scorecardresearch
 

जब एक कंटेस्टेंट के खिलाफ हुआ पूरा बिग बॉस हाउस, झेलनी पड़ी आलोचना

बिग बॉस के ज्यादातर सीजन्स में एक कंटेस्टेंट ऐसा जरूर रहा जिसके खिलाफ पूरा घर खड़ा हो गया हो. जानते हैं बिग बॉस के पिछले सीजन्स के उन कंटेस्टेंट्स के बारे में जिन्हें पूरे घर की नाराजगी झेलनी पड़ी, जो शो में साइड कॉर्नर रहे.

Advertisement
X
राहुल वैद्य-बानी
राहुल वैद्य-बानी

बिग बॉस के ज्यादातर सीजन्स में एक कंटेस्टेंट ऐसा जरूर रहा जिसके खिलाफ पूरा घर खड़ा हो गया हो. जिसकी सोच, गेम खेलने के तरीके और स्टैंड से पूरी घर को तकलीफ पहुंची हो. ऐसा सीजन 14 में भी देखने को मिल रहा है. जहां सिंगर राहुल वैद्य ज्यादातर घरवालों के हेट लिस्ट में शामिल हैं. 

अब अपने इस एटिट्यूड के साथ राहुल  गेम शो में कितना आगे तक जा पाएंगे, ये देखने वाली बात होगी. लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस का राहुल को भरपूर सपोर्ट मिल रहा है. राहुल वैद्य ने जबसे अपना स्टैंड रखना शुरू किया है वे शो में काफी हाईलाइट होने लगे हैं. बीबी फैंस ने राहुल को शो के मजबूत खिलाड़ियों में शामिल कर लिया है. इस बीच जानते हैं पिछले सीजन्स के उन कंटेस्टेंट्स के बारे में जिन्हें पूरे घर की नाराजगी झेलनी पड़ी, जो शो में साइड कॉर्नर रहे.

गौतम गुलाटी
बिग बॉस 8 के विनर रहे गौतम गुलाटी की जर्नी काफी शानदार रही थी. उनकी शो में करिश्मा तन्ना से बिल्कुल भी नहीं पटी. गौतम को शो में जहां दर्शकों ने काफी पसंद किया था. लेकिन शो के सदस्यों को गौतम खास पसंद नहीं थे. गौतम को बिग बॉस हाउस में दूसरे सदस्यों की आलोचना ज्यादा झेलनी पड़ी था. वे कई मौकों पर शो में साइ़ड कार्नर बनकर रहे थे.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Good morning ☕️ biscuits anyone ? 🙈

A post shared by 𝐆𝐚𝐮𝐭𝐚𝐦 𝐆𝐮𝐥𝐚𝐭𝐢 (@welcometogauthamcity) on

बानी
बानी ने सीजन 10 में पार्टिसिपेट किया था. मजबूत और दमदार पर्सनैलिटी होने के बावजूद बानी ये शो कॉमनर मनवीर गुर्जर से हार गई थीं. बानी की शो में गौरव चोपड़ा संग दोस्ती दिखी थी. लेकिन दोनों के बीच झगड़े भी खूब होते थे. गौतम के शो से निकलने के बाद बानी घर में अकेली पड़ गई थीं. ज्यादातर वक्त बानी एक कोने में अकेली बैठी रहती थीं. 


सुरभि राणा
सुरभि राणा ने सीजन 12 में हिस्सा लिया था. सुरभि का गेम काफी शानदार रहा था. वे टास्क भी अच्छा खेलती थीं. लेकिन अपने बेबाक बयानों और बिना वजह दूसरों पर चिल्लाने के चलते सुरभि को ज्यादातर घरवाले पसंद नहीं करते थे. कभी कभी सुरभि बेहद इरिटेटिंग हो जाती थी. इसलिए कुछ घरवालों ने उनसे किनारा करना शुरू कर दिया था.

 देखें: आजतक LIVE TV 

करणवीर बोहरा
सीजन 12 में करणवीर बोहरा भी थे. शुरुआत में करणवीर की श्रीसंत और दीपिका कक्कड़ इब्राहिम संग अच्छी दोस्ती थी. लेकिन बाद में उनके बीच मनमुटाव पैदा हो गया था. फिर सृष्टि रोड़े के जाने के बाद करणवीर अकेले पड़ गए थे. करणवीर की रोमिल के ग्रुप से बात होती थी लेकिन उनका शो में कोई सच्चा दोस्त नहीं बन पाया था. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement