आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल बिग बॉस 14 का फिनाले वीक के लिए कंटेस्टेंट्स के बीच होड़ शुरू हो गई है. बुधवार के एपिसोड में शो की शुरुआत अली गोनी के एविक्शन से हुई. जैस्मिन भसीन और अली के बीच इमोशनल मोमेंट के बाद बिग बॉस ने सभी घरवालों को फाइनलिस्ट की लिस्ट में जगह बनाने का मौका देते हैं.
पॉपुलर टीवी शो द कपिल शर्मा शो में इस बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी शिरकत करने वाले हैं. शो में दोनों के बीच जमकर हंसी-मजाक होने वाला है. इस अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है जिसमें कपिल और नवाजुद्दीन की भरपूर मस्ती नजर आ रही है.
एक जमाने में हिंदी सिनेमा के सुपरहिट एक्टर रहे धर्मेंद्र आज भी फिल्मों में नजर आ ही जाते हैं. दोनों बेटो सनी देओल और बॉबी देओल के साथ उनकी फिल्म अपने और यमला पगला दीवाना में धर्मेंद्र ने अपनी एक्टिंग का जादू दोबारा चलाया था. अब खबर है कि वे एक बार फिर अपने 2 से इस तिकड़ी को स्क्रीन पर लाने वाले हैं. इस अपकमिंग फिल्म के बारे में धर्मेंद्र ने बातचीत की.
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बनर्जी के नाम अब जल्द ही एक और उपलब्धि जुड़ने वाली है. दरअसल उनकी ‘पाश’ ऑस्कर की शॉर्ट फिल्म कैटेगरी के लिए भारत की तरफ से रेस में शामिल हो गई है. एड्स जैसे गंभीर मुद्दे पर बनी इस फिल्म में अभिषेक बनर्जी की मुख्य भूमिका है. फिल्म में वो एक ट्रक ड्राइवर का किरदार निभा रहे हैं जिसे एड्स हो जाता है. 13 मिनट की इस फिल्म में एड्स रोगी के दर्द को दिखाने की भरपूर कोशिश की गई है.
कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) 12 में इस शुक्रवार करमवीर स्पेशल में दो खास शख्स नजर आने वाले हैं. इस बुजुर्ग दंपति के सराहनीय काम को देख खुद शो के होस्ट महानायक अमिताभ बच्चन ने उन्हें सलाम किया. शो में पद्मश्री डॉ. रविंद्र कोल्हे और पद्मश्री डॉ. स्मिता कोल्हे आ रहे हैं. यह शो शुक्रवार रात नौ बजे टेलीकास्ट होगा.
साउथ फिल्मों की ग्लैमरस स्टार सिल्क स्मिता का नाम आज भी लोगों को याद है. आज 2 दिसंबर के दिन ही सिल्क का जन्म हुआ था. रजनीकांत और कमल हासन के साथ उनकी बॉन्डिंग भी बहुत मशहूर थी. सिल्क की जिंदगी से ही प्रेरित होकर 2011 में विद्या बालन स्टारर फिल्म द डर्टी पिक्चर बनी थी. यह भी आज ही के दिन यानी 2 दिसंबर को रिलीज हुई थी.
सुशांत सिंह राजपूत केस जब से ड्रग्स एंगल सामने आया था, एनसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक्ट्रेय रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया था. रिया को तो पहले ही जमानत मिल चुकी है, अब शोविक के लिए भी राहत की खबर सामने आई है. शोविक को कोर्ट की तरफ से जमानत दे दी गई है. लंबे समय बाद अब वे भी जेल से बाहर आ पाएंगे.
इस लिस्ट में लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा टॉप पर रहा. फैन्स ने सबसे ज्यादा तारक मेहता को सर्च किया और इस शो के बारे में जानने की कोशिश की. लॉकडाउन के बाद से शुरू हुए नए एपिसोड्स की वजह से शो को लेकर जबरदस्त बज बन गया था. हाल ही में अपने तीन हजार एपिसोड पूरे करने वाला तारक महेता का उल्टा चश्मा अभी भी दर्शकों के दिल पर राज कर रहा है. टीआरपी के मामले में ये शो लगातार टॉप 5 में बना हुआ है.
अब यूपी फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने इस विवाद पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि किसी का कोई भी हक नहीं छीना जा रहा है. उन्होंने बताया है- हम किसी का कुछ भी नहीं छीनने जा रहे हैं. मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई में तो पहले से ही फिल्म सिटी है. अब हम यूपी में एक बनाने जा रहे हैं. फिल्म सिटी को किसी एक जगह तक सीमित नहीं किया जा सकता है. उनके मुताबिक अक्षय कुमार के बाद अजय देवगन और गोविंदा भी सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने जा रहे हैं. वे भी फिल्म सिटी को लेकर योगी से बातचीत कर सकते हैं.
पॉपुलर प्लेबैक सिंगर आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल हाल ही में शादी के बंधन में बंध गए हैं. कोरोना काल में सरकार द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों को फॉलो करते हुए आदित्य और श्वेता एक दूसरे के हो गए हैं. हालांकि वे पहले सेलेब्रिटी कपल नहीं हैं जिन्होंने कोरोना काल में शादी की है. चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ सेलेब्रिटी जोड़ियों के बारे में जिन्होंने कोरोना काल में शादी की है.
अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर स्टारर फिल्म 'कुली' को रिलीज हुए आज 37 साल हो गए हैं. हिंदी सिनेमा में 'सारी दुनिया का बोझ' उठाने वाले कुली पर कई फिल्में बनी हैं जिनमें अमिताभ बच्चन स्टारर कुली काफी लोकप्रिय है. 786 के बिल्ले पर गोली का रुकना हो या एक्शन सीन्स में अमिताभ बच्चन का जख्मी हो जाना. फिल्म कई मायनों में काफी पॉपुलर रही थी.
कविता ने जैस्मिन से पूछती हैं- जब अली की शादी होगी तब क्या आप जूते चुराएंगी, तिलक लगाएंगी या दुल्हन बनकर बैठेंगी. इसपर जैस्मिन ने कहा कि अभी कुछ डिसाइडेड नहीं है. कविता जैस्मिन से दोबारा अली संग उनके रिश्ते की सफाई पूछती हैं कि फिर ये रिश्ता क्या कहलाता है. जैस्मिन कहती है- दोस्ती. दोस्ती में प्यार हो सकता है. दोस्ती ही प्यार है.
20 साल पहले शमिता ने डेब्यू किया था. शुरुआत में लगा कि उनमें दम है. पहली फिल्म के बाद उन्हें कई सोलो फिल्में भी मिलीं पर एक्टिंग में कमाल नहीं कर सकीं. उनका एक गाना बहुत हिट हुआ था- सरारा सरारा, जिसमें उनके डांस और लुक की खूब चर्चा हुई थी. मेरे यार की शादी के अलावा शमिता ने चोरी पे चोरी, साथिया, जहर जैसी फिल्में कीं. कैश, बेवफा, फरेब जैसी फिल्मों में भी वे नजर आईं. पर एक्टिंग करियर में कुछ खास ना होता देख उन्होंने 2011 में इंटीरियर डिजाइनिंग का रुख कर लिया था. 2009 में शमिता शेट्टी बिग बॉस में भी नजर आई थीं. शमिता झलक दिखला जा और फियर फैक्टर- खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आ चुकी हैं.
