कंगना रनौत बिग बॉस 14 में हाल ही में कंटेस्टेंट और सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू ने मराठी भाषा को लेकर टिप्पणी की थी. उनकी टिप्पणी के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने कलर्स चैनल को शो बंद करने की धमकी दे डाली थी. चैनल के माफीनामे के बाद अब बुधवार को जान ने भी माफी मांग ली है. उन्होंने मराठी भाषा को लेकर अपने दिए बयान पर नेशनल टेलीविजन पर माफी मांगी है.
अफजल गुरु पर आधारित हिंदी फिल्म गालिब का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. फिल्म कश्मीर के आतंकवाद पर और प्रयागराज के हाई एजुकेशन सिस्टम पर आधारित है. इस फिल्म में टीवी की सीता यानी एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया बेहद अलग और सकारात्मक भूमिका में नजर आएंगी. फिलहाल, फिल्म के प्रोमो से इसकी कहानी में छिपे संदेश की झलक दिखाई पड़ रही है.
सुपरस्टार क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो आईपीएल का है और लोकप्रिय टूर्नामेंट फिलहाल यूएई में चल रहा है. अनुष्का, विराट कोहली को सपोर्ट करने आई थी. आरसीबी का मैच धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स से हो रहा था. अनुष्का इस मौके पर रेड ड्रेस और गोल्डन हूप इयररिंग्स में नजर आई थीं.
एक्टर अर्जुन कपूर और राजकुमार राव, पहली बार किसी प्रोजेक्ट में एक साथ काम करने वाले हैं. दोनों पॉपुलर वेब सीरीज द बॉयज सीजन 2 के हिंदी वर्जन में अपनी आवाज देने वाले हैं. अर्जुन और राजकुमार के अलावा चर्चा ये भी है कि दिशा पाटनी भी उन्हें ज्वाइन करेंगी.
बिहार में बुधवार को पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ. बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि यह मुद्दा बिहार में सियासी तूफान की वजह बनेगा. लेकिन सुशांत का पैतृक घर बिहार के पूर्णिया जिले के जिस मलडीहा गांव में है वहां उनके परिजन और करीबी लोगों की राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं दिखी.
इस वेबसीरीज के सीजन 2 के तीन एपिसोड्स में मोदी की सीएम से लेकर पीएम तक की यात्रा को दिखाया जाएगा. इस सीरीज में देखने को मिलेगा कि कैसे मोदी ने गुजरात के सीएम के तौर पर तीन कार्यकाल पूरे किए, उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा और कैसे वे देश के प्रधानमंत्री बनने में सफल हुए.
नेटफ्लिक्स की अपकमिंग फिल्म द व्हाइट टाइगर का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में राजकुमार राव और प्रियंका चोपड़ा जैसे सितारे काम कर रहे हैं वही आदर्श गौरव का भी फिल्म में बेहद महत्वपूर्ण रोल है. इस फिल्म में प्रियंका और राजकुमार एक अमीर कपल का रोल कर रहे हैं जो दिल्ली में रहते हैं वही आदर्श फिल्म में बलराम का रोल कर रहे हैं जो राजकुमार और प्रियंका के ड्राइवर के रोल में हैं.
यामी की यह फोटो 15 साल पुरानी 2005 की है. उन्होंने फोटो साझा करते हुए लिखा- 'चंडीगढ़ में टीन डेज, सिरसा 2005'. तस्वीर में यामी ब्राउन रंग के ड्रेस में नजर आ रही हैं. बिना मेकअप के यामी की इस फोटो की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. यामी पहले भी अपने टीनेज डेज और बचपन की तस्वीरें साझा कर चुकी हैं.
