scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment Live: आदित्य नारायण की शादी की तस्वीरें वायरल, कौन होगा बिग बॉस से बेघर

aajtak.in | नई दिल्ली | 03 दिसंबर 2020, 12:15 AM IST

जानें फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज क्या है खास. सिंगर-होस्ट आद‍ित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल शादी के बंधन में बंध गए हैं. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. वहीं बिग बॉस में फिनाले वीक का पहला एविक्शन होने वाला है. जैस्मिन और अली में से कोई एक शो से बाहर हो जाएगा.

आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल

हाइलाइट्स

  • शादी के बंधन में बंधें आदित्य नारायण
  • लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड श्वेता संग लिए आदित्य ने फेरे
  • BB14 में होने वाला है फिनाले वीक का पहला एविक्शन
  • जैस्मिन या अली, कोई एक होगा घर से बाहर
12:15 AM (5 वर्ष पहले)

BB14: एक नहीं दो लोग गए घर से बाहर

Posted by :- priya shandilya

बिग बॉस 14 का फिनाले वीक के लिए कंटेस्टेंट्स के बीच होड़ शुरू हो गई है. बुधवार के एप‍िसोड में शो की शुरुआत अली गोनी के एव‍िक्शन से हुई. जैस्म‍िन भसीन और अली के बीच इमोशनल मोमेंट के बाद बिग बॉस ने सभी घरवालों को फाइनल‍िस्ट की लिस्ट में जगह बनाने का मौका देते हैं. 

10:35 PM (5 वर्ष पहले)

कपिल शर्मा के साथ नवाजुद्दीन की मस्ती

Posted by :- priya shandilya

पॉपुलर टीवी शो द कप‍िल शर्मा शो में इस बार नवाजुद्दीन सिद्द‍ीकी श‍िरकत करने वाले हैं. शो में दोनों के बीच जमकर हंसी-मजाक होने वाला है. इस अपकमिंग एप‍िसोड का प्रोमो सामने आया है जिसमें कप‍िल और नवाजुद्दीन की भरपूर मस्ती नजर आ रही है. 

9:25 PM (5 वर्ष पहले)

85 साल के होने वाले हैं धर्मेंद्र

Posted by :- priya shandilya

एक जमाने में हिंदी सिनेमा के सुपरहिट एक्टर रहे धर्मेंद्र आज भी फिल्मों में नजर आ ही जाते हैं. दोनों बेटो सनी देओल और बॉबी देओल के साथ उनकी फिल्म अपने और यमला पगला दीवाना में धर्मेंद्र ने अपनी एक्ट‍िंग का जादू दोबारा चलाया था. अब खबर है कि वे एक बार फिर अपने 2 से इस तिकड़ी को स्क्रीन पर लाने वाले हैं. इस अपकमिंग फ‍िल्म के बारे में धर्मेंद्र ने बातचीत की. 

9:04 PM (5 वर्ष पहले)

अभिषेक बनर्जी की 'पाश' को मिली बड़ी उपलब्धि, ऑस्कर की रेस में शामिल

Posted by :- priya shandilya

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बनर्जी के नाम अब जल्द ही एक और उपलब्धि जुड़ने वाली है. दरअसल उनकी ‘पाश’ ऑस्कर की शॉर्ट फिल्म कैटेगरी के लिए भारत की तरफ से रेस में शामिल हो गई है. एड्स जैसे गंभीर मुद्दे पर बनी इस फिल्म में अभिषेक बनर्जी की मुख्य भूमिका है. फिल्म में वो एक ट्रक ड्राइवर का किरदार निभा रहे हैं जिसे एड्स हो जाता है. 13 मिनट की इस फिल्म में एड्स रोगी के दर्द को दिखाने की भरपूर कोशिश की गई है.

Advertisement
6:57 PM (5 वर्ष पहले)

KBC: 32 सालों से गरीबों का इलाज कर रहे ये डॉक्टर

Posted by :- priya shandilya

कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) 12 में इस शुक्रवार करमवीर स्पेशल में दो खास शख्स नजर आने वाले हैं. इस बुजुर्ग दंपति के सराहनीय काम को देख खुद शो के होस्ट महानायक अमिताभ बच्चन ने उन्हें सलाम किया. शो में पद्मश्री डॉ. रव‍िंद्र कोल्हे और पद्मश्री डॉ. स्म‍िता कोल्हे आ रहे हैं. यह शो शुक्रवार रात नौ बजे टेलीकास्ट होगा. 

