scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment Live: करीना कपूर की हाउस पार्टी, कपिल शर्मा ने शेयर किया बेटी का क्यूट वीडियो

aajtak.in | नई दिल्ली | 04 मार्च 2021, 7:04 PM IST

जानें फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज क्या है खास. बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने पार्टी की कुछ फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा, सैफ अली खान, मनीष मल्होत्रा और अमृता अरोड़ा नजर आ रहे हैं. वहीं कपिल शर्मा ने अपनी बेटी अनायरा का एक क्यूट सा वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

करीना कपूर करीना कपूर

हाइलाइट्स

  • फैमिली संग करीना कपूर की पार्टी
  • कुछ समय पहले ही करीना ने दिया बेटे को जन्म
  • कपिल की बेटी की वीडियो वायरल
  • कपिल ने बेटी अनायरा को बुलाया लिटिल रॉकस्टार
7:04 PM (4 वर्ष पहले)

के-ड्रामा एक्टर पर लगा स्कूल में हिंसा और शोषण का आरोप

Posted by :- pallavi

कोरियन ड्रामा शोज के एक्टर किम जी शू उर्फ जी शू पर हिंसा, बुलिंग, शोषण और स्कूल के बाथरूम में अपना अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया गया है. टीवी सीरीज River Where The Moon Rises में काम करने के लिए जाने जाने वाले जी शू, इन दिनों बड़े विवादों में घिरे हुए हैं. 
 

5:36 PM (4 वर्ष पहले)

श्रद्धा के कजिन प्रियांक शर्मा ने मालदीव में रचाई शादी

Posted by :- pallavi

श्रद्धा कपूर के कजिन और सीनियर एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियांक शर्मा ने मालदीव में अपनी गर्लफ्रेंड शिजा मोरानी से शादी रचा ली है. इस मौके पर श्रद्धा, प्रियांक, शिजा के परिवार के सभी सदस्य मालदीव में मौजूद थे. अब प्रियांक ने शादी की इनसाइड फोटो पोस्ट कर बताया है कि यह समय सभी के लिए कितना मस्तीभरा रहा था.  

5:10 PM (4 वर्ष पहले)

प्रियंका ने शुरू की हॉलीवुड सीरीज की शूटिंग

Posted by :- pallavi

प्रियंका चोपड़ा का शिड्यूल काफी बिजी चल रहा है. इस साल प्रियंका अपने सभी फिल्मी प्रोजेक्ट्स को खत्म करने में लगी हुई हैं. कुछ समय पहले उन्होंने अपनी फिल्म टेक्स्ट फॉर यू और द मेट्रिक्स 4 की शूटिंग पूरी की थी और अब उन्होंने वेब सीरीज सिटाडेल की शूटिंग शुरू कर दी है.
 

3:35 PM (4 वर्ष पहले)

ऑफ एयर होगा नागिन 5 का स्पिन ऑफ!

Posted by :- Monika Gupta

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ तो है: नागिन एक नए रंग में 7 फरवरी को शुरू हुआ था, अब ऑफ हो सकता है. शो को अच्छी टीआरपी नहीं मिल रही है और लोगों के दिलों में जगह बनाने में भी फेल साबित हो रहा है. अगर शो आगे भी अच्छा नहीं  करेगा तो बंद हो जाएगा. क्रू मेंबर और एक्टर्स को इसके बारे में पता है और उम्मीद करते हैं कि शो आगे अच्छा वर्क करे.

Advertisement
3:35 PM (4 वर्ष पहले)

क्या ओटीटी पर आएगा कपिल का शो?

Posted by :- Monika Gupta

कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फैमिली के साथ समय बिता रहे हैं. वो अपने दोनों बच्चों को समय दे रहे हैं. अपने दूसरे बच्चे के वेलकम के लिए ही उन्होंने कुछ समय का ब्रेक लिया और उनका प्रोग्राम द कपिल शर्मा शो ऑफएयर हो गया. हालांकि, खबरें थी कि शो नए सीजन के साथ जल्द वापसी करेगा. इसी सब के बीच खबरें आई कि कपिल के शो का नया सीजन टीवी पर नहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगा. अब इन खबरों पर कीकू शारदा ने रिएक्ट किया है. बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में कीकू ने कहा- ऐसा नहीं है. मैं खुद ये सुनकर हैरत में पड़ गया हूं. मुझे अभी तक इसके बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है. जब से शो ऑफ एयर हुआ है तब से मैं चैनल से संपर्क में हूं. 

3:34 PM (4 वर्ष पहले)

रानी चटर्जी का गोवा वेकेशन

Posted by :- Monika Gupta
2:46 PM (4 वर्ष पहले)

हार्दिक पंड्या ने नताशा को रोमांटिक अंदाज में किया बर्थडे विश

Posted by :- pallavi

हार्दिक पंड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नताशा स्टानकोविक संग अपनी कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. हार्दिक ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मेरी बेबी. यह तुम्हारा जन्मदिन है, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि तुमने अगस्त्या के रूप में मुझे सबसे अच्छा गिफ्ट दिया है. मैं खुशनसीब हूं.'

2:45 PM (4 वर्ष पहले)

सोशल मीडिया सेंसेशन हैं अनुराग कश्यप की बेटी

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप जाने माने स्टार किड्स में से एक हैं. बॉलीवुड के अन्य स्टार किड्स की तरह आलिया के भी कई फैंस हैं और वह सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. आलिया सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी से जुड़ी बातें फोटोज और वीडियो के जरिए बताती रहती हैं और उन्हें काफी पसंद भी किया जाता है.

2:45 PM (4 वर्ष पहले)

साइना पोस्टर के ट्रोल होने पर डायरेक्टर अमोल गुप्ते ने तोड़ी चुप्पी

Posted by :- pallavi

परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म साइना का पहला पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया था. साथ ही इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हुआ था. मंगलवार को फोटो और वीडियो के जरिए फिल्म की एक झलक दी गई थी. हालांकि पोस्टर के सामने आने के बाद इसे ट्रोल किया जाने लगा. भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के जीवन पर बनी इस फिल्म के पोस्टर को देख कई फैंस ने खुशी जताई तो वहीं कुछ ने इसमें गलती निकाल दी. तमाम ट्रोलिंग के बाद अब डायरेक्टर अमोल गुप्ते ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. 

Advertisement
11:42 AM (4 वर्ष पहले)

IT की रेड से पहले BKS नेता रघुनाथ कुचिक से मिले थे अनुराग कश्यप

Posted by :- pallavi

डायरेक्टर अनुराग कश्यप और एक्ट्रेस तापसी पन्नू के मुंबई स्थित घर और ऑफिस में आईटी की रेड को लेकर बुधवार को कई खबरें आई थीं. बताया जा रहा था कि दोनों ही सेलिब्रिटी के घर आयकर विभाग के अफसरों ने छापा मारा है. ऐसे में अब कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनसे पता चलता है कि अनुराग कश्यप अपने घर पर रेड पड़ने से पहले पुणे में भारतीय कामगार सेना के नेता रघुनाथ कुचिक से मिले थे. 
 

11:41 AM (4 वर्ष पहले)

जल्द मां बनेंगी श्रेया घोषाल

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल और उनके पति शिलादित्य मुखोपाध्याय जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. यह खुशखबरी श्रेया ने सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने ट्वीट करके बताया है कि बेबी श्रेयादित्य आ रहा है. अपने बेबी बम्प को फ्लॉन्ट करती फोटो को श्रेया ने शेयर करते हुए लिखा, ''बेबी श्रेयादित्य आ रहा है. शिलादित्य और मैं इस खबर को आप लोगों के साथ शेयर करके रोमांचित हैं. अपनी जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत के साथ आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है.'' 
 

9:44 AM (4 वर्ष पहले)

धर्मेंद्र को लेकर हेमा के पिता क्या कहते थे

Posted by :- Monika Gupta

हेमा ने कहा, 'अक्सर मेरी मां या मेरी आंटी मेरे साथ सेट पर आया करती थीं, पर एक गाने की शूटिंग के दौरान मेरे पिता सेट पर आए थे, वो चिंतित हो गए, उनका मानना था कि मुझे धरम जी के साथ अकेले में वक्त नहीं बिताना चाहिए, वो जानते थे कि हम दोनों दोस्त हैं. और धरम जी भी इस बात को जानते थे. मुझे याद है कि कार में मेरे पिता मेरी बगल में ही बैठ जाया करते थे लेकिन धरमजी भी कहां मानने वाले थे वो एकदम अगली सीट पर बैठ जाते थे.' बता दें कि जब धमेंद्र हेमा के करीब आए थे तो वो पहले से ही प्रकाश कौर से शादीसुदा थे. उनके चार बच्चे थे- सनी, बॉबी, अजीता और विजेता. 
 

8:13 AM (4 वर्ष पहले)

फैमिली-फ्रेंड्स संग करीना का क्वालिटी समय

Posted by :- Monika Gupta
Advertisement
Advertisement