मिर्जापुर 2 में अपने किरदार से लोगों के दिलों पर छाने वाले दिव्येंदु उर्फ मुन्ना भईया की नई वेबसीरीज बिच्छू का खेल का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस वेबसीरीज में दिव्येंदु यूपी के एक शख्स का किरदार निभा रहे हैं जो अपने पिता की मौत का बदला लेने निकला है. ट्रेलर की शुरुआत में अखिल श्रीवास्तव उर्फ दिव्येंदु से एक मर्डर के सिलसिले में पूछताछ करने एक पुलिसवाला पहुंचता है. इसके बाद सामने आता है कि अखिल अपने पिता की पुलिस कस्टडी में मौत का बदला लेना चाहता है. अखिल इस दौरान अपनी पूरी कहानी इस पुलिसवाले को बताता है और अंत में पूरे आत्मविश्वास से ये भी कहता है कि ये सिस्टम मुझे बचा लेगा लेकिन ऐसा कैसे होगा, यही वेबसीरीज की कहानी है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को इंडस्ट्री में अभी एक दशक से कुछ अधिक समय ही हुआ है लेकिन उनके 3 दर्जन से अधिक प्रोजेक्ट्स रिलीज हो चुके हैं और ये पहली बार है जब कोरोना वायरस महामारी के चलते सोनाक्षी ने इतना बड़ा ब्रेक लिया है. सोनाक्षी ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैंने पिछले 10 सालों से इतना लंबा ब्रेक लिया हो जो मुझे कोरोना के चलते लेना पड़ा है. मैं दस सालों से लगातार नॉनस्टॉप काम कर रही हूं और ऐसा पहली बार है कि इंडस्ट्री इस स्तर पर एकदम ठहर सी गई है.
कलर्स टीवी ने हाल ही में बिग बॉस के एक एपिसोड मराठी भाषा को लेकर की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगी है. कलर्स ने चैनल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में लिखा, "27 अक्टूबर, मंगलवार को प्रसारित किए गए बिग बॉस के एपिसोड में मराठी भाषा के बारे में की गई टिप्पणी के लिए हम कलर्स पर माफी मांगते हैं. किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का हमारा उद्देश्य नहीं था. "
टीवी पर टफ कॉप चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कविता कौशिक रियल लाइफ में भी रफ एंड टफ हैं. उनकी बेबाकी और बोल्ड अंदाज, उनके बयानों और एक्शन से साफ झलकते हैं. हाल ही में कविता ने बिग बॉस 14 के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है. आते ही उन्हें कैप्टेंसी मिली और वे खेल भी अच्छा रही हैं. लेकिन घर के अंदर एक समय ऐसा भी आया जब ये सख्त दिखने वाली कविता इमोशनल हो गईं.
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ की शादी पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है. कभी नेहा के वेडिंग वीडियोज तो कभी उनके ब्राइडल आउटफिट को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है. उनकी शादी की तस्वीरों को देखें तो नेहा इनमें बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. लेकिन अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण जैसी मशहूर हस्तियों के ब्राइडल लुक के हुबहू नेहा का ब्राइडल लुक की ओर भला लोगों का ध्यान कैसे नहीं जाता. अब इंटरनेट पर नेहा के ब्राइडल आउटफिट को 'रीमेक' कहकर ट्रोल किया जा रहा है.
हॉलीवुड मूवी जोकर में अपनी ऑस्कर विनिंग परफॉर्मेंस के बाद एक्टर वॉकिन फीनिक्स लोगों के हीरो बन चुके हैं. जोकर में उनके अभिनय ने कई लोगों का दिल जीता है. इस बेहतरीन किरदार को निभाने से पहले वॉकिन बैटमैन का रोल प्ले करने वाले थे. लेकिन, स्टूडियो ने उन्हें बैटमैन के रोल के लिए रिजेक्ट कर दिया था.
करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' को रिलीज हुए आज चार साल पूरे हो गए हैं. फिल्म की चौथी एनिवर्सरी पर फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर ने फैन्स का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने एक छोटा सा वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें फिल्म के कुछ सबसे यादगार सीन्स उन्होंने शेयर किए हैं.
अमेजन प्राइम पर रिलीज होने जा रही फिल्म छलांग का नया गाना 'तेरी चोरियां' रिलीज हो गया है. गाने का वीडियो टी-सीरीज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और रिलीज के कुछ ही घंटे में इसे 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ये एक रोमांटिक ट्रैक है जिसमें राजकुमार राव नुसरत भरूचा को रिझाते नजर आ रहे हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल का एक ऑडियो मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें वह बता रही हैं कि किस तरह उन्हें बिहार में बहुत ज्यादा असुरक्षित महसूस हुआ. वो इस ऑडियो में LJP नेता प्रकाश चंद्रा के कैंपेन के सिलसिले में बात कर रही हैं. आज तक ने अमीषा से इस सिलसिले में बात की और इस ऑडियो का सच जाना. अमीषा ने आज तक के साथ बातचीत में चौंकाने वाले तथ्यों का खुलासा किया है.
बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट जान कुमार सानू विवादों में फंस गए हैं. रियलिटी शो में जान को निक्की और राहुल से उनके सामने मराठी भाषा में बात ना करने को कहते हुए देखा गया है. हालिया एपिसोड में जान ने निक्की को कहा था कि वे उनके सामने मराठी में बात ना करें. जान ने कहा था- मुझे इस भाषा से चिढ़ है. अगर हिम्मत है तो हिंदी में बात करें. जान का ये बयान ही एमएनएस और मनसेे को पसंद नहीं आया है. उन्होंने आलोचना की है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम ने इंडियाज बेस्ट डांसर में शिरकत की. यहां पर रुतुजा झुनककर ने दया भाभी की आवाज में ए हालो किया, तो मेकर असित मोदी काफी इंप्रेस दिखे. वो बोलते हैं कि हमारे शो में दे दीजिए ये दया भाभी को. इसके बाद वो दया भाभी की स्टाइल में जेठालाल को टपु के पापा कहकर बुलाती हैं. सभी खूब हंसते हैं. खैर, भले ही असित ने शो में ये हंसी में जरुर कहा हो लेकिन फैंस शो में जल्द दिशा को देखने के लिए बेकरार हैं. वीडियो शेयर करते हुए सोनी टीवी के सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा गया- दया भाभी बनकप जब #RutujaTheBest ने लगाई 'ए हालो' की पुकार तो झूम उठे टपु के पापा और तारक मेहता का उल्टा चश्मा का पूरा परिवार. #IndiasBestDancer.
अमिताभ बच्चन लंबे अरसे से कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे हैं. अमिताभ को इस शो का पर्याय कहना गलत नहीं होगा. शो 20 साल हो गए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं अमिताभ इस शो को करने में झिझक रहे थे. Applause Entertainment के सीईओ और स्टार टीवी के पूर्व हेड समीर नायर ने पुराने दिनों को याद किया है. स्पॉटबॉय से बात करते हुए समीर ने कहा- 'मैं कंफर्म था कि ये अमिताभ बच्चन ही होने वाले हैं. केवल उनके अंदर ही वो ताकत है जो घर-घर में एंट्री कर सकती है.' 'एक समय पर कुछ भी निश्चित नहीं था. क्या ये कॉन्सेप्ट भारत में चलेगा? अमिताभ को भी हर कोई ये ही सलाह दे रहा था कि टीवी पर मत जाइए.' महीनों की दुविधा के बाद समीर उस दौरान मिस्टर बच्चन के साथ लंदन गए, Who Wants To Be A Billionaire की शूटिंग देखने के लिए. समीर ने कहा- इसने काम किया. आते वक्त फ्लाइट में अमिताभ ने फाइनली हां कहा और हमने ये काम शुरू कर दिया. हमने Who Wants To Be A Billionaire के सेट के जैसा ही KBC का सेट तैयार किया. हम कोई भी कॉर्नर नहीं छोड़ना चाहते थे.
उड़ान फेम एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा पर कथित तौर पर चाकू से अटैक करने वाले शख्स को पुलिस ने ट्रेस कर लिया है. पुलिस ने अभी उसे गिरफ्तार नहीं किया है क्योंकि वो अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ऑफिसर ने बुधवार को ये जानकारी दी. आरोपी योगेश महिपाल सिंह को मंगलवार रात को वसई के अस्पताल में ट्रेस किया गया. वर्सोवा पुलिस की टीम वहां गई और उससे इस घटना के बारे में पूछताछ की. अभी उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है क्योंकि उसका इलाज चल रहा है. पुलिस की एक अन्य टीम के वसई के अस्पताल जाने की संभावना है, मामले की आगे की जांच के लिए.
बिग बॉस के ज्यादातर सीजन्स में एक कंटेस्टेंट ऐसा जरूर रहा जिसके खिलाफ पूरा घर खड़ा हो गया हो. जिसकी सोच, गेम खेलने के तरीके और स्टैंड से पूरी घर को तकलीफ पहुंची हो. ऐसा सीजन 14 में भी देखने को मिल रहा है. जहां सिंगर राहुल वैद्य ज्यादातर घरवालों के हेट लिस्ट में शामिल हैं. पिछले सीजन्स के वे कंटेस्टेंट्स जिन्हें पूरे घर की नाराजगी झेलनी पड़ी, उनके बारे में जानने के लिए पढ़े ये रिपोर्ट.
जब एक कंटेस्टेंट के खिलाफ हुआ पूरा बिग बॉस हाउस, झेलनी पड़ी आलोचना
नया प्रोमो सामने आया है जिसमें पवित्रा पुनिया और राहुल वैद्य अभिनव शुक्ला को कैप्टेंसी रेस से बाहर करने के लिए उनका बैग छीनते हैं. लेकिन ऐसा करते हुए राहुल और पवित्रा हिंसक हो जाते हैं. अपने बैग को बचाने के दौरान अभिनव शुक्ला को चोट लग जाती है. जिसके बाद अभिनव की पत्नी और एक्ट्रेस रुबीना दिलैक का गुस्सा फूटता है. वे बिग बॉस से टास्क के दौरान हिंसा होने की शिकायत करती हैं और राहुल-पवित्रा पर भड़कती हैं.
इस टास्क से नैना सिंह, रुबीना दिलैक और जैस्मिन भसीन आउट हो चुकी हैं. नैना का बैग निक्की तंबोली, रुबीना का बैग पवित्रा और जैस्मिन का बैग राहुल वैद्य ने खींचा. ये टास्क काफी मजेदार हो चला है. अब बाकी बचे सदस्यों में से कौन कैप्टन बनेगा, ये देखना मजेदार होगा. वैसे रेड जोन के सदस्यों ने फैसला किया है कि वो एजाज खान को घर का अगला कैप्टन बनाएंगे. उधर, बिग बॉस फैनक्लब पर एजाज खान के कैप्टन बनने की खबरें आ चुकी हैं. हालांकि सच क्या है इसका खुलासा बुधवार के एपिसोड में होगा. मालूम हो, एजाज शो के सबसे मजबूत सदस्यों में शुमार हैं.
अपकमिंग एपिसोड में पवित्रा और एजाज के बीच का प्यार फिर से देखने को मिलेगा. प्रोमो वीडियो में एजाज खान निक्की तंबोली से पूछते हैं कि दाढ़ी डाई करूं या नहीं. निक्की जवाब में कहती हैं कि पवित्रा से पूछो, वो जो भी बोले वो करना. पवित्रा दिन रात आपकी बातें करती रहती हैं. अब आपकी क्या फीलिंग्स है? निक्की की ये बातें सुनकर एजाज मुस्कुराते हुए नजर आते हैं. दूसरी तरफ, पवित्रा जान कुमार सानू के साथ अपनी फीलिंग्स शेयर करते हुए कहती हैं- हम यहां आए और चीजें बदल गईं. मैं उन्हें ही नहीं समझ पा रही हूं तो इस रिश्ते को क्या नाम दूं.
अमिताभ बच्चन के नाती और श्वेता बच्चन के बेटे अगस्त्या नंदा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है. अगस्त्या इंस्टाग्राम पर आते ही दोस्त सुहाना खान ने इस पर कमेंट किया. सुहाना का ये कमेंट सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना हुआ है. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा- Unfollowing. अगस्त्या ने अपनी एक फोटो पोस्ट की थी. इस पोस्ट अभिषेक बच्चन, आलिया भट्ट ने लाइक भी किया है. फोटो में अगस्त्या एक ओपन रेस्टोरेंट में बैठे नजर आ रहे हैं. सुहाना और अगस्त्या की बात करें तो दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है. सुहाना और अगस्त्या की तस्वीरें अक्सर चर्चा में रहती हैं. सुहाना ने कई बार अगस्त्या के साथ फोटोज भी शेयर की हैं.
बिग बॉस 14 के घर में हाल ही में कुछ नई एंट्रीज हुई हैं. कविता कौशिक को शो का कैप्टन बनाया गया. सभी लोग उनकी कैप्टेंसी में अच्छे से काम कर रहे हैं. शो में रुबीना और कविता की भी ठीक-ठाक बॉन्डिंग दिख रही थी. लेकिन अब लगता है कि आने वाले दिनों में रिश्ता बनने से पहले ही टूट जाएगा. शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है. कविता वीडियो कहती दिख रही हैं- एक कप्तान के तौर पर मैं बोल रही हूं कि आपको मेरा फ्रूट काटना पड़ेगा. वहीं रुबीना फ्रूट्स काटने से साफ मना कर देती हैं. वो बोलती हैं मेरा कार्य आपके लिए फ्रूट्स काटना नहीं है. इस पर कविता कहती हैं कि मत काटिए मुझे एक क्लैशी इंसान से फल कटवाने भी नहीं हैं. मुझे हजम भी नहीं होंगे. आप आपना काटिए. चलिए. आप दूसरों को बोलती हैं कि वो बदतमीजी करती हैं. आप अपना देखिए. मैं भी आगे वो ही करुंगी जो मुझे करना है.
एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों प्रेग्नेंसी फेज एंजॉय कर रही हैं. वो दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. प्रेग्नेंसी फेज में भी वो काम कर रही हैं. अक्सर उन्हें स्पॉट किया जाता है. इसी बीच करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी डायट को लेकर बातचीत की है. national daily से बात करते हुए करीना ने बताया कि वो अपनी प्रेग्नेंसी में वो अपनी डायट का कैसे ख्याल रखती हैं. करीना ने बताया कि उन्होंने अपनी पहली प्रेग्नेंसी से बहुत कुछ सीखा. उन्होंने कहा- जब वुमेन प्रेग्नेंट होती हैं तो उन्हें बहुत क्रेविंग होती है. लेकिन मुझे ये समझ में आया कि मुझे अपने लिए खाना चाहिए, ना कि दो लोगों का.
अस्मित पटेल एक या दो नहीं बल्कि इस बार चार-चार वेब सीरीज के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ रहे हैं. इनमें से एक है दिल्ली वेड्स हरियाणा, दूसरी है पेशावर, तीसरी है स्कैमी और चौथी और आखिरी वेब सीरीज है क्लाइंट नंबर 7. अपकमिंग वेब सीरीज दिल्ली वेड्स हरियाणा के बारे में बात करते हुए अस्मित ने बताया- इस वेब सीरीज में मैं एक्टर भावेश कुमार के बड़े भाई का रोल निभा रहा हूं. कहानी वाकई बड़ी मजेदार है जहां शादी के दौरान दिल्ली और हरियाणा के कल्चर के बीच आपको फिल्म की कहानी घूमती हुई नज़र आएगी.
