scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment News Live: जान ने मांगी माफी, नेहा की गुरुद्वारा वेडिंग की फोटोज वायरल

aajtak.in | नई दिल्ली | 29 अक्टूबर 2020, 9:24 PM IST

जानें फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज क्या है खास. सिंगर नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर गुरुद्वारा वेडिंग की तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में नेहा की रोहनप्रीत संग दमदार केमिस्ट्री नजर आती है. वहीं बिग बॉस में कैप्टेंसी टास्क को लेकर कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान देखने को मिल रहा है. एंटी मराठी कमेंट पर जान कुमार सानू ने बीते एपिसोड में माफी मांगी. सोशल मीडिया पर जैस्मिन भसीन ट्रोल हो रही हैं.

नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत

हाइलाइट्स

  • नेहा कक्कड़ ने शेयर की गुरुद्वारा वेडिंग की तस्वीरें
  • बिग बॉस 14 में कैप्टेंसी को लेकर मचा है घमासान
  • सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं जैस्मिन भसीन
  • एंटी मराठी कमेंट पर जान कुमार सानू ने मांगी माफी
9:24 PM (5 वर्ष पहले)

TRP रेस में आगे निकले सास बहू ड्रामा, तारक मेहता टॉप 5 से बाहर

Posted by :- pallavi

टीवी सीरियल्स  के बीच हमेशा से टीआरपी की रेस लगती रही है. टॉप पर बने रहने के लिए एक सीरियल के मेहनत खूब मेहनत करते हुए. ऐसे में दर्शकों को अपने फेवरेट शोज में कई बड़े ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलते हैं. लेकिन ऐसा कम ही होता है कि एक शोज अचानक से रेस में छलांग मारकर सीन की पलट दे. लेकिन अब ऐसा हो गया है.

लॉकडाउन के बाद जनता को टीवी पर कुछ बढ़िया और ब्रांड न्यू शोज देखने को मिल रहे हैं. इन्हीं ब्रांड न्यू शोज में से 'साथ निभाना साथिया  2' और 'गुम है किसी के प्यार में' ने टीआरपी की रेस में छलांग लगा दी है. 

9:21 PM (5 वर्ष पहले)

बेटे की परवरिश पर कुमार सानू ने उठाए सवाल

Posted by :- pallavi

बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट जान कुमार सानू ने मराठी भाषा को लेकर टिप्पणी की थी. उनकी टिप्पणी के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने कलर्स चैनल को शो बंद करने की धमकी दे डाली थी. ऐसे में अब बेटे को लेकर बॉलीवुड सिंगर कुमार सानू ने माफी मांगी है. लेकिन अपने माफीनामे में कुमार सानू ने ऐसी बात कह दी जो काफी अटपटी लग रही है. कुमार सानू ने बेटे के विवाद से ये कहकर किनारा कर लिया कि वह 27 साल से बेटे जान से दूर हैं. इतना ही नहीं उन्होंने बेटे जान की परवरिश को लेकर पूर्व पत्नी रीटा भट्टाचार्य पर सवाल भी उठा दिए. 

9:21 PM (5 वर्ष पहले)

Filmwrap: बेटे के विवाद पर कुमार सानू की माफी, अक्षय की लक्ष्मी बॉम्ब का बदला नाम

Posted by :- pallavi

बेटे जान कुमार सानू के मराठी भाषा वाले विवाद पर बॉलीवुड सिंगर कुमार सानू ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. एक वीडियो के जरिए कुमार सानू ने महाराष्ट्र सरकार से माफी मांगी और बीएमसी को मदद के लिए शुक्रिया भी कहा. लेकिन ऐसे में वह अपनी एक्स वाइफ रीटा भट्टाचार्य की परवरिश पर भी सवाल उठाने लगे. दूसरी तरफ अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का नाम काफी विवादों के बाद बदल दिया गया. मनोरंजन जगत में आज दिनभर क्या कुछ हुआ खास? बता रहे हैं आज के इस स्पेशल फिल्म रैप में.

9:14 PM (5 वर्ष पहले)

इलाज के बाद घर लौटे कपिल देव, कपिल शर्मा बोले- वेलकम बैक पाजी

Posted by :- Puneet Parashar

पूर्व क्रिकेटर कपिल देव के ठीक होकर वापस लौट आने के बाद कॉमेडी किंग कपिल देव ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. कपिल शर्मा ने सुरेश रैना के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, "वेलकम बैक पाजी. रब हमेशा तंदरुस्त और खुश रखे. बता दें कि कपिल देव की सफल आपातकालीन कोरोनरी एंजियोप्लास्टी हुई है.

Advertisement
8:47 PM (5 वर्ष पहले)

जान कुमार के मराठी कमेंट पर बोले कुमार सानू

Posted by :- pallavi

एक वीडियो के जरिए कुमार सानू ने अपना माफीनामा पेश किया है. फेसबुक पर शेयर किए इस वीडियो में कुमार सानू कहते हैं, 'नमस्कार उद्धव जी मैं कुमार सानू, मुझे अच्छा लगा कि बीएमसी ने कोविड के समय मेरा ध्यान रखा. इस सबके लिए मैं शुक्रिया करना चाहता हूं. मैं बीएमसी की वजह से कोरोना से बचकर आया.'

'मैंने सुना कि मेरे बेटे जान ने एक बहुत ही गलत बात कही, जो हमने 40-41 साल में ऐसा सोचा भी नहीं. जिस मुंबई शहर ने जिस मुम्बा  देवी ने मुझे ये आशीर्वाद दिया था, मुझे नेम फेम दिया. उस मुम्बा  देवी, उस महाराष्ट्र के बारे में ऐसी कोई बात मैं तो सोच नहीं सकता सोच तो नहीं सकता. हालांकि मेरे बेटे ने जो भाषाओं के बारे में कहा मैं कहना चाहता हूं कि मैं सभी भाषाओं का आदर करता हूं. मैं हर भाषा में गाना गाया है.'

8:23 PM (5 वर्ष पहले)

'लक्ष्मी बॉम्ब' के नाम पर हुआ विवाद, अक्षय कुमार ने बदला फिल्म का नाम

Posted by :- Vishu Sejwal

अक्षय कुमार की इस फिल्म को पहले अपने टाइटल के लिए ट्रोल किया गया था फिर इस फिल्म पर लव जिहाद को प्रमोट करने का आरोप लगा. इसके बाद फिल्म के मेकर्स को श्रीराजपूत कर्णी सेना द्वारा एक लीगल नोटिस भेजा गया था. इस नोटिस में डिमांड की गई है कि इस फिल्म के टाइटल को बदला जाए.
 

8:22 PM (5 वर्ष पहले)

मिर्जापुर विवाद: सांसद अनुप्रिया की आपत्त‍ि पर कालीन भैया ने द‍िया जवाब

Posted by :- Vishu Sejwal

पंकज त्रिपाठी ने वेबसीरीज मिर्जापुर में गैंग्स्टर कालीन भैया का रोल निभाया है. उन्होंने कहा- 'हर एपिसोड की शुरुआत से पहले एक डिस्क्लेमर आता है जिसमें लिखा होता है कि मिर्जापुर एक काल्पनिक कहानी है और इसका किसी भी इंसान या जगह से कोई लेना-देना नहीं है.'

7:31 PM (5 वर्ष पहले)

किम शर्मा संग ब्रेकअप पर हर्षवर्धन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ये मेरे DNA में है

Posted by :- Puneet Parashar

बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे और कम शर्मा का पिछले साल ब्रेकअप हो गया था और अब लंबे वक्त बात हर्ष ने इस बारे में अपनी चुप्पी तोड़ी है. हर्ष ने इस ब्रेकअप के लिए अपने DNA को जिम्मेदार ठहराया है. बता दें कि हर्ष और किम ने कभी भी अपने ब्रेकअप के बारे में पुष्टि नहीं की थी, उनके पब्लिसिस्ट ने आगे आकर इस बारे में घोषणा की थी.

7:18 PM (5 वर्ष पहले)

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल को लगी हल्दी

Posted by :- pallavi

काजल अग्रवाल और गौतम किचलू की शादी का सेलिब्रेशन शुरू हो गया है. मेहंदी के बाद एक्ट्रेस की हल्दी सेरेमनी हुई जिसमें काजल ने गजब ढा दिया. काजल अग्रवाल के मुंबई स्थित घर पर इस जोड़ी की हल्दी सेरेमनी की गई, जिसके फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 

Advertisement
6:25 PM (5 वर्ष पहले)

सलमान खान ने एक्ट्रेस जोया मोरानी को तैश के लिए कहा-गुड लक

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपने साथी और बॉलीवुड के एक्टर्स का हौसला बढ़ाने में कमी नहीं करते. वे दोस्तों और करीबियों की फिल्म की बधाई जरूर देते हैं और अब एक बार फिर सलमान ने ऐसा ही किया है. एक्ट्रेस जोया मोरानी जल्द ही फिल्म तैश में नजर आने वाली हैं. इसके लिए सलमान ने उन्हें बधाई की है. 

6:23 PM (5 वर्ष पहले)

अक्षय की 'लक्ष्मी बॉम्ब' से पहले दीपिका-कंगना की फिल्मों पर मचा हंगामा

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड में फिल्मों की रिलीज से पहले कभी उनके कंटेंट तो कभी टाइटल पर बवाल मच चुका है. इन दिनों अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब सुर्खियों में बनी हुई है. लक्ष्मी बॉम्ब के टाइटल पर कई हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई है. उन्होंने फिल्म के टाइटल में बदलाव की मांग की है. वैसे इससे पहले भी कई फिल्मों के टाइटल में बदलाव की मांग की जा चुकी है. जानते हैं उनके बारे में. 

6:23 PM (5 वर्ष पहले)

चर्चा में करीना का अनारकली कुर्ता, काजल का मेहंदी आउटफिट

Posted by :- pallavi

शादियों और त्योहारों का सीजन आ गया है और समय है शॉपिंग का. ऐसे में बॉलीवुड की एक्ट्रेसेज हम सभी को काफी बढ़िया एथनिक आउटफिट्स के गोल्स दे रही हैं. एक्ट्रेस काजल अग्रवाल से लेकर करीना कपूर खान और श्रद्धा कपूर तक सभी बेहद खूबसूरत एथनिक वियर में नजर आ रही है. लेकिन क्या आपको इनकी कीमत पता है? 

6:22 PM (5 वर्ष पहले)

शादी के बाद नेहा ने बदला अपना नाम

Posted by :- pallavi

सिंगर नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत संग अपनी जिंदगी का आगाज कर दिया है. उन्होंने रोहनप्रीत संग सात फेरे लेने के बाद अपनी जिंदगी की दूसरी पारी की शुरुआत कर दी है. अब जब शुरुआत नई हुई है तो अंदाज का बदलना भी लाजिमी है. ऐसे में नेहा कक्कड़ ने शादी के बाद अपना नाम भी बदल लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने नए नाम का एलान कर दिया है.

6:22 PM (5 वर्ष पहले)

जादूगर बनने के सपने देखता था बॉलीवुड का 'फुकरे'

Posted by :- pallavi

एक्टर पुलकित सम्राट को बॉलीवुड के फुकरे के रूप में जाना जाता है. वे एक ऐसे मस्त मौला अभिनेता हैं जो सिर्फ अपनी उपस्थिति से ही किसी के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं. पुलकित ने कम समय में कई फिल्मों में काम कर लिया है. उन्हें टीवी का भी लंबा अनुभव रहा है. ऐसे में उन्हें एक सुंतलित अभिनेता कहा जा सकता है. उन्होंने कॉमेडी से लेकर सांस-बहू के सीरियल तक, सबकुछ कर लिया है.

Advertisement
6:11 PM (5 वर्ष पहले)

कपिल शर्मा ने पूछा अक्षय कुमार से सवाल- क्यों छीन लिया मेरा इकलौता एड?

Posted by :- Puneet Parashar

द कपिल शर्मा शो के इस वीकेंड के एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी नजर आएंगे. अक्षय और कियारा फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का प्रमोशन करने कपिल शर्मा शो के सेट पर पहु्ंचेंगे और इससे जुड़े प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

4:23 PM (5 वर्ष पहले)

फैशन के 12 साल: प्र‍ियंका के कहने पर बदली कहानी, कंगना का किरदार इस मॉडल से था प्रेरित

Posted by :- Puneet Parashar

साल 2008 में रिलीज हुई मल्टीस्टारर फिल्म फैशन को रिलीज हुए आज 12 साल हो चुके हैं. निर्देशक मधुर भंडारकर और बाकी तमाम सितारों ने फिल्म से जुड़ी यादें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इस फिल्म को तमाम अवॉर्ड मिले थे लेकिन इससे जुड़ी ऐसी तमाम बातें हैं जो तमाम दर्शक नहीं जानते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं फिल्म फैशन से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां.

4:20 PM (5 वर्ष पहले)

गोविंदा का डांस वीडियो हुआ वायरल, फैंस बोले- वापस आ गया हीरो नंबर 1

Posted by :- Puneet Parashar

एक विज्ञापन की सीरीज में अब गोविंदा स्टारर एड भी शामिल हो गया है. इस एड में गोविंदा एक जिंगल पर डांस परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं. विज्ञापन में भी दिखाया गया है कि एक टीम एक्टर को हायर करना चाहती है और उसका ऑडीशन ले रही है.

4:19 PM (5 वर्ष पहले)

सुहाना खान ने क्यों इंस्टग्राम पर लिमिट किया कमेंट सेक्शन, तस्वीर में छिपा है जवाब

Posted by :- Puneet Parashar

बॉलीवुड की सबसे चर्चित और लोकप्रिय स्टार किड्स में से एक शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना अक्सर चर्चा में बनी रहती है. सुहाना खान फिल्म जगत में सक्रिय नहीं हैं लेकिन वह अभी से एक सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. सुहाना के इंस्टा पेज पर 12 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और उनके नाम से कई फैन पेज भी बने हुए हैं.

3:58 PM (5 वर्ष पहले)

एजाज-कविता की दोस्ती में आई दरार

Posted by :- Monika Gupta

बिग बॉस 14 के घर में एक बार फिर से सीन पलटने वाला है. शो में पहला तबादला होने वाला है. इसमें रेड जोन वाले कंटेस्टेंट्स को ग्रीन जोन में आने का मौका मिलेगा. इस दौरान एजाज और कविता के बीच जबरदस्त लड़ाई हो जाती है. कविता एजाज को बोलती हैं कि आपने मुझे यूज किया है. इस वक्त मुझे ऐसा फील हो रहा है कि मेरा इस्तेमाल किया गया. इस बात को सुनकर एजाज खान काफी इमोशनल दिखे. वो रोने लगते हैं. निक्की उन्हें समझाती है. एजाज बोलते हैं मैं उसे सही में दोस्त समझता था. मुझे पता नहीं कौन कैसा है, कौन मेरे से प्यार कर रहा. 

Advertisement
2:49 PM (5 वर्ष पहले)

गौहर ने नेपोटिज्म विवाद पर किया जान को सपोर्ट

Posted by :- Hansa Koranga

गौहर ने नेपोटिज्म विवाद पर कमेंट करते हुए कहा- आजकल सेल्फ अटेंशन के लिए नेपोटिज्म का मुद्दा उठाना आसान बात है. जान कुमार सानू तुम्हारे पिता एक लेजेंड हैं और इस बात पर तुम गर्व करो. इस फैक्ट पर तुम्हें और गर्व करने जरूरत है कि बिग बॉस में तुम बतौर जान कुमार सानू आए हो. तुम तुम हो. चिंता मत करो खुश रहो. गौहर ही नहीं जान को नेपोटिज्म विवाद पर फैंस का भी काफी सपोर्ट मिल रहा है.

2:48 PM (5 वर्ष पहले)

नए फोटोशूट में अलग दिखा प्रीति जिंटा का अंदाज 

Posted by :- Monika Gupta

एक्ट्रेस प्रीति जिंटा यूएई में आईपीएल में बिजी हैं. इसी के साथ वे अपना वर्क आउट और सोशल पोस्टिंग भी जारी रखती हैं. इस दौरान हाल में ही उन्होंने एक फोटोशूट करवाया है जिसमें वे बहुत ही अलग ग्लैमरस लग रही हैं. इस फोटोशूट के फोटोज को प्रीति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस फोटोज शूट को लेकर प्रीति जिंटा भी काफी उत्साहित नजर आ रही हैं. उनके फोटो पोस्ट और कैप्शन से यही मालूम पड़ता है. उन्होंने पहला पोस्ट फोटोशूट का एक शॉर्ट वीडियो के साथ किया है. उसमें एक्ट्रेस ने लिखा है- एक फोटो शूट करवाना सिर्फ कैमरे के सामने पोज देने से कहीं ज्यादा है. मेरे लिए ये एक नया इंसान बनाने जैसा है, एक फीलिंग है, एक मोमेंट है. मेरे दोस्त एश चाहते थे कि सैनिटी प्रोजेक्ट के लिए मैं डिफरेंट्स मूड्स में फोटो शूट करवाउं. उस फोटो शूट की आपको एक झलक यहां देखे को मिलेगी. 

2:09 PM (5 वर्ष पहले)

शाहरुख खान ने किया 'लव हॉस्टल' का ऐलान

Posted by :- Monika Gupta

शाहरुख खान की रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और दृशयम फिल्म्स एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं. फिल्म का नाम है लव हॉस्टल. शंकर रमन इसके राइटर और डायरेक्टर हैं. इस फिल्म सान्या मल्होत्रा, विक्रांत मैसी और बॉबी देओल नज़र आएंगे. नॉर्थ इंडिया की पृष्ठभूमि पर बेस्ड 'लव हॉस्टल' एक यंग कपल के अस्थिर सफ़र के बारे में है. ये कपल पूरी दुनिया में अपनी ज़िंदगी के खूबसूरत अंत की तलाश में है. ये तबाही और खुन-खराबे के साथ सत्ता, धन और सिद्धांतों के खेल में ज़िन्दगी जीने की कहानी है. मनोरंजक क्राइम-थ्रिलर, लव हॉस्टल को शंकर रमन द्वारा लिखा गया है, जो इस फ़िल्म का निर्देशन भी करेंगे. शंकर रमन एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सिनेमेटोग्राफर हैं, जिन्होंने पहले प्रशंसित फिल्म 'गुड़गांव' का निर्देशन किया था. 
 

1:07 PM (5 वर्ष पहले)

गोविंदा की बेटी टीना अहूजा की रिलीज होने जा रही नई फिल्म

Posted by :- sudhanshu maheshwari

अब रवीना टंडन ने भी सोशल मीडिया पर टीना की इस नई फिल्म को प्रमोट किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- एक मस्त शॉर्ट फिल्म रिलीज हो रही है. इस फिल्म को मेरी दोस्त पूर्णिमा लामछाने डायरेक्ट कर रही हैं. इस शॉर्ट फिल्म में टीना आहूजा के अपोजिट मुदित नायार को कास्ट किया गया है. दोनों की ये फ्रेश जोड़ी दर्शकों को पसंद आ सकती है. अपनी फिल्म को लेकर टीना भी खासा उत्साहित हैं. उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनकी फिल्म आज की पीढ़ी के साथ रिलेट कर पाएगी. एक न्यूज पोर्टल को उन्होंने कहा है- प्यार की चाहत में लोग आजकल नई-नई ऐप्स का इस्तेमाल कर एक दूसरे से रूबरू होने की कोशिश करते हैं. कई ऐप्स के बारे में तो उन्हें कुछ पता भी नहीं होता. ऐसे में फिल्म का ये मुद्दा सभी को समझ आ पाएगा.
 

1:07 PM (5 वर्ष पहले)

गंदगी फैलाने के आरोप पर करण जौहर की टीम का रिएक्शन

Posted by :- sudhanshu maheshwari

अब करण ने तो नहीं, लेकिन उनकी टीम की तरफ से जरूर इस विवाद पर सफाई पेश की गई है. गोवा में करण के लिए काम कर रहे है निर्माता दिलीप बोरकर के मुताबिक इस घटना के बारे में कंगना रनौत को कोई जानकारी नहीं है. वे कहते हैं- किसी को भी जमीनी हकीकत नहीं पता है. कंगना  को तो इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. वे गोवा का नाम खराब कर रही हैं, हमे बदनाम करने की कोशिश हो रही है. अब ऐसा क्यों हो रहा है ये बताना तो मुश्किल है. हो सकता है कि धर्मा प्रोडक्शन और करण जौहर का नाम फिल्म के साथ जुड़ा है, इसलिए ऐसा किया जा रहा है.

Advertisement
1:07 PM (5 वर्ष पहले)

जब कमल हासन की वजह से फूट-फूट कर रोए थे नवाजुद्दीन!

Posted by :- sudhanshu maheshwari

अब नावाज ने कमल हासन संग एक ऐसी ही घटना को याद किया है. एक्टर के मुताबिक उन्होंने साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म हे राम में काम किया था. वे एक्टिंग तो नहीं कर पाए थे लेकिन कमल हासन के वे हिंदी कोच बने थे. ऐसे में उन्हें उनके साथ काफी समय बिताने का मौका मिल गया था. एक्टर नवाज बताते हैं कि उस फिल्म में कमल ने उन्हें भी एक छोटा रोल देने का वादा किया था. उन्हें फिल्म में एक पीड़ित का रोल दिया गया था जिसको बचाने की जिम्मेदारी कमल हासन की थी. अब नवाज तो उस रोल को पाकर काफी खुश थे,लेकिन उन्हें झटका तब लगा जब उन्हें बिना बताए उनका रोल फिल्म से हटा दिया गया. नवाजुद्दीन बताते हैं कि वे उस घटना के बाद काफी रोए थे. उनका दिल टूट गया था.

12:50 PM (5 वर्ष पहले)

जान के एंटी मराठी कमेंट पर आया उनकी मां का रिएक्शन

Posted by :- Hansa Koranga

जान की मां रीता भट्टाचार्य ने कहा- शो में राहुल और निक्की मराठी में कुछ बात कर रहे थे. जो कि जान को समझ नहीं आ रहा था. इसलिए उसने निक्की को कहा- आप मराठी में बात मत करो. क्योंकि जान को लगा था कि राहुल-निक्की उसके खिलाफ बात कर रहे हैं. मैं चाहती हूं लोग उस स्थिति को समझे फिर परिणाम पर पहुंचे. कैसे हम महाराष्ट्र और मराठी भाषा का अपमान कर सकते हैं? हम 35 साल से महाराष्ट्र में रह रहे हैं. इस राज्य ने जान के पिता कुमार सानू ढेर सारा प्यार और इज्जत दी है. मैं और मेरी फैमिली इस विवाद से काफी तनाव में है.

12:50 PM (5 वर्ष पहले)

निया का बैग चोरी, पुलिस से की शिकायत

Posted by :- Hansa Koranga

नागिन 4 की एक्ट्रेस निया शर्मा का बुधवार को उनकी कार से हैंडबैग चोरी हो गया.निया शर्मा ने घटना के बाद मुंबई पुलिस से ट्विटर पर मदद मांगी. जिसका एक्ट्रेस को तुरंत जवाब भी मिला. निया ने ट्विटर पर अपने हैंडबैग की फोटो शेयर कर लिखा- मुंबई पुलिस किसी ने मेरा हैंडबैग मेरी कार से उठा लिया है. लोअर परेल के सेनापति बापत मार्ग सिग्नल पर ये घटना घटी. कोई भी मदद मेरे लिए बहुत मायने रखती है प्लीज. जैसे ही निया ने अपनी शिकायत की मुंबई पुलिस की तरफ से तुरंत जवाब आया. जिसमें लिखा था- हमने आपको फॉलो कर लिया है. आपसे रिक्वेस्ट है कि अपना नंबर हमें इंबॉक्स करें. डिटेल्स के लिए हम आपको जल्द ही फोन करेंगे.

12:35 PM (5 वर्ष पहले)

जान को एलिमिनेशन का डर

Posted by :- Monika Gupta

बिग बॉस 14 में जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है. हर छोटी-छोटी बात को मुद्दा बनाया जा रहा है. टास्क से लेकर घर के काम तक हर चीज में लड़ाई-झगड़ा हो रहा है. लेकिन जैसे-जैसे वीकेंड का वार नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे फैंस और कंटेस्टेंट्स की सांसें बढ़ती जा रही हैं. इस बार जान कुमार सानू, निक्की तंबोली, पवित्रा पुनिया, राहुल वैद्य पर एलिमिनेशन की तलवार लटकी है. इस बार का एलिमिनेशन काफी इमोशनल कर देने वाला होगा. क्योंकि हर सदस्य का अपना एक स्टैंड है, जो कि साफ दिखाई देता है. लेकिन इन चारों सदस्यों में से सबसे ज्यादा जान कुमार सानू डरे हुए हैं. उन्हें एलिमिनेशन का डर लग रहा है. जान को लगता है कि वो इस बार एलिमिनेट हो जाएंगे.

11:52 AM (5 वर्ष पहले)

नेहा बोलीं- सब्यसाची ने गिफ्ट किया वेडिंग आउटफिट

Posted by :- Monika Gupta

सिंगर नेहा कक्कड़ की शादी 2020 की सबसे चर्चित शादी रही. इस शादी में नेहा के परिवारवालों और करीबी दोस्तों ने शिरकत की. शादी के वीडियोज और फोटोज चर्चा में रहे. नेहा कक्कड़ ने शादी में सब्यसाची और Falguni Shane Peacock India के ब्राइडल आउटफिट्स कैरी किए. नेहा दुल्हन बनकर बेहद सुंदर लग रही थीं. लेकिन अपने आउटफिट्स के लिए सिंगर को ट्रोल्स का सामना करना पड़ा. दरअसल, नेहा कक्कड़ का लुक अनुष्का शर्मा और प्र‍ियंका चोपड़ा के ब्राइडल लुक के मिलता जुलता था. सोशल मीडिया पर नेहा के ब्राइडल आउटफिट को 'रीमेक' कहकर ट्रोल क‍िया जा रहा है. ट्रोलिंग के बाद नेहा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की और बताया कि उन्होंने अपनी गुरुद्वारा वेडिंग में जो आउटफिट पहना था वो मशहूर डिजाइनर सब्यसाची ने गिफ्ट किया था.

Advertisement
11:25 AM (5 वर्ष पहले)

मलाइका संग डॉक्टर हाथी-तारक मेहता का डांस

Posted by :- Monika Gupta

इंडियाज बेस्ट डांसर का अपकमिंग एपिसोड धमाकेदार होने वाला है. शो में तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम पहुंचने वाली है. रियलिटी शो के मंच पर डांस, हंसी का तड़का लगने वाला है. शो से जुड़े कई प्रोमो सामने आ चुके हैं. शो के प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक प्रोमो में टपु सेना और इंडियाज बेस्ट डांसर के कंटेस्टेंट के बीच फेस ऑफ देखने को मिलेगा. टपु सेना इंडियाज बेस्ट डांसर्स के कंटेस्टेंट्स को कड़ी टक्कर देती है.  प्रोमो काफी एंटरटेनिंग है. एक प्रोमो में तारक मेहता और मलाइका अरोड़ा 'छोड़छाड़ के सलीम की गली' गाने पर थिरकते नजर आए. इसके बाद मलाइका और डॉक्टर हाथी ने भी साथ में डांस किया. मलाइका संग डॉक्टर हाथी तारक मेहता का डांस वीडियो वायरल है. 

11:07 AM (5 वर्ष पहले)

राहुल ने किया रश्मि देसाई का जिक्र

Posted by :- Hansa Koranga

राहुल ने जैस्मिन के पानी फेंकने का जिक्र करते हुए बिग बॉस की कभी ना भुलाए जाने वाली उस घटना को याद किया, जिसकी सीजन 13 में काफी चर्चा रही थी. वो किस्सा था रश्मि देसाई का. सभी जानते हैं कि सीजन 13 में रश्मि देसाई ने गुस्से में सिद्धार्थ शुक्ला पर गर्म चाय फेंकी थी. इसके बाद सिद्धार्थ भी गुस्से में आए थे. राहुल ने निक्की से बातचीत में कहा कि जैस्मिन भसीन सीजन 13 अच्छे से देखकर आई होगी ना. पिछली बार चाय देखी होगी, जो रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ पर फेंकी थी. फिर निक्की कहती हैं तो जैस्मिन ने रश्मि को कॉपी किया है. इस पर राहुल कहते हैं- हां कॉपी किया है. एक्ट्रेस हैं ना, एक्सप्रेशंस देने आसान हो जाते हैं. 

