रखेंगे. अब आखिरकार उन्होंने ऐसा कर दिया है.
'प्रोजेक्ट K' की शूटिंग में जख्मी हुए अमिताभ बच्चन, पसली में लगी है चोट, सांस लेने में भी दिक्कत
Amitabh Bachchan injured: मेगास्टार अमिताभ बच्चन के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है. हैदराबाद में शूटिंग के दौरान बिग बी घायल हो गए हैं. एक्शन सीन करते हुए अमिताभ बच्चन को चोट लग गई है. चोट लगने की वजह से शूटिंग को कैंसिल करना पड़ा है. बिग बी डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. उनका ट्रीटमेंट चल रहा है.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का दर्द, एक्स वाइफ कर रही पैसों की डिमांड, बच्चों के लिए अब तक चुप रहा
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शादीशुदा जिंदगी इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही है. नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के रिश्ते में दरार आ चुकी है. एक्टर की पत्नी ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. आलिया ने कहा कि नवाजुद्दीन ने उन्हें और उनके बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया है. पत्नी के आरोपों पर अब एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है.
डायरेक्टर लव रंजन की फिल्म करने पर Ranbir Kapoor को पड़ी थी Rishi Kapoor से डांट! एक्टर ने बताई वजह
रणबीर कपूर ने भले ही अपने फिल्मी करियर की शुरूआत रोमांटिक फिल्मों से की हो, लेकिन रणबीर के करियर में एक वक्त ऐसा भी आया, जब उन्होंने रॉम-कॉम फिल्मों से किनारा कर लिया. और दूसरी जॉनर की फिल्मों को एक्स्प्लोर करने लगे थे. शमशेरा, संजू, बॉम्बे वेलवेट, बर्फी जैसी कुछ फिल्में रही हैं, जिसमें रणबीर अपने रोमांटिक हीरो की इमेज को तोड़ते नजर आए थे.