बीते एक एपिसोड में पवित्रा पुनिया ने कविता के खिलाफ जहर उगला था. कविता के पीठ पीछे उनके खिलाफ काफी सारी बातें की थीं. पवित्रा की इसी बात पर अब काम्या पंजाबी ने रिएक्ट किया है. काम्या ने ट्वीट में लिखा- ओह दादा. डियर पवित्रा पुनिया जितनी भी चीरने वाली बातें आपने कही हैं कविता कौशिक के बारे में, वो सारी बातें आप अगर कविता के मुंह पर कहती तो दम और दादा दोनों नजर आता आप में. मुझे खेद है ये कहने में कि आप कविता के सामने दादा तो दूर भीगी बिल्ली लगीं.
Ohhhhh Dada 😅😅😅 dear #PavitraPunia jitni bhi chirne waali baatien aapne kahi #KavitaKaushik ke baare meh woh saari baatien aap agar @Iamkavitak ke muh par kehti toh dum aur dada dono nazar aata aap meh but sorry to say aap kavita ke saamne dada toh durr bhigi billi lagi #bb14
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) October 27, 2020
चर्चा है कि अली गोनी नवंबर महीने के पहले हफ्ते में बिग बॉस में एंट्री करेंगे. अब इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा. वैसे अभी अली की दोस्त जैस्मिन शो का हिस्सा हैं. अली घर से बाहर रहकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जैस्मिन का सपोर्ट कर रहे हैं. बिग बॉस 14 शुरू होने से पहले अली के शो में आने की खबरें थीं. लेकिन दूसरे वर्क कमिटमेंट्स की वजह से अली सलमान के शो को करने की हामी नहीं भर सके. लेकिन अब अली के शो में आने की पूरी तैयारी बताई जा रही है.
हाल ही में एक यूजर ने सोनू सूद की मदद को पीआर स्टंट बता दिया था. उसके मुताबिक सोनू की टीम बिना लोगों की पूरी जानकारी ले उन्हें मदद पहुंचा देती है. यूजर ने इसे बेहतरीन पीआर स्टंट का करिश्मा कह दिया है. वे कहते हैं- नया ट्विटर अकाउंट, सिर्फ 2-3 फॉलोअर्स. सोनू सूद को टैग भी नहीं किया गया है. किसी ने अपनी जगह भी शेयर नहीं की है. कोई ईमेल भी नहीं दिख रहा है. लेकिन फिर भी सोनू को उस जरूरतमंद के बारे में पता चलता है और वहां मदद पहुंच जाती है. शायद पीआर टीम ऐसे ही काम किया करती है.
सोशल मीडिया पर मिर्जापुर और मिर्जापुर 2 का एक वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो में सिर्फ और सिर्फ कालीन भैया दिखाई दे रहे हैं. वे बिना एक भी शब्द बोले अपनी गर्दन से एक्टिंग कर रहे हैं. सिर्फ गर्दन हिलाकर भौकाल मचा रहे हैं. उनका ये अंदाज देख फैन्स हैरान रह गए हैं. उन्हें लगने लगा है कि पंकज त्रिपाठी इतने कमाल के अभिनेता हैं कि वे अपनी गर्दन के जरिए भी एक्टिंग कर लेते हैं. जिस यूजर ने ये वीडियो शेयर किया है वे लिखते हैं- पंकज त्रिपाठी की गर्दन को भी बेस्ट एक्टिंग का अवॉर्ड मिलना चाहिए.
अब एक यूजर ने शाहरुख से मजेदार सवाल पूछा था. सवाल ये था- अगर आप अपने फिल्म इंडस्ट्री से अलग दूसरे दोस्तों संग डिनर पर बाहर जाते हैं, तो क्या आप बिल खुद भरते हैं या फिर अपने दोस्त को दे देते हैं. अब ये सवाल अपने आप में ही काफी हंसाने वाला है. इस सवाल पर शाहरुख ने बड़ा ही इंट्रेस्टिंग जवाब दिया है. उन्होंने बिना हिचके कह दिया है कि उनके पास तो पैसे ही नहीं होते हैं. वे कहते हैं- इसका फेमस होने से या नहीं होने से कोई मतलब नहीं है. मेरे दोस्त ही बिल भरते हैं क्योंकि मैं पैसे साथ लेकर नहीं चलता.
बिग बॉस 14 के घर में अब तक किसी के बीच मजबूत बॉन्ड नजर नहीं आया है. पल-पल में रिश्तों के मायने बदल रहे हैं. घर में एजाज और पवित्रा का रिश्ता भी कुछ ऐसा ही है. कभी दोनों के बीच ऐसी लड़ाई होती है कि दोनों एक-दूसरे की शक्ल तक देखना पसंद नहीं करते तो कभी दोनों के बीच केयर, दोस्ती सब नजर आता है. शो में एजाज खान अब तक रेड जोन में थे. लेकिन कविता कौशिक ने उन्हें सुरक्षित कर लिया. और अब वो रेड जोन से बाहर आ गए हैं. एजाज के साथ पवित्रा पुनिया भी रेड जोन में थीं. एजाज के जाने के बाद से पवित्रा काफी अपसेट नजर आईं. वो निक्की और जान से अपने दिल की बात कहती हैं.
बिग बॉस 14 में मंगलवार के दिन काफी तल्खी देखने को मिली. शो में हर बात पर जबरदस्त हंगामा होता नजर आया. एक वक्त तो बोतलों के ढक्कन को लेकर भी घर के अंदर बवाल हो गया. निशांत मलकानी और एजाज खान के बीच खूब बहसबाजी हुई. दरअसल, एजाज खान को बाथरूम की ड्यूटी मिली है. वो घर में सभी से आकर बोलते हैं कि मेरी सभी से विनती है कि अगर कोई ढक्कन खोल सकता है तो बंद भी हो सकता है. ढक्कन खोलकर बंद भी कर दिया करो. शैम्पू की बोतल, फेसवॉश की बोतल सभी के ढक्कन, मुफ्त का मिला है तो ऐसे मत करो. ये बोलकर एजाज निकल जाते हैं. लेकिन मुफ्त की बात निशांत मलकानी को पसंद नहीं आई.
फिल्ममेकर करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शन्स विवादों में है. रिपोर्ट्स के अनुसार, गोवा के एक गांव में फिल्म शूट के दौरान क्रू ने प्लास्टिक के बर्तन और इस्तेमाल की हुई पीपीई किट्स को कचरे की तरह फेंक दिया जिससे इस क्षेत्र में पर्यावरण को लेकर संजीदा लोग भड़के उठे. बता दें कि शकुन बत्रा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी काम कर रहे हैं. इस विवाद में कंगना रनौत भी कूद पड़ी हैं और उन्होंने मूवी इंडस्ट्री को पर्यावरण के लिए खतरा बताया है.
Movie industry is not a virus just for the moral fibre n culture of this nation but it has become very destructive and harmful for the environment also, @PrakashJavdekar ji @moefcc see this disgusting,filthy,irresponsible behaviour by so called big production houses, pls help 🙏 https://t.co/EZfzrIWz06
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 27, 2020
बिग बॉस घरवालों को कैप्टेन्सी टास्क देते हैं. इस टास्क के अनुसार, घर का अगला कप्तान बनने के लिए घर के मुख्य सदस्यों को रेड जोन वाले सदस्यों से अपने ट्रैवल बैग को प्रोटेक्ट करना होगा. इस टास्क में निक्की तंबोली नैना सिंह का बैग छीन लेती हैं जिससे नैना गेम से बाहर हो जाती हैं. पवित्रा रुबीना का बैग छीन लेती हैं जिससे रूबीना भी गेम से बाहर हो जाती हैं. नैना सिंह को गेम का संचालक बना दिया जाता है. राहुल वैद्य जैस्मिन का बैग छीनने की कोशिश करते हैं लेकिन वे राहुल के बिहेवियर से परेशान होकर उनके मुंह पर पानी फेंक देती हैं.
.@jasminbhasin hain bohot gussa. Kya hoga aage, dekhte rahiye #BB14. #BiggBoss2020 #BiggBoss14 @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/vsLeZioZXn
— COLORS (@ColorsTV) October 27, 2020