करीना कपूर कोरियन ड्रामा शोज के एक्टर किम जी शू उर्फ जी शू पर हिंसा, बुलिंग, शोषण और स्कूल के बाथरूम में अपना अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया गया है. टीवी सीरीज River Where The Moon Rises में काम करने के लिए जाने जाने वाले जी शू, इन दिनों बड़े विवादों में घिरे हुए हैं.
श्रद्धा कपूर के कजिन और सीनियर एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियांक शर्मा ने मालदीव में अपनी गर्लफ्रेंड शिजा मोरानी से शादी रचा ली है. इस मौके पर श्रद्धा, प्रियांक, शिजा के परिवार के सभी सदस्य मालदीव में मौजूद थे. अब प्रियांक ने शादी की इनसाइड फोटो पोस्ट कर बताया है कि यह समय सभी के लिए कितना मस्तीभरा रहा था.
प्रियंका चोपड़ा का शिड्यूल काफी बिजी चल रहा है. इस साल प्रियंका अपने सभी फिल्मी प्रोजेक्ट्स को खत्म करने में लगी हुई हैं. कुछ समय पहले उन्होंने अपनी फिल्म टेक्स्ट फॉर यू और द मेट्रिक्स 4 की शूटिंग पूरी की थी और अब उन्होंने वेब सीरीज सिटाडेल की शूटिंग शुरू कर दी है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ तो है: नागिन एक नए रंग में 7 फरवरी को शुरू हुआ था, अब ऑफ हो सकता है. शो को अच्छी टीआरपी नहीं मिल रही है और लोगों के दिलों में जगह बनाने में भी फेल साबित हो रहा है. अगर शो आगे भी अच्छा नहीं करेगा तो बंद हो जाएगा. क्रू मेंबर और एक्टर्स को इसके बारे में पता है और उम्मीद करते हैं कि शो आगे अच्छा वर्क करे.
कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फैमिली के साथ समय बिता रहे हैं. वो अपने दोनों बच्चों को समय दे रहे हैं. अपने दूसरे बच्चे के वेलकम के लिए ही उन्होंने कुछ समय का ब्रेक लिया और उनका प्रोग्राम द कपिल शर्मा शो ऑफएयर हो गया. हालांकि, खबरें थी कि शो नए सीजन के साथ जल्द वापसी करेगा. इसी सब के बीच खबरें आई कि कपिल के शो का नया सीजन टीवी पर नहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगा. अब इन खबरों पर कीकू शारदा ने रिएक्ट किया है. बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में कीकू ने कहा- ऐसा नहीं है. मैं खुद ये सुनकर हैरत में पड़ गया हूं. मुझे अभी तक इसके बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है. जब से शो ऑफ एयर हुआ है तब से मैं चैनल से संपर्क में हूं.
हार्दिक पंड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नताशा स्टानकोविक संग अपनी कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. हार्दिक ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मेरी बेबी. यह तुम्हारा जन्मदिन है, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि तुमने अगस्त्या के रूप में मुझे सबसे अच्छा गिफ्ट दिया है. मैं खुशनसीब हूं.'
बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप जाने माने स्टार किड्स में से एक हैं. बॉलीवुड के अन्य स्टार किड्स की तरह आलिया के भी कई फैंस हैं और वह सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. आलिया सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी से जुड़ी बातें फोटोज और वीडियो के जरिए बताती रहती हैं और उन्हें काफी पसंद भी किया जाता है.
परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म साइना का पहला पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया था. साथ ही इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हुआ था. मंगलवार को फोटो और वीडियो के जरिए फिल्म की एक झलक दी गई थी. हालांकि पोस्टर के सामने आने के बाद इसे ट्रोल किया जाने लगा. भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के जीवन पर बनी इस फिल्म के पोस्टर को देख कई फैंस ने खुशी जताई तो वहीं कुछ ने इसमें गलती निकाल दी. तमाम ट्रोलिंग के बाद अब डायरेक्टर अमोल गुप्ते ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
डायरेक्टर अनुराग कश्यप और एक्ट्रेस तापसी पन्नू के मुंबई स्थित घर और ऑफिस में आईटी की रेड को लेकर बुधवार को कई खबरें आई थीं. बताया जा रहा था कि दोनों ही सेलिब्रिटी के घर आयकर विभाग के अफसरों ने छापा मारा है. ऐसे में अब कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनसे पता चलता है कि अनुराग कश्यप अपने घर पर रेड पड़ने से पहले पुणे में भारतीय कामगार सेना के नेता रघुनाथ कुचिक से मिले थे.
बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल और उनके पति शिलादित्य मुखोपाध्याय जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. यह खुशखबरी श्रेया ने सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने ट्वीट करके बताया है कि बेबी श्रेयादित्य आ रहा है. अपने बेबी बम्प को फ्लॉन्ट करती फोटो को श्रेया ने शेयर करते हुए लिखा, ''बेबी श्रेयादित्य आ रहा है. शिलादित्य और मैं इस खबर को आप लोगों के साथ शेयर करके रोमांचित हैं. अपनी जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत के साथ आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है.''
हेमा ने कहा, 'अक्सर मेरी मां या मेरी आंटी मेरे साथ सेट पर आया करती थीं, पर एक गाने की शूटिंग के दौरान मेरे पिता सेट पर आए थे, वो चिंतित हो गए, उनका मानना था कि मुझे धरम जी के साथ अकेले में वक्त नहीं बिताना चाहिए, वो जानते थे कि हम दोनों दोस्त हैं. और धरम जी भी इस बात को जानते थे. मुझे याद है कि कार में मेरे पिता मेरी बगल में ही बैठ जाया करते थे लेकिन धरमजी भी कहां मानने वाले थे वो एकदम अगली सीट पर बैठ जाते थे.' बता दें कि जब धमेंद्र हेमा के करीब आए थे तो वो पहले से ही प्रकाश कौर से शादीसुदा थे. उनके चार बच्चे थे- सनी, बॉबी, अजीता और विजेता.