करीना कपूर और तैमूर अली खान धर्मशाला में समय बिता कर आए. उस दौरान करीना के पति सैफ अली खान अपनी आगामी फिल्म भूत पुलिस में व्यस्त थे. जैसे ही सैफ अपनी शूटिंग से फ्री हुए तभी उन्होंने उस जगह को अलविदा कह दिया. तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हाल ही में तैमूर की एक तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. जिसमें तैमूर अपने पेरेंट्स के साथ एक कुकिंग के सेशन में भाग लेते नजर आए. तैमूर ने कुकिंग करते वक्त एक एप्रन पहन हुआ हैं जिस पर "शेफ तैमूर" लिखा हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कैरेक्टर्स के जरिए देश भर में मशहूर हो चुके कलाकारों की अपनी पर्नसल लाइफ भी फेमस है. शो में भिड़े की पत्नी यानी माधवी भाभी का रोल प्ले करने वाली सोनालिका जोशी की रील और रियल लाइफ लोग हमेशा जानना चाहते हैं. सोनालिका ने बुधवार को अपनी शादी को लेकर पोस्ट किया. उन्होंने बताया कि उनकी शादी को 19 साल हो गए. एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर सोनिलाका उर्फ माधवी भाभी ने अपने पति समीर जोशी के साथ फोटो शेयर की.
प्रोमो में रुबीना दिलैक और कविता कौशिक लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. कविता रुबीना को बोलती हैं बाहर मिल, बताऊंगी. तो रुबीना बोलती हैं यहीं बता जो भी है, इसके अलावा कविता रुबीना को बोलती हैं एक लाफा मारूंगी निकल यहां से, तो रुबीना भी उन्हें गुस्से में चुप रहने के लिए बोलती हैं. इसके अलावा कविता रुबीना को बोलती हैं तुम अपने पति की सच्चाई जानती हो. तो रुबीना बोलती हैं हिम्मत है तो बोल. दोनों के बीच काफी बहसबाजी होती है. इसके बाद घर का दरवाजा खुलता है और कविता कौशिक को उससे बाहर जाते हुए देखा जा सकता है. वहीं रुबीना बोलती हैं एकदम मतलबी. कविता कौशिक ऐसी ही है और अब अपना थूका हुआ चाटने वापस आएगी.
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ अकसर चर्चा में रहती हैं. कृष्णा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं. जिसे फैंस खूब प्यार देते हैं. दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ एक दूसरे की काफी अच्छी दोस्त हैं. दोनों अकसर एक दूसरे के साथ इंटरनेट पर तस्वीरें साझा करती हैं. जो उनके फैंस द्वारा पसंद की जाती हैं.
दिसंबर की शुरुआत के साथ ही अब 2020 के अंत की भी शुरुआत हो गई है. ये साल का आखिरी महीना है, और वक्त है सालभर हुए घटनाक्रम को जानने-पीछे मुड़कर देखना का. कोरोना ने पूरी दुनिया को बदल कर रख दिया, इसकी साथ ही कुछ ऐसी घटनाएं हुईं जिससे बहुत कुछ बदला. फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो कई झटकों के साथ एक सबसे बड़ा झटका सुशांत सिंह राजपूत की मौत से लगा. 14 जून को सुशांत अपने घर में मृत पाए गए थे. इसके बाद शुरू हुए विवाद से सब परिचित हैं, यही कारण है कि सुशांत इस साल याहू इंडिया पर सर्च किए जाने में सबसे आगे हैं. वे 2020 के मोस्ट सर्च पर्सन हैं.
किसान बिल के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन धीमा पड़ने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच किसान आंदोलन को नई ऊर्जा देने का काम कर रहे हैं पंजाबी गायकों द्वारा गाये गए वो गीत जिनमें किसान बिल को किसानों के खिलाफ बताए जाने और दिल्ली की ओर रुख करने जैसी तमाम बातें कही गई हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी बहन को एक बड़ा ही प्यारा बर्थडे गिफ्ट दिया है जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की हैं. रंगोली चंदेल के बर्थडे पर कंगना ने पिंक रिबन से सजी सुंदर सी बकेट में अपनी बहन को एक प्यारा सा पपी तोहफे में दिया.
एक्टर रणवीर सिंह बुधवार की सुबह ताज होटल के बाहर नजर आए. वहीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को गेटवे ऑफ इंडिया पर स्पॉट किया गया. दीपिका पादुकोण अलीबाग में शूटिंग कर रही हैं. