नाजिया-बिग बी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने हाल ही में बिजनेसमैन गौतम किचलू से शादी की है. इन दिनों काजल अपने पति गौतम के साथ मालदीव्स में हनीमून मना रही हैं. इस दौरान उनके हनीमून की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. एक्ट्रेस अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हनीमून की फोटोज लगातार शेयर कर रही हैं. हाल ही में काजल ने इंस्टा पर कुछ नई फोटोज शेयर की हैं, जिसमें न्यूली मैरिड कपल अंडर वॉटर रोमांस करता नजर आ रहा है.
फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता ने आसिफ के निधन पर दुख जाहिर किया है. उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा कि इतने कमाल के एक्टर ने ऐसा कदम उठा लिया. वे लिखते हैं- ये सच नहीं हो सकता है. ये बहुत दुख की बात है. वहीं हंसल मेहता के जरिए ही कई दूसरे सेलेब्स को भी इस खबर की जानकारी मिली. ऐसे में उन तमाम कलाकारों ने हंसल के ट्वीट पर ही रिएक्ट किया. एक्टर मनोज बाजपेयी ने लिखा- क्या...ये तो हैरान कर देने वाली बात है. लॉकडाउन से पहले ही उनकी साथ शूट किया था. हे भगवान ये क्या हो गया. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी आसिफ के जाने से खासा भावुक हो गईं. उन्हें भी आसिफ के निधन पर विश्वास नहीं हो रहा है.
पिछले एपिसोड में आपने देखा था कि सभी गोकुलधाम के मर्द अपने काम पर जाने के लिए उत्साहित हैं. खुद रौशन सिंह सोढ़ी सभी को काम पर छोड़ने जा रहा है. लेकिन पोपट लाल को मिसिंग देख सभी परेशान हो जाते हैं. जब वे पोपल लाल को उसके घर ढूढ़ने जाते हैं, तब पता चलता है कि पोपट लाल को तो नौकरी से निकाल दिया गया है. पूरी तरह टूट चुका पोपट लाल अब गोकुलधाम छोड़ने का मन बना चुका है. वो कहीं दूर जाना जाता है. शादी करने के लिए बेकरार पोपट लाल इस सदमे को सहन नहीं कर पा रहा है.
अब लोगों को भी यहीं समझाने के लिए सोनू ने एक किताब लिख दी है. एक्टर ने लॉकडाउन के दौरान एक किताब लिखी है- आई एम नो मसीहा. उस किताब के बारे में एक्टर ने सोशल मीडिया पर बताया है. एक्टर लिखते हैं- मुझे बहुत खुशी है कि मेरी किताब आई एम नो मसीहा दिसंबर में लॉन्च हो रही है. ये मेरी जिंदगी की कहानी है, जैसे हजारों प्रवासी मजदूरों की है. सोनू ने सभी से अपील की है कि वे उनकी इस किताब को पढ़ें. अब किताब के नाम को देख ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ये किताब सोनू सूद के संघर्षों पर आधारित है. वहीं किताब में सोनू ये भी बताने जा रहे हैं कि प्रवासी मजदूरों की मदद कर उनकी जिंदगी कैसे बदल गई.
बॉलीवुड डीवा उर्वशी रौतेला अरब फैशन वीक में शोस्टॉपर बनने वाले पहली भारतीय महिला बन गयी हैं. सोशल मीडिया पर उर्वशी की कई वीडियो और फोटोज वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में आप उर्वशी को सिल्वर ऑउटफिट में देख सकते हैं. उन्होंने हैवी डायमंड ज्वेलरी पहनी है और गोल्डन शेड का आयशैडो लगाया हुआ है.
मनोरंजन जगत में यूं तो रोज ही कुछ ना कुछ होता रहता है, लेकिन बहुत से दिन स्टार्स के लिए कुछ ज्यादा ही भारी होते हैं तो कई खुशियां लेकर भी आते हैं. आज के दिन एक तरफ सिनेमा जगत ने आसिफ बसरा के रूप में एक बेहतरीन कलाकार को खो दिया तो वहीं कंगना रनौत ने अपने घर एक और सदस्य का स्वागत किया. गुरूवार को क्या-क्या हुआ, बता रहे हैं आज के हमारे फिल्मरैप में.
बॉलीवुड एक्टर आसिफ बसरा ने आज गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खुदकुशी कर ली है. वह धर्मशाला में किराए के घर में रहते थे. बॉलीवुड फिल्म काय पो छे से लेकर अमेरिकी कॉमेडी फिल्म आउटसोर्स्ड में नजर आने वाले आसिफ ने अपने करियर में कई बड़े प्रोजेक्ट्स किए. इसके अलावा उन्होंने कई और हिंदी फिल्मों में भी काम किया था. आसिफ ने अपने करियर की शुरुआत 'वो' नाम के टीवी सीरियल से 1998 में की थी. लेकिन उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म ब्लैक फ्राइडे और राहुल ढोलकिया की फिल्म परजानिया से दर्शकों और क्रिटिक्स के बीच पहचान बनाई थी. इन दोनों फिल्मों में उनके काम को काफी पसंद किया गया. इसके बाद उन्होंने कई अन्य बड़े प्रोजेक्ट्स में काम किया. बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे और यहां तक कि हॉलीवुड तक में उन्होंने काम किया.
इंटरनेशनल रैपर कार्डी बी को उनके बोल्ड अंदाज के लिए जाना जाता है. हाल ही में कार्डी ने अपने फैन्स और अन्य सोशल मीडिया यूजर्स से अपने एक मैगजीन कवर को लेकर माफी मांगी है. फूटवियर मैगजीन के नवम्बर इश्यू के लिए कार्डी ने एक फोटोशूट करवाया था, जिसमें वह मां दुर्गा के रूप में नजर आ रही थीं. इस कवर फोटो में कार्डी बी को 10 हाथों के साथ देखा जा सकता है, लेकिन उनके हाथ में दुर्गा के हथियार के बजाए जूता था. अपने वीडियो में कार्डी बता रही हैं- 'जब मैं शूट कर रही थी तब क्रिएटिव्स ने मुझे कहा कि मैं एक देवी का रूप लेने वाली हूं. वो देवी जो ताकत, नारीत्व और आजादी को दर्शाती है, और यह मुझे पसंद आया क्योंकि मैं इसी के लिए जी रही हूं.'
कौन बनेगा करोड़पति 12 को अपनी पहली करोड़पति मिलने के बाद अमिताभ बच्चन अपने शो पर ओलंपिक खिलाड़ियों का स्वागत करने की तैयारी में लग गए हैं. केबीसी के इस हफ्ते के कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में ओलंपिक्स खिलाड़ी लिएंडर पेस और दीपा करमाकर आने वाले हैं. ये दोनों ही अपनी सफलता की कहानी बच्चन और दर्शकों संग बांटेंगे.
फोटो में नजर आ रहा बच्चा करीना कपूर दोस्त नैना का है. बीते दिनों करीना ने अपनी दोस्त के घर पर एक छोटा सा दीवाली गेट-टुगेदर अटेंड किया था. वहां करीना के साथ तैमूर भी पहुंचे थे. इस पार्टी में नैना अपने नन्हे बेबी संग पहुंची थी. इस पार्टी की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जहां पर तैमूर न्यूबॉर्न बेबी को अपनी गोद में लिए हुए पोज दे रहे हैं. तैमूर की नॉटी स्माइल फैंस का दिल जीत रही है.
तमिल फिल्मों के सुपरस्टार सूर्या एक बार फिर अपने फैंस के लिए इस दिवाली लेकर आ रहे है एक रियल लाइफ कहानी पर बेस्ड फिल्म "सुरराई पोतृ". इस फिल्म में सूर्या निभाने जा रहे है भारत की एक मात्र किफायती एयर लाइन्स के फाउंडर गोपीनाथ का किरदार. आजतक से खास बातचीत में सूर्या ने बताया कि हिंदीं फिल्मों से जुड़ा उनका अनुभव और फिल्म सुरराई पोतृ से जुड़ी कई अहम बातें.
बॉलीवुड के ज्यादातर सेलेब्स ने इस बार दिवाली अपने परिवार और कुछ गिने चुने करीबी दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करने का फैसला किया है. इनमें से कुछ तो पहले ही अपनी दिवाली पार्टियां कैंसिल कर चुके हैं और कोविड के बाद काम पर लौटे बाकी सेलेब्स के भी इस साल दिवाली पार्टी ऑर्गनाइज करने की संभावनाएं कम ही नजर आ रही हैं.
आकांक्षा पुरी ने ट्वीट में लिखा- बिग बॉस में आखिरकार ये देखकर अच्छा लगा कि ये शो बाहरी रिलेशनशिप को इज्जत देने और उसे अगले लेवल पर ले जाने का प्लेटफॉर्म भी बन सकता है. राहुल वैद्य तुमसे काफी इंप्रेस हूं. मेरा नजरिया बदलने के लिए शुक्रिया. दिशा परमार प्लीज हां कह दो. भगवान तुम दोनों का भला करे. अब इस ट्वीट में आकांक्षा ने किसी का नाम तो नहीं लिया. लेकिन साफ नजर आता है कि आकांक्षा ने इशारों में पारस पर हमला किया है.
It feels so good to finally see that this show #BigBoss can also be a platform to respect your outside relationships and taking it to next level !! So impressed with you @rahulvaidya23 😍!! Thanks for changing my perception 🙏 #dishaparmar plz say yes God bless you both ! #bb14
— Akanksha Puri (@akanksha800) November 10, 2020
बिग बॉस में कैप्टेंसी टास्क चल रहा है. टास्क के दौरान अली गोनी और निक्की तंबोली के बीच झगड़ा भी हुआ. जिसके बाद से अली और निक्की में ठन गई है. निक्की की बातों से चिढ़े अली किसी भी हाल में इस हफ्ते घर का कैप्टन बनना चाहते हैं. निक्की ने कहा था कि अली किसी भी हाल में घर के कैप्टन नहीं बन सकते. क्योंकि वे अभी अभी घर में आए हैं. निक्की की यही बात अली को चुभ गई. इसके बाद अली ने निक्की को सुनाना शुरू किया. अली ने कहा कि वे उन्हें नैना सिंह समझने की भूल ना करें. उन्होंने घर में 5 हफ्तों में ऐसा क्या किया है? उन्हें शो में किसी खास कारण से बुलाया गया है. निक्की के सामने अली ने कहा कि अब तो वे इस हफ्ते कैप्टन बनकर रहेंगे.
गुरुवार के एपिसोड में बाकी बचे कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबल होगा. अभी कैप्टेंसी रेस में पवित्रा पुनिया, निक्की तंबोली, जैस्मिन भसीन, राहुल वैद्य, अली गोनी और अभिनव शुक्ला बने हुए हैं. अली गोनी किसी भी हाल में कैप्टन बनना चाहते हैं. उनके सपोर्ट में जैस्मिन, अभिनव और राहुल हैं. ऐसे में अली के कैप्टन बनने के ज्यादा चांस नजर आते हैं. देखना होगा इस हफ्ते कौन जैस्मिन भसीन के बाद घर का नया कैप्टन बनता है.
बीते एपिसोड में कैप्टेंसी रेस से चार सदस्य बाहर हो चुके हैं. पहले राउंड में एजाज खान और रुबीना दिलैक बाहर हुए. एजाज ने जहां लेट कर डांस किया था. वहीं रुबीना गलती से बैठ गई थीं. दूसरे राउंड में जान कुमार सानू और कविता कौशिक कैप्टेंसी रेस से बाहर हुईं. ज्यादातर घरवालों का कहना था कि जान कैप्टन बनने लायक नहीं हैं. वहीं कविता डांस कम कर रही थीं. वे एक जगह पर खड़ी थीं. कविता ने बीच में लंबा ब्रेक भी लिया था.
कौन बनेगा करोड़पति की इस सीजन की पहली करोड़पति बनीं नाजिया नसीम ने बताया वह कॉलेज के दिनों से ही इस शो में आने की कोशिशें किया करती थीं. उन्होंने बताया कि वह किस तरह लैंडलाइन फोन से कॉल करके अपनी किस्मत आजमाया करती थीं. नाजिया ने बताया कि जीती गई धनराशि को खर्च करने के बारे में उनकी क्या प्लानिंग्स हैं.
अविका गौर ने अपनी लव लाइफ को ऑफिशियल किया है. अविका ने सोशल मीडिया पर अपने बॉयफ्रेंड के नाम का ऐलान किया है. अविका रोडीज के कंटेस्टेंट रहे मिलिंद चांदवानी को डेट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने मिलिंद के लिए अपने प्यार को कुबूल करते हुए इंस्टा पर लंबी पोस्ट लिखी है. एक्ट्रेस ने मिलिंद संग अपनी रोमांटिक फोटो भी शेयर की है.
खबरें हैं कि राहुल और दिशा की पहले से सगाई हो चुकी है. राहुल ने बिग बॉस में जाने से पहले दिशा संग सगाई कर ली थी. मामले को तूल पकड़ता देख पर दिशा परमार ने इस पर रिएक्ट किया है. दिशा ने इस खबर को पूरी तरह से गलत और फेक बताया है. दिशा ने रिएक्ट करते हुए लिखा- शांत रहो. और झूठी खबरें फैलाना बंद करो. बस.
कपिल शर्मा काफी दिनों बाद नवजोत सिंह सिद्धू से मिले. दोनों ने इस मौके को तस्वीरों में कैद किया. उन्होंने साथ में खूब एंजॉय भी किया. तस्वीरों में कपिल कैजुअल लुक में दिखे वहीं सिद्धू पठानी में नजर आए. कपिल ने सिद्धू से मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- नवजोत सिंह सिद्धू पाजी से मिलना और लंबे समय बाद पराठे खाना... आपके प्यार और एक्स्ट्रा मील के लिए शुक्रिया पाजी.
कौन बनेगा करोड़पति के इस सीजन में नाजिया नसीम पहली करोड़पति कंटेस्टेंट बनीं. बहुत समझदारी और सूझबूझ के साथ सवालों का सामना करते हुए नाजिया आगे बढ़ीं और 12 लाख 50 हजार के सवाल तक उन्होंने एक भी लाइफलाइन का इस्तेमाल नहीं किया था. नाजिया किन सवालों का सामना कर 7 करोड़ तक पहुंचीं? आइए जानते हैं.
बिग बॉस में यादगार पार्टी का आयोजन किया गया. इस पार्टी में नीति मोहन, डीजे चेतस और अनु मलिक अपने गानों पर घरवालों को नचाया. घरवाले भी लंबे अरसे बाद पार्टी का लुत्फ उठाने के लिए एक्साइटेड नजर आए. बिग बॉस ने इसके लिए डिस्को का पूरा इंतजाम कर रखा है. कंटेस्टेंट्स के लिए लॉन में डिस्कोथेक का प्रबंध किया गया है, वहीं गेस्ट्स के लिए मंच का अलग इंतजाम है. रुबीना दिलैक, एजाज खान, कविता कौशिक और जान कुमार सानू कैप्टेंसी की रेस से बाहर हो गए हैं.
कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन को उसकी पहली करोड़पति मिल गई है. नाजिया ग्रुप मैनेजर हैं और उनका दफ्तर गुरुग्राम में है. नाजिया दिल्ली में रहती हैं लेकिन मूल रूप से वे झारखंड की रहने वाली हैं. उनके पति शकील जो कि एक एड एजेंसी चलाते हैं, वह छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले हैं. नाजिया के परिवार में उनके पति के अलावा एक दस साल का बेटा भी है. नाजिया के पिता का नाम मोहम्मद नसीमुद्दीन है और वह स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) से रिटायर्ड हैं. वह अपनी तीनों बहनों में मंझली हैं. नाजिया की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई रांची में ही हुई और इसके बाद दिल्ली के IIMC से मास कम्युनिकेशन किया.