scorecardresearch
 

Film Wrap: फेक MMS पर अक्षरा सिंह ने तोड़ी चुप्पी, अब्दू ने रिलीज किया पहला हिन्दी सॉन्ग

एंटरटेनमेंट की दुनिया में शनिवार को बहुत कुछ हुआ. लंबे समय से एक एमएमएस वीडियो को लेकर अक्षरा सिंह चर्चा में चल रही थीं. इसपर उन्होंने अपना रिएक्शन देते हुए शेयर करने वालों को लताड़ा और वीडियो को झूठ बताया. दूसरी तरफ बिग बॉस 16 के क्यूट कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक ने अपना पहला हिन्दी गाना रिलीज किया. ये सब और बहुत कुछ जो आज के दिन हुआ, जानें हमारे फिल्म रैप में.

Advertisement
X
अक्षरा सिंह, अब्दू रोजिक
अक्षरा सिंह, अब्दू रोजिक

एंटरटेनमेंट की दुनिया में शनिवार को बहुत कुछ हुआ. लंबे समय से एक एमएमएस वीडियो को लेकर अक्षरा सिंह चर्चा में चल रही थीं. इसपर उन्होंने अपना रिएक्शन देते हुए शेयर करने वालों को लताड़ा और वीडियो को झूठ बताया. दूसरी तरफ बिग बॉस 16 के क्यूट कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक ने अपना पहला हिन्दी गाना रिलीज किया. ये सब और बहुत कुछ जो आज के दिन हुआ, जानें हमारे फिल्म रैप में.

'रामायण' फेम अरुण गोविल ने 'आदिपुरुष' के टीजर पर तोड़ी चुप्पी, बोले- संस्कृति से छेड़छाड़ ठीक नहीं

प्रभास स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर हर ओर हंगामा मचा हुआ है. टीजर सामने आते ही लोगों ने इस पर आपत्ति जतानी शुरू कर दी है. लोगों को 'आदिपुरुष' के टीजर में एक नहीं, बल्कि कई खामियां नजर आ रही हैं. अब इस पर 'रामायण' फेम अरुण गोविल का रिएक्शन सामने आया है. आइये जानते हैं कि अरुण गोविल का इस पर क्या कहना है. 

फेक MMS वायरल होने पर भड़कीं भोजपुरी एक्ट्रेस Akshara Singh, बोलीं- मुझे किसी का डर नहीं

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह लंबे समय से चर्चा में बनी हुई हैं. ये चर्चा एक एमएमएस वीडियो को लेकर चल रही है. कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था. कहा गया था कि यह अक्षरा का एमएमएस वीडियो है, जिसमें वह किसी शख्स के साथ न्यूड नजर आ रही हैं. इसे लेकर काफी समय से अक्षरा ने चुप्पी साधी हुई थी, जिसे उन्होंने अब तोड़ दिया है. 

Advertisement

'सब खत्म करने का इरादा कर लिया', एक्ट्रेस ने शोबिज को अलविदा कह पकड़ी इस्लाम की राह

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने शोबिज की दुनिया को अलविदा कहा है. इसमें जायरा वसीम और सना खान जैसी टॉप एक्ट्रेस का नाम शुमार है. इन दोनों एक्ट्रेसेज के बाद अब भोजपुरी एक्ट्रेस सहर अफशा ने इंडस्ट्री छोड़ कर अपनी अलग दुनिया बसा ली है. सहर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये शोबिज छोड़ने का ऐलान किया. 

शाहरुख खान की 'पठान' का बनेगा सीक्वल, राइटर्स ने शुरू किया नए किरदार लिखने का काम

शाहरुख खान फैन्स बड़ी बेसब्री से टकटकी लगाए उनकी अगली फिल्म 'पठान' का इंतजार कर रहे हैं. 25 जनवरी 2023 को थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार 'पठान' में शाहरुख एक स्पाई का किरदार निभाने वाले हैं. इस फिल्म की सबसे एक्साइटिंग बात ये है कि ये यश राज फिल्म्स के स्पाई-यूनिवर्स की फिल्म होगी जिसमें सलमान खान पहले ही 'टाइगर' के रोल में दो बार नजर आ चुके हैं.

अब्दू रोजिक का पहला हिंदी सॉन्ग 'छोटा भाईजान' हुआ रिलीज, बोले- हिंदी बोल नहीं सकता, पर...

'बिग बॉस 16' की हर जगह धूम मची है. और इसमें आने वाले तजाकिस्तानी सिंगर अब्दू रोजिक की भी. अब्दू के वैसे तो कई चाहने वाले हैं, लेकिन इस शो के जरिए इनकी संख्या बहुत तेजी से बढ़ती नजर आ रही है. इंस्टाग्राम पर अब्दू रोजिक की टीम एक्टिवली कॉन्टेंट को पोस्ट करती नजर आ रही हैं. अब्दू रोजिक को घर के अंदर गए एक हफ्ता हुआ है और इधर इनका पहला हिंदी गाना 'छोटा भाईजान' रिलीज हो गया है. फैन्स को ट्रीट देते हुए अब्दू रोजिक ने अपना यह सॉन्ग लॉन्च किया है. यूट्यूब पर इसका वीडियो खूब देखा जा रहा है. हालांकि, अब्दू रोजिक को हिंदी ठीक तरह से बोलनी नहीं आती है, लेकिन सलमान खान को अपना यह गाना डेडीकेट करते हुए अब्दू रोजिक ने एक कोशिश जरूर की है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement