scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment News Live: सेलेब्स का करवाचौथ सेलिब्रेशन, ये BB कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट

aajtak.in | नई दिल्ली | 04 नवंबर 2020, 9:30 PM IST

जानें फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज क्या है खास. बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेसेज के बीच करवाचौथ की धूम है. कई एक्ट्रेसेज ने अपने करवाचौथ का प्लान मीडिया के साथ शेयर भी किया है. वहीं बिग बॉस 14 में चार सदस्य नॉमिनेट हुए हैं. शार्दुल पंडित, नैना सिंह, रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य रेड जोन में हैं. कैप्टन एजाज ने जैस्मिन भसीन को नॉमिनेशन से बचाया था.

सलमान खान सलमान खान

हाइलाइट्स

  • बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेसेज मना रहीं करवाचौथ
  • बिग बॉस में इस हफ्ते नॉमिनेट हुए ये 4 सदस्य
  • बिग बॉस में आज होगी एक्टर अली गोनी की एंट्री
  • जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ की शिकायत
9:30 PM (5 वर्ष पहले)

पवित्रा को हराकर जैस्मिन भसीन बनीं घर की नई कैप्टन!

Posted by :- priya shandilya

बिग बॉस के घर में हर हफ्ते कंटेस्टेंट्स को कैप्टन बनने का मौका मिलता है. प‍िछले हफ्ते कव‍िता कौश‍िक के बाद एजाज खान कैप्टन बने थे. अब इस हफ्ते एजाज के बाद घर में दूसरे कैप्टन को चुनने की बारी आ गई है. और खबर है कि इस बार घर में पव‍ित्रा पुनिया को टक्कर देते हुए जैस्मिन भसीन ने कैप्टेंसी का तमगा अपने नाम कर लिया है. 

8:04 PM (5 वर्ष पहले)

आदित्य नारायण की शादी की तैयारियां शुरू

Posted by :- priya shandilya

उद‍ित नारायण के बेटे और इंड‍ियन आइडल के होस्ट आद‍ित्य नारायण के घर वेड‍िंग फंक्शंस शुरू हो गए हैं. एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल संग शादी की अनाउंसमेंट के बाद अब उनकी रोका सेरेमनी की तस्वीर सामने आई है. तस्वीर में दोनों के पर‍िवार को देखा जा सकता है. 

8:03 PM (5 वर्ष पहले)

काजल अग्रवाल का पहला करवा चौथ

Posted by :- priya shandilya

न्यूलीवेड कपल काजल अग्रवाल और गौतम किचलू शादी के तुरंत बाद अपना पहला करवा चौथ मना रहे हैं. करवा चौथ के लिए उनकी तैयारी सोशल मीड‍िया पर शेयर उनकी फोटोज में साफ झलक रही है. तस्वीर में काजल के पति गौतम किचलू हाथ में मेहंदी रचवाते देखे जा सकते हैं. 

6:08 PM (5 वर्ष पहले)

हैदराबाद में शूट कर रहे सोनू सूद, मदद मांगने मीलों दूर से पहुंचे लोग

Posted by :- priya shandilya

लॉकडाउन में जरुरतमंदों की मदद कर लोगों के दिलों में मसीहा का दर्जा हास‍िल करने वाले एक्टर सोनू सूद अभी भी अपना सेवाकार्य जारी रखे हैं. इन दिनों हैदराबाद में अपनी फिल्म की शूट‍िंग कर रहे सोनू यहां भी लोगों की मदद करने से पीछे नहीं हट रहे. लोग उनके पास अपनी समस्याओं का हल ढूंढने मीलों दूर से आ रहे हैं. उनके इस काम को देख साउथ मूवी डायरेक्टर रमेश बाला ने सोनू का एक वीड‍ियो शेयर किया. रमेश बाला द्वारा शेयर इस वीड‍ियो पर सोनू ने भी आभार जताया है. 