11:06 AM (5 वर्ष पहले)

काजल अग्रवाल के हाथों में रची मेहंदी

Posted by :- Hansa Koranga

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल 30 अक्टूबर को अपने मंगेतर गौतम किचलु संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. गुरुवार को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी मेहंदी सेरेमनी की फोटो शेयर की है. तस्वीर में काजल अपने हाथों की मेहंदी फ्लॉन्ट कर रही हैं. फोटो में काजल के हाथों में लगी मेहंदी का गाढ़ा रंग साफ नजर आता है. काजल भी बेहद खुश और एक्साइटेड नजर आ रही हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

🧿 #kajgautkitched 🧿

A post shared by Kajal Aggarwal (@kajalaggarwalofficial) on

9:47 AM (5 वर्ष पहले)

हंगामे के बाद ट्रोल हो रहीं जैस्मिन भसीन

Posted by :- Monika Gupta

बिग बॉस 14 के वर्ल्ड टूर टास्क में राहुल वैद्य और जैस्मिन भसीन के बीच खूब बहसबाजी हुई. जैस्मिन भसीन को बहुत गुस्सा आया. फूट-फूटकर रोईं. उन्होंने गुस्से में राहुल को गाली दी और उनके ऊपर पानी फेंका. जैस्मिन ने ये भी कहा कि मैं ऐसे लोगों पर थूकती हूं. दरअसल, टास्क में रेड जोन वाले कंटेस्टेंट्स को ग्रीन जोन वाले कंटेस्टेंट के बैग लेने थे. इसी दौरान राहुल ने जैस्मिन से कहा कि 'उन्हें इंजरी हो जाएगी इसल‍िए वह बैग छोड़ दें'. अब जैस्मिन भी इसकी वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. यूजर्स का कहना है कि जैस्मिन ओवर रिएक्ट कर रही हैं. उनसे हार बर्दाश्त नहीं हुई.

8:20 AM (5 वर्ष पहले)

BB कंटेस्टेंट जान कुमार सानू ने मांगी माफी

Posted by :- Hansa Koranga

जान कुमार सानू ने मराठी भाषा को लेकर अपने दिए बयान पर नेशनल टेलीव‍िजन पर माफी मांगी है. बीते एपिसोड में जान को कन्फेशन रूम में बुलाया गया जहां बिग बॉस ने उन्हें किसी भी भाषा के प्रति ऐसी ट‍िप्पणी करने को लेकर सचेत किया. बता दें शो बिग बॉस के मंगलवार के एपिसोड में जान ने मराठी भाषा के लिए कहा था कि उन्हें इस भाषा से चिढ़ है. दरअसल शो के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य और निक्की तंबोली अक्सर एक दूसरे से मराठी भाषा में बात करते रहते हैं जिसका जान सानू ने विरोध किया था. उन्होंने कहा कि अगर दम है तो हिंदी में बात करें. इसी बात को लेकर MNS ने नाराजगी जताई थी.

Advertisement
8:19 AM (5 वर्ष पहले)

राहुल को मिला घरवालों का सपोर्ट

Posted by :- Hansa Koranga

बिग बॉस में राहुल वैद्य और जैस्मिन भसीन के बीच काफी सारा ड्रामा हुआ. जैस्मिन ने राहुल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे पुरुष हैं इसल‍िए एक लड़की को अपनी फ‍िजिकल स्ट्रेंथ दिखाकर डराने की कोश‍िश कर रहे हैं. लेकिन अब राहुल के सपोर्ट में घरवाले आए हैं. नैना, कविता, शार्दुल समेत कई घरवालों ने जैस्मिन को समझाया कि राहुल ने उन्हें धमकी नहीं दी थी.

8:15 AM (5 वर्ष पहले)

नेहा कक्कड़ ने शेयर की गुरुद्वारा वेडिंग की फोटोज 

Posted by :- Monika Gupta

सिंगर नेहा कक्कड़ की शादी किसी फेयरी टेल से कम नहीं थी. उनकी शादी की चर्चा हर जगह है. नेहा की हल्दी-मेहंदी से लेकर शादी के बाद की रस्में हर चीज की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. नेहा धीरे-धीरे अपनी शादी से जुड़ी खूबसूरत यादें फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. नेहा ने अपनी गुरुद्वारा वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. फोटोज वायरल हो रही हैं.

Advertisement
Advertisement