6:34 PM (5 वर्ष पहले)

एडल्ट फिल्मों की वो स्टार, जिसका रोल निभाकर विद्या ने जीता नेशनल अवॉर्ड

Posted by :- priya shandilya

साउथ फिल्मों की ग्लैमरस स्टार सिल्क स्मिता का नाम आज भी लोगों को याद है. आज 2 दिसंबर के दिन ही सिल्क का जन्म हुआ था. रजनीकांत और कमल हासन के साथ उनकी बॉन्ड‍िंग भी बहुत मशहूर थी. सिल्क की जिंदगी से ही प्रेर‍ित होकर 2011 में विद्या बालन स्टारर फिल्म द डर्टी पिक्चर बनी थी. यह भी आज ही के दिन यानी 2 दिसंबर को रिलीज हुई थी. 

5:46 PM (5 वर्ष पहले)

शोविक चक्रवर्ती को मिली जमानत

Posted by :- sudhanshu maheshwari

सुशांत सिंह राजपूत केस जब से ड्रग्स एंगल सामने आया था, एनसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक्ट्रेय रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया था. रिया को तो पहले ही जमानत मिल चुकी है, अब शोविक के लिए भी राहत की खबर सामने आई है. शोविक को कोर्ट की तरफ से जमानत दे दी गई है. लंबे समय बाद अब वे भी जेल से बाहर आ पाएंगे.
 

5:45 PM (5 वर्ष पहले)

सबसे ज्यादा सर्च किया गया तारक मेहता

Posted by :- sudhanshu maheshwari

इस लिस्ट में लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा टॉप पर रहा. फैन्स ने सबसे ज्यादा तारक मेहता को सर्च किया और इस शो के बारे में जानने की कोशिश की. लॉकडाउन के बाद से शुरू हुए नए एपिसोड्स की वजह से शो को लेकर जबरदस्त बज बन गया था. हाल ही में अपने तीन हजार एपिसोड पूरे करने वाला तारक महेता का उल्टा चश्मा अभी भी दर्शकों के दिल पर राज कर रहा है. टीआरपी के मामले में ये शो लगातार टॉप 5 में बना हुआ है.

5:45 PM (5 वर्ष पहले)

अजय देवगन-गोविंदा करेंगे सीएम योगी से मुलाकात

Posted by :- sudhanshu maheshwari

अब यूपी फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने इस विवाद पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि किसी का कोई भी हक नहीं छीना जा रहा है. उन्होंने बताया है- हम किसी का कुछ भी नहीं छीनने जा रहे हैं. मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई में तो पहले से ही फिल्म सिटी है. अब हम यूपी में एक बनाने जा रहे हैं. फिल्म सिटी को किसी एक जगह तक सीमित नहीं किया जा सकता है. उनके मुताबिक अक्षय कुमार के बाद अजय देवगन और गोविंदा भी सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने जा रहे हैं. वे भी फिल्म सिटी को लेकर योगी से बातचीत कर सकते हैं.

Advertisement
5:39 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना काल में इन सितारों ने लिए सात फेरे

Posted by :- priya shandilya

पॉपुलर प्लेबैक सिंगर आद‍ित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल हाल ही में शादी के बंधन में बंध गए हैं. कोरोना काल में सरकार द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों को फॉलो करते हुए आदित्य और श्वेता एक दूसरे के हो गए हैं. हालांकि वे पहले सेलेब्रिटी कपल नहीं हैं जिन्होंने कोरोना काल में शादी की है. चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ सेलेब्रिटी जोड़ियों के बारे में जिन्होंने कोरोना काल में शादी की है.

5:35 PM (5 वर्ष पहले)

अमिताभ की कुली के 37 साल

Posted by :- priya shandilya

अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर स्टारर फिल्म 'कुली' को रिलीज हुए आज 37 साल हो गए हैं. हिंदी सिनेमा में 'सारी दुनिया का बोझ' उठाने वाले कुली पर कई फिल्में बनी हैं जिनमें अमिताभ बच्चन स्टारर कुली काफी लोकप्रिय है. 786 के बिल्ले पर गोली का रुकना हो या एक्शन सीन्स में अमिताभ बच्चन का जख्मी हो जाना. फिल्म कई मायनों में काफी पॉपुलर रही थी.

4:47 PM (5 वर्ष पहले)

अली गोनी की दुल्हन बनेंगी जैस्मिन भसीन?

Posted by :- priya shandilya

कव‍िता ने जैस्मिन से पूछती हैं- जब अली की शादी होगी तब क्या आप जूते चुराएंगी, तिलक लगाएंगी या दुल्हन बनकर बैठेंगी.  इसपर जैस्मिन ने कहा कि अभी कुछ डिसाइडेड नहीं है. कव‍िता जैस्मिन से दोबारा अली संग उनके रिश्ते की सफाई पूछती हैं कि फिर ये रिश्ता क्या कहलाता है. जैस्मिन कहती है- दोस्ती. दोस्ती में प्यार हो सकता है. दोस्ती ही प्यार है. 

3:54 PM (5 वर्ष पहले)

एक नजर में शमिता का करियर

Posted by :- Monika Gupta

20 साल पहले शमिता ने डेब्यू किया था. शुरुआत में लगा कि उनमें दम है. पहली फिल्म के बाद उन्हें कई सोलो फिल्में भी मिलीं पर एक्टिंग में कमाल नहीं कर सकीं. उनका एक गाना बहुत हिट हुआ था- सरारा सरारा, जिसमें उनके डांस और लुक की खूब चर्चा हुई थी. मेरे यार की शादी के अलावा शमिता ने चोरी पे चोरी, साथिया, जहर जैसी फिल्में कीं. कैश, बेवफा, फरेब जैसी फिल्मों में भी वे नजर आईं. पर एक्टिंग करियर में कुछ खास ना होता देख उन्होंने 2011 में इंटीरियर डिजाइनिंग का रुख कर लिया था. 2009 में शमिता शेट्टी बिग बॉस में भी नजर आई थीं. शमिता झलक दिखला जा और फियर फैक्टर- खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आ चुकी हैं. 

3:35 PM (5 वर्ष पहले)

धर्मशाला में तैमूर अली खान बने शेफ, करीना संग सैफ आए नजर

Posted by :- Shubhi Saxena

करीना कपूर और तैमूर अली खान धर्मशाला में समय बिता कर आए. उस दौरान करीना के पति सैफ अली खान अपनी आगामी फिल्म भूत पुलिस में व्यस्त थे. जैसे ही सैफ अपनी शूटिंग से फ्री हुए तभी उन्होंने उस जगह को अलविदा कह दिया. तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हाल ही में तैमूर की एक तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. जिसमें तैमूर अपने पेरेंट्स के साथ एक कुकिंग के सेशन में भाग लेते नजर आए. तैमूर ने कुकिंग करते वक्त एक एप्रन पहन हुआ हैं जिस पर "शेफ तैमूर" लिखा हैं.  

Advertisement
2:58 PM (5 वर्ष पहले)

माधवी भाभी ने शेयर की यादें

Posted by :- Monika Gupta

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कैरेक्टर्स के जरिए देश भर में मशहूर हो चुके कलाकारों की अपनी पर्नसल लाइफ भी फेमस है. शो में भिड़े की पत्नी यानी माधवी भाभी का रोल प्ले करने वाली सोनालिका जोशी की रील और रियल लाइफ लोग हमेशा जानना चाहते हैं.  सोनालिका ने बुधवार को अपनी शादी को लेकर पोस्ट किया. उन्होंने बताया कि उनकी शादी को 19 साल हो गए. एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर सोनिलाका उर्फ माधवी भाभी ने अपने पति समीर जोशी के साथ फोटो शेयर की. 
 

2:56 PM (5 वर्ष पहले)

क्या घर से बाहर हुईं कविता?

Posted by :- Monika Gupta

प्रोमो में रुबीना दिलैक और कविता कौशिक लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. कविता रुबीना को बोलती हैं बाहर मिल, बताऊंगी. तो रुबीना बोलती हैं यहीं बता जो भी है, इसके अलावा कविता रुबीना को बोलती हैं एक लाफा मारूंगी निकल यहां से, तो रुबीना भी उन्हें गुस्से में चुप रहने के लिए बोलती हैं. इसके अलावा कविता रुबीना को बोलती हैं तुम अपने पति की सच्चाई जानती हो. तो रुबीना बोलती हैं हिम्मत है तो बोल. दोनों के बीच काफी बहसबाजी होती है. इसके बाद घर का दरवाजा खुलता है और कविता कौशिक को उससे बाहर जाते हुए देखा जा सकता है. वहीं रुबीना बोलती हैं एकदम मतलबी. कविता कौशिक ऐसी ही है और अब अपना थूका हुआ चाटने वापस आएगी.

2:12 PM (5 वर्ष पहले)

कृष्णा श्रॉफ के घर एन्जॉय करतीं दिखीं दिशा पाटनी

Posted by :- Shubhi Saxena

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ अकसर चर्चा में रहती हैं. कृष्णा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं. जिसे फैंस खूब प्यार देते हैं. दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ एक दूसरे की काफी अच्छी दोस्त हैं. दोनों अकसर एक दूसरे के साथ इंटरनेट पर तस्वीरें साझा करती हैं. जो उनके फैंस द्वारा पसंद की जाती हैं.

1:50 PM (5 वर्ष पहले)

सबसे ज्यादा सर्च हुए सुशांत सिंह राजपूत

Posted by :- Monika Gupta

दिसंबर की शुरुआत के साथ ही अब 2020 के अंत की भी शुरुआत हो गई है. ये साल का आखिरी महीना है, और वक्त है सालभर हुए घटनाक्रम को जानने-पीछे मुड़कर देखना का. कोरोना ने पूरी दुनिया को बदल कर रख दिया, इसकी साथ ही कुछ ऐसी घटनाएं हुईं जिससे बहुत कुछ बदला. फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो कई झटकों के साथ एक सबसे बड़ा झटका सुशांत सिंह राजपूत की मौत से लगा. 14 जून को सुशांत अपने घर में मृत पाए गए थे. इसके बाद शुरू हुए विवाद से सब परिचित हैं, यही कारण है कि सुशांत इस साल याहू इंडिया पर सर्च किए जाने में सबसे आगे हैं. वे 2020 के मोस्ट सर्च पर्सन हैं. 

12:59 PM (5 वर्ष पहले)

किसान आंदोलन में नई जान फूंक रहे ये पंजाबी गाने, यूट्यूब पर हुए वायरल

Posted by :- Puneet Parashar

किसान बिल के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन धीमा पड़ने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच किसान आंदोलन को नई ऊर्जा देने का काम कर रहे हैं पंजाबी गायकों द्वारा गाये गए वो गीत जिनमें किसान बिल को किसानों के खिलाफ बताए जाने और दिल्ली की ओर रुख करने जैसी तमाम बातें कही गई हैं.

Advertisement
12:58 PM (5 वर्ष पहले)

कंगना ने रंगोली के बर्थडे पर दिया खास तोहफा, नाम रखा- गप्पू चंदेल

Posted by :- Puneet Parashar

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी बहन को एक बड़ा ही प्यारा बर्थडे गिफ्ट दिया है जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की हैं. रंगोली चंदेल के बर्थडे पर कंगना ने पिंक रिबन से सजी सुंदर सी बकेट में अपनी बहन को एक प्यारा सा पपी तोहफे में दिया.

12:32 PM (5 वर्ष पहले)

ताज होटल के बाहर स्पॉट हुए रणवीर सिंह

Posted by :- Monika Gupta

एक्टर रणवीर सिंह बुधवार की सुबह ताज होटल के बाहर नजर आए. वहीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को गेटवे ऑफ इंडिया पर स्पॉट किया गया.  दीपिका पादुकोण अलीबाग में शूटिंग कर रही हैं. रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण को सी-ऑफ करने आए थे. इस दौरान दीपिका चेहरे पर ब्लैक कलर का मास्क लगाए हुई थीं. 
 

11:14 AM (5 वर्ष पहले)

गर्लफ्रेंड संग शादी के बाद आदित्य नारायण ने कहा ये

Posted by :- Monika Gupta

सिंगर-होस्ट आदित्य नारायण की एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल संग शादी हो गई है. दोनों ने 1 दिसंबर को सात फेरे लिए. उनकी शादी मुंबई के मंदिर में सम्पन्न हुई. अब शादी के बाद आदित्य नारायण ने रिएक्ट किया है.बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में आदित्य ने कहा- 'मेरी और श्वेता की फाइनली शादी हो गई है. ये एक सपने की तरह है, जो कि पूरा हो गया है.' 'मैं श्वेता के अलावा किसी और के साथ अपनी लाइफ बिताने के बारे में सोच भी नहीं सकता. श्वेता ने मुझे मेरी लाइफ में अच्छा वर्जन बनने में मदद की है. श्वेता वो इंसान हैं जिनके साथ में मैं वो होता हूं जो कि मैं हूं.'
 

8:12 AM (5 वर्ष पहले)

टास्क में हारी जैस्मिन-अली की जोड़ी

Posted by :- Monika Gupta

टास्क में जैस्मिन-अली की जोड़ी समय पर पहरा देने में कामयाब नहीं हो पाई. बिग बॉस घरवालों को समय पर पहरा देने वाले टास्क में उनका समय बताती है. एजाज और राहुल की जोड़ी ने लगभग 35 मिनट पर बजर बजाया था, निक्की-कव‍िता की जोड़ी ने लगभग 31 मिनट पर बजर दबाया, रुबीना-अभ‍िनव ने लगभग 41 मिनट पर बजर दबाया. लेक‍िन अली और जैस्मिन की जोड़ी ने काफी लंबा समय ल‍िया और उन्होंने लगभग 57 मिनट बाद बजर दबाया था. दिए गए समय अवध‍ि से काफी दूर होने की वजह से जैस्मिन और अली टास्क हार जाते हैं. 

8:02 AM (5 वर्ष पहले)

सोशल मीडिया पर वायरल आदित्य की शादी की फोटोज

Posted by :- Monika Gupta
Advertisement
Advertisement