Advertisement
6:04 PM (5 वर्ष पहले)

करवा चौथ की पूजा करने पहुंचीं शिल्पा शेट्टी

Posted by :- Monika Gupta

बॉलीवुड में करवा चौथ का त्योहार जोर-शोर से मनाया जाता है. एक्ट्रेसेज करवा चौथ के दिन व्रत रखती हैं. पूजा करती हैं. एक्टर अनिल कपूर के घर पर उनकी पत्नी सुनीता करवा चौथ की पूजा और सेलिब्रेशन का पूरा इंतजाम करती हैं. इस इवेंट पर कई बड़ी एक्ट्रेस शामिल होती हैं. करवा चौथ पर हर साल फैंस को शिल्पा शेट्टी के फोटोज का इंतजार रहता है. करवा चौथ के दिन शिल्पा का लुक वायरल रहता है. इस बार शिल्पा शेट्टी ने करवा चौथ के लिए लाल रंग की साड़ी, सिंदूर लगाए शिल्पा का ट्रेडिशनल लुक बहुत सुंदर लग रहा है. 
 

5:47 PM (5 वर्ष पहले)

क्या है तहखाने से जुड़ा राज?

Posted by :- Monika Gupta

एकता कपूर के शो नागिन 5 में नया ट्विस्ट आने वाला है. मेकर्स शो को एंटरटेनिंग बनाने के लिए नए-नए ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं. सीरियल में अब बानी एक्शन अवतार में आने वाली है. साथ ही बानी के सामने एक नई चुनौती आने वाली है. बानी शो में अपना बदला लेती दिखेंगी. शो से जुड़ा एक प्रोमो वायरल हो रहा है. इस प्रोमो में बानी वीर के भाई को मारती दिख रही है. वो वीर के कजिन भाई को पानी में डूबोती दिख रही हैं और बोलती हैं- मैं तेरे पूरे खानदान में एक-एक से बदला लूंगी. इसके अलावा शो में एक नई एंट्री और होने जा रही है. सीरियल में एक तहखाने से जुड़ी एक नई मिस्ट्री देखने को मिलेगी. बानी नागिन बनकर उस राज की तहकीकात करेगी और तहखाने से जुड़े एक राज का पर्दाफाश करेगी.

5:47 PM (5 वर्ष पहले)

करवा चौथ पर ये हैं दिव्यांका के प्लान्स

Posted by :- Monika Gupta

दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट फेमस कपल्स हैं. दोनों की केमिस्ट्री काफी चर्चा रहती हैं. दोनों हर फेस्टिवल को एंजॉय करते हैं. करवा चौथ के लिए भी दिव्यांका के पास काफी स्पेशल प्लान्स हैं. दिव्यांका त्रिपाठी करवा चौथ के दिन को रोमांटिक मानती हैं. पिंकविला से बातचीत में दिव्यांका ने कहा- मुझे ये दिन रोमांटिक लगता है. अपने पति के अच्छे के लिए प्रार्थना करना और पानी का पहला घूंटअपने पति के हाथ से पीना. करवाचौथ की प्लानिंग पर दिव्यांका ने कहा- आज विवेक मुझे शॉपिंग के लिए बाहर ले जाएंगे. बाद में हम खाना ऑर्डर करेंगे. ये करवा चौथ का मॉडर्न वर्जन है.
 

5:06 PM (5 वर्ष पहले)

अली फजल को नहीं मिला था 'गुड्डू' का रोल, सीरीज करने से किया था इंकार

Posted by :- priya shandilya

हाल ही में रिलीज वेब सीरीज मिर्जापुर 2 के बाद हर एक्टर अपने किरदार के नाम से मशहूर हो गया है. हालांकि सीरीज के मुख्य पात्र कालीन भैया, मुन्ना त्रिपाठी, गुड्डू और गोलू पहले सीरीज में भी धमाल मचा चुके हैं लेक‍िन अब इस दूसरे सीजन के बाद इनका क्रेज मिर्जापुर लवर्स के दिमाग पर सिर चढ़कर बोल रहा है. इनमें गुड्डू भैया यानी एक्टर अली फजल ने बेहतरीन काम किया है. लेक‍िन क्या आप जानते हैं, अली को सीरीज में 'गुड्डू' से पहले कोई और किरदार ऑफर किया गया था, जिसके बाद अली ने शो करने से मना कर दिया था. 

5:06 PM (5 वर्ष पहले)

जब जेठालाल के 'ऐ पागल औरत' बोलने पर हुआ था विवाद

Posted by :- priya shandilya

तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 12 सालों से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है. इस सीरियल के हर किरदार ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. हर किरदार अपनी एक्टिंग और अलग अंदाज के लिए जाना जाता है. सीरियल से जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोश की बातें यूं तो सब याद रखते हैं, लेकिन उनकी एक लाइन ज्यादातर दिखाई देती है और मीम्स का बड़ा हिस्सा बन गई है वो है 'ऐ पागल औरत'. लेकिन अब दिलीप जोशी ने बताया है कि ‘ऐ पागल औरत’ लाइन बोलने की वजह से उन्हें विवाद का सामना करना पड़ा था. 

Advertisement
4:43 PM (5 वर्ष पहले)

मिलिंद सोमन का न्यूड फोटोशूट देखकर फैंस ने ली चुटकी

Posted by :- pallavi

भारत के आयरन मैन मिलिंद सोमन आज अपना 55वां बर्थडे मना रहे हैं. मिलिंद ने आज के दिन एक ऐसा फोटो पोस्ट किया है कि लोग उनके मजे ले रहे हैं. फिटनेस फ्रीक मिलिंद ने अपनी एक न्यूड फोटो शेयर की है. इस फोटो में वह गोवा बीच पर बिना कपड़ों के रनिंग कर रहे हैं. मिलिंद के ये फोटो पोस्ट करने के बाद इस तस्वीर पर यूजर्स के मजेदार रिऐक्शंस आ रहे हैं.

4:02 PM (5 वर्ष पहले)

गौहर खान-जैद की शादी से खुश इस्माइल दरबार

Posted by :- pallavi

अपने बेटे जैद और गौहर की शादी की बात पर इस्माइल दरबार ने कहा, “अब बाप बना हूं तो बहुएं तो घर लाऊंगा ही. अब वो बात अलग है कि वो दौर गया जब मां-बाप बहुएं ढूंढते थे. लेकिन अब बच्चे बोल देते है बस कि डैडी ये मेरी पसंद है और हमें उनकी हां में हां मिलानी पड़ती है कि बच्चों हम आपके साथ हैं.” अपनी होने वाली बहू गौहर के बारे में इस्माइल ने कहा, “मुझे मेरी बहुरानी और बेटे किसी से भी कोई प्रॉब्लम नहीं है. मेरे बच्चे मेरे सामने ज्यादा ओपन नहीं है, और रहीं दोनों की शादी की बात तो जब जैद मुझे आकर बोलेगा की डैडी मैं शादी करना चाहता हूं तब हम उनकी शादी करा देंगे बस.”

4:01 PM (5 वर्ष पहले)

गांव के नाटक में हिट था कालीन भइया का आइटम डांस

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड और फैंस के दिलों में अपने शानदार टैलेंट के दमपर अलग जगह बनाने वाले एक्टर पंकज त्रिपाठी ने अपने एक्टिंग टैलेंट का लोहा कई प्रोजेक्ट्स के जरिए मनवाया है. हर फिल्म में पंकज कुछ ऐसा कर जाते हैं, जो लोगों को हैरान कर देता है. अब पंकज ने बताया है कि उनके अन्दर ये टैलेंट काफी पहले से ही था, जिसने उनके गांव के बड़े-बूढ़ों तक को इंप्रेस कर दिया था. 

हाल ही में इसके बारे में खुलासा करते हुए खुद पंकज त्रिपाठी ने बताया है कि वो कैसे अपने गांव में होने वाले नाटक में महिला का रोल निभाते थे. वहीं इस नाटक में पंकज ने ऐसा शानदार काम कर डाला था कि लोगों ने उनसे इंप्रेस होकर उन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के लिए खतरा बता दिया था.

3:45 PM (5 वर्ष पहले)

काम्या के हाथों में पति ने रचाई मेहंदी

Posted by :- Monika Gupta

एक्ट्रेस काम्या काम्या अपने पहले करवा चौथ को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने पति शलभ दांग के लिए व्रत रखा है. एक्ट्रेस ने मेंहदी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. काम्या को करवाचौथ की मेहंदी उनके पति शलभ ने खुद अपने हाथों से लगाई है. फोटो में शलभ काम्या के हाथ में मेहंदी लगाते नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- करवा चौथ की मेहंदी, पतिदेव के हाथों से.

3:09 PM (5 वर्ष पहले)

करणवीर ऐसे सेलिब्रेट करेंगे 15वीं मैरिज एनिवर्सरी

Posted by :- Monika Gupta

पिंकविला से बातचीत में करण ने कहा- 'टीजे और मैं  कुछ दिनों पहले ही इस बारे में बात कर रहे थे. हमारी शादी को 14 साल हो गए हैं. समय बहुत जल्द निकल जाता है. शादी के 10 साल बाद हमें दो बेटियां हुईं. अब हमारी बेटिया 4 साल की हो गई हैं. और अब हम एक और बच्चे के पेरेंट बनने जा रहे हैं. हमारी एनिवर्सरी पर इससे बेहतर गिफ्ट और क्या होगा? एक लिटिल एंजेल हमारी जिंदगी में आने वाला है. ये हमारी 14 मैरिज एनिवर्सरी का गिफ्ट है.मुझे आज भी याद है हमारी शादी के 10 साल का गिफ्ट हमारी बेटियां थीं. 10वीं एनिवर्सरी से पहले बेटियां हो गई थी, और अब 15 पूरे होने से पहले ये लिटिल एंजेल. अगले साल हमारी शादी को 15 साल पूरे होने जा रहे हैं. हम इसे बहुत स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट करेंगे. हम हमारी 10वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने वाले थे लेकिन उस वक्त बेला और विएना हो गईं, लेकिन अब परफेक्ट टाइम है. 15वीं एनिवर्सरी पर हम एक बीच वेडिंग करेंगे, जिसमें हम हमारे फ्रेंड्स को इंवाइट करेंगे. तो अगले साल के लिए सभी लोग गोवा के लिए तैयार हो जाएं. मैं बहुत एक्साइटेड हूं.'
  
 

Advertisement
2:55 PM (5 वर्ष पहले)

रूपल पटेल ने किया फैंस का शुक्रिया

Posted by :- Hansa Koranga

साथिया 2 से कोकिलाबेन यानी रूपल पटेल का किरदार समाप्त होने जा रहा है. खुद रूपल पटेल ने इस बात को कन्फर्म किया है. आज तक से खास बातचीत में रूपल पटेल ने ये भी बताया कि 7 नवंबर को वे शो के लिए आखिरी बार शूट करेंगी. साथिया 2 में अपने इस छोटे से सफर के बारे में एक्ट्रेस ने कहा- सीजन 2 में कोकी का किरदार समाप्त हो रहा है और मुझे इस बात की खुशी है कि साथिया की तरह साथिया 2 में भी लोगों ने कोकी को बहुत प्यार दिया. अब मेरा सफर खत्म होने जा रहा है. लेकिन मैं मेरे फैन्स की बहुत शुक्रगुजार हूं.

2:47 PM (5 वर्ष पहले)

पूनम पांडे के खिलाफ शिकायत दर्ज

Posted by :- Monika Gupta

गोवा फॉरवर्ड पार्टी की वुमेन विंग ने पूनम पांडे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पूनम पर गोवा के  Chapoli Dam में अश्लील वीडियो शूट करने का आरोप है. एएनआई के मुताबिक, एक्ट्रेस पूनम पांडे की अश्लील वीडियो की शूटिंग के लिए कैनाकोना पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. साथ ही, गोवा फॉरवर्ड पार्टी की  वुमेन विंग ने पूनम पांडे के खिलाफ Chapoli Dam में अश्लील वीडियो शूट करने के कारण शिकायत दर्ज कराई है.
 

2:18 PM (5 वर्ष पहले)

एजाज खान ने बताया- कैसे हैं आर्थिक हालात

Posted by :- Hansa Koranga

बिग बॉस के बीते एपिसोड में एजाज खान ने अपनी फाइनेंसियल कंडिशन के बारे में बात की है. एजाज ने खुलासा किया कि उनके अकाउंट में सिर्फ 4 हजार रुपये हैं. उन्होंने अपने एक दोस्त से 1.5 लाख उधार लिए हैं. ये सभी बातें एजाज ने शार्दुल को समझाते हुए की. एजाज ने कहा- मुझे भी जरूरत है भाई. 4 हजार मेरे अकाउंट में थे. मैंने अपने दोस्त से डेढ़ लाख लिए हैं एडवांस देने के लिए. एजाज ने जो अपने आर्थिक हालात के बारे में बताया उसे जानकर एक्टर के फैंस शॉक्ड हैं.

2:08 PM (5 वर्ष पहले)

पत्नी के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं ये सितारे

Posted by :- pallavi

करवा चौथ का त्योहार हमारे देश की सुहागनों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है. देशभर की महिलाएं आज करवा चौथ के दिन अपने पति की लम्बी उम्र के लिए व्रत रखे हुए हैं. बॉलीवुड भी इस त्योहार को धूमधाम से मनाता है. फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेसेज जैसे अनुष्का शर्मा, शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन, करीना कपूर खान, बिपाशा बसु सहित कई अन्य करवा चौथ के दिन पीटीआई पति के लिए व्रत करती हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि बहुत से सेलेब्स ऐसे भी हैं जो अपनी पत्नी के लिए व्रत करते हैं. हम आपको बता रहे हैं उनके बारे में.
 

1:44 PM (5 वर्ष पहले)

पवित्रा-एजाज में हुई लड़ाई

Posted by :- Hansa Koranga

अपकमिंग एपिसोड में नॉमिनेशन को लेकर एजाज और पवित्रा में लड़ाई देखने को मिलेगी. शो का जो प्रोमो सामने आया है उसमें एजाज-पवित्रा के बीच तल्खियां देखने को मिल रही हैं. वे दोनों एक-दूसरे पर जोर जोर से चिल्लाते नजर आते हैं. एजाज-पवित्रा के बीच धक्का मुक्की भी होती  है. पवित्रा गुस्से में आग बबूला होती दिखी हैं. वे बार बार एजाज को मारने के लिए दौड़ रही हैं. घरवाले दोनों की इस लड़ाई में बीच बचाव कर रहे हैं. पवित्रा एजाज को गिरगिट और एहसान फरामोश बता रही हैं. 


 

Advertisement
1:21 PM (5 वर्ष पहले)

करवा चौथ सेलिब्रेशन में हिट हैं ये बॉलीवुड गाने

Posted by :- Hansa Koranga

करवाचौथ के व्रत के साथ फेस्टिव सीजन की शुरूआत हो चुकी है. कोई भी जश्न का माहौल हो, वो बिना बॉलीवुड गानों के अधूरा सा माना जाता है. उसी तरह करवाचौथ सेलिब्रेशन की रौनक भी हिंदी गानों के बिना फीकी है. जानते हैं करवाचौथ सेलिब्रेशन को दिखाते उन बॉलीवुड गानों के बारे में जो आज भी लोगों के बीच पॉपुलर हैं. पढ़ें ये रिपोर्ट...

करवा चौथ सेलिब्रेशन में चार चांद लगाते हैं ये बॉलीवुड गाने, देखें टॉप 5 लिस्ट

12:54 PM (5 वर्ष पहले)

NCB ऑफिस पहुंचींं दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा

Posted by :- pallavi

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश एनसीबी के ऑफिस पहुंच गई हैं. करिश्मा को एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत मामले से शुरू हुए बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन से जुड़े सवाल करने के लिए बुलाया है. करिश्मा काफी समय से गायब थीं और अब आखिरकार एनसीबी के दफ्तर पहुंची हैं. 

12:05 PM (5 वर्ष पहले)

करवा चौथ पर वायरल सपना चौधरी का ये गाना

Posted by :- Hansa Koranga

करवा चौथ के मौके पर इंटरनेट सेंसेशन सपना चौधरी का पुराना गाना वायरल हो रहा है. ये गाना 2018 में रिलीज हुआ था. लेकिन अब करवा चौथ के समय सोशल मीडिया पर सपना का ये गाना छाया हुआ है. सपना चौधरी के इस सॉन्ग का नाम- मेरा चांद/घूंघट को ओट है. ये एक हरियाणवी गाना है, जो कि सपना चौधरी और नवीन नारु पर फिल्माया गया है. इस गाने को राज मवर ने गाया है. मेरा चांद म्यूजिक वीडियो को रिलीज के वक्त भी काफी तारीफ मिली थी. देखें वीडियो...
 

11:59 AM (5 वर्ष पहले)

55 साल के हुए मिलिंद सोमन

Posted by :- pallavi

भारत के आयरन मैन मिलिंद सोमन आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. 90s में जवां दिलों की धड़कन रहे मिलिंद सोमन आज भी कई फैन्स के सपनों के राजकुमार बने हुए हैं. 55 का होने के बाद भी मिलिंद एकदम फिट हैं और लोगों को फिटनेस गोल्स देते रहते हैं. अब मिलिंद ने अपने बर्थडे को एक बोल्ड ट्विस्ट दे दिया है. मिलिंद सोमन इन दिनों गोवा में पत्नी अंकिता कोंवर संग समय बिता रहे हैं. ऐसे में बीच पर रनिंग करते हुए उन्होंने अपना एक फोटो शेयर किया है. फोटो में ट्विस्ट ये है कि मिलिंद उसमें न्यूड हैं. जी हां, मिलिंद अपने जन्मदिन पर भगवान के दिए बर्थडे सूट में बीच पर रनिंग एन्जॉय कर रहे हैं. 
 

11:30 AM (5 वर्ष पहले)

एजाज-पवित्रा नहीं करेंगे शादी- विंदू दारा सिंह

Posted by :- Hansa Koranga

एक्स बिग बॉस विनर विंदू दारा सिंह का एजाज-पवित्रा के रिश्ते पर कुछ और ही कहना है. विंदू दोनों की बढ़ती नजदीकी और लव एंगल से सहमत नहीं हैं.  विंदू ने तो ये तक कह दिया कि अगर एजाज-पवित्रा की शादी होती है तो सिर्फ 2 दिन ही चलेगी. बकौल विंदू दारा सिंह- पवित्रा और एजाज दोनों की पर्सनैलिटी बिल्कुल अलग है. उनकी शादी अगर होती है तो दो दिन से ज्यादा नहीं चलेगी. मुझे नहीं लगता कि वे दोनों शादी करेंगे. 
 

Advertisement
10:32 AM (5 वर्ष पहले)

दिसंबर में शादी करेंगे आदित्य नारायण

Posted by :- pallavi

सिंगर और टीवी होस्ट आदित्य नारायण ने कुछ समय पहले ही अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल संग रिलेशनशिप स्टेटस कन्फर्म किया था. उन्होंने यह भी बताया था कि वह गर्लफ्रेंड से जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अब आदित्य ने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को खुशखबरी दी है. उन्होंने बताया है कि वह कब श्वेता अग्रवाल से शादी करेंगे. साथ ही उन्होंने शादी की तैयारी के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक भी ले लिया है. 
 

10:27 AM (5 वर्ष पहले)

बिग बॉस में अली को देख इमोशनल हुईं जैस्मिन

Posted by :- Hansa Koranga

अली गोनी की बिग बॉस हाउस में एंट्री होने वाली है. शो का नया प्रोमो सामने आया है. इसमें अली गोनी की बिग बॉस हाउस में एंट्री दिखाई गई है. शो में अली गोनी को देख जैस्मिन की खुशी का ठिकाना नहीं है. जैस्मिन अली को देख जितनी खुश हैं उतनी ही इमोशनल भी दिखीं. जैस्मिन प्रोमो में रोते हुए भी नजर आईं. अली के आने से खुश जैस्मिन ने कहा- अब तो सब माइंडब्लोइंग होगा.

10:12 AM (5 वर्ष पहले)

सुशांत केस: रिया के वकील ने फिर दोहराया आरोप

Posted by :- sudhanshu maheshwari

इस मामले में मुंबई पुलिस ने तो पहले ही FIR दर्ज कर ली है और कोर्ट में ये दलील भी दे दी है कि वे ये कार्रवाई करने के लिए बाध्य थे. ऐसे में मुंबई पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर रखी है और अब कोर्ट भी कोई बड़ा फैसला सुना सकता है. इस बीच रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने एक बयान जारी कर बड़ी बात कह दी है. रिया  के वकील ने फिर अपना आरोप दोहराते हुए जोर देकर कहा है कि सुशांत की बहनों की तरफ से डॉक्टरों का एक फर्ची पर्चा बनवाया गया था. बयान में रिया द्वारा दायर की गई FIR को भी जायज बताया गया है.

10:12 AM (5 वर्ष पहले)

लक्ष्मी: बम भोले गाने में अक्षय की परफॉर्मेंस ने बढ़ा दी सभी की धड़कने

Posted by :- sudhanshu maheshwari

सोशल मीडिया पर लक्ष्मी का गाना बम भोले वायरल हो चुका है. वो जबरदस्त अंदाज में इस समय ट्रेंड कर रहा है और अक्षय का रौद्र रूप सभी को डरा रहा है. अक्षय ने इससे पहले भी कई गानों पर डांस किया है, लेकिन इस बार उनके गाने में कुछ अलग ही जादू है. वे सिर्फ डांस नहीं क रहे हैं, कुछ बड़ा कहने की कोशिश कर रहे हैं. लाल साड़ी पहने खुले बालों में अक्षय का लुक डरा भी रहा है और फिल्म को लेकर उत्साह को भी बढ़ा रहा है. तीन मिनट लंबे इस गाने में अक्षय कभी तांडव करते दिख रहे हैं तो कभी शिव भक्ति में झूम रहे हैं. सभी कलाकारों का साड़ी पहन साथ में वो डांस दिल की धड़कनों को बढ़ाने वाला है. गाने के बोल भी फैन्स को पसंद आ गए हैं.
 

10:11 AM (5 वर्ष पहले)

करवा चौध पर हिमांशी के हाथों पर सजी मेहंदी

Posted by :- sudhanshu maheshwari

अब करवा चौथ के मौके पर हिमांशी के हाथों पर मेहंदी सज गई है. सोशल मीडिया पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके हाथों पर मेहंदी लगाई जा रही है. सोशल मीडिया पर अटकलें लगने लगी हैं कि हिमांशी मेहंदी लगा आसिम के लिए व्रत रखने जा रही हैं. ऐसा अभी तक उनकी तरफ से नहीं बताया गया है, लेकिन उनका मेहंदी लगाना इस खबर को हवा दे रहा है.
 

Advertisement
10:06 AM (5 वर्ष पहले)

शादी के बाद काजल ने नए सिरे से शुरू की जिंदगी

Posted by :- pallavi

सिंघम फेम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने गौतम किचलू संग शादी कर ली है. उनकी शादी की स्टनिंग फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. अब एक्ट्रेस अपने जीवन को नए सिरे से शुरू करने जा रही हैं. एक्ट्रेस शादी के बाद से अपनी तस्वीरें तो शेयर कर ही रही हैं साथ ही वे अपनी फीलिंग्स भी शेयर कर रही हैं. उन्होंने हालिया पोस्ट में बताया है कि वे शादी के बाद जीवन में किस तरह का बदलाव चाहती हैं और जिस कोरोना से सारी दुनिया प्रभावित है उसे लेकर उनकी प्रतिक्रिया क्या है.

9:25 AM (5 वर्ष पहले)

करवा चौथ पर पतियों के लिए काजोल की खास सलाह

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. काजोल अक्सर अपनी फोटोज और कई मजेदार मीम्स सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में काजोल ने करवा चौथ को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. असल में काजोल ने एक मीम शेयर करते हुए पतियों को हिदायत दे डाली है.

7:26 AM (5 वर्ष पहले)

इन 4 सदस्यों पर नॉमिनेशन की लटकी तलवार

Posted by :- Hansa Koranga

बिग बॉस 14 में इस हफ्ते शार्दुल पंडित, नैना सिंह, रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य नॉमिनेट हुए हैं. चारों को रेड जोन में शिफ्ट कर दिया गया है. इन चारों में से कोई एक कंटेस्टेंट इस हफ्ते अपने घर लौट जाएगा. वैसे चारों में तुलना की जाए तो शार्दुल और नैना के एविक्ट होने के ज्यादा चांस हैं. आज घर में एक्टर अली गोनी भी एंट्री करने वाले हैं. वे जैस्मिन भसीन के दोस्त हैं.

Advertisement
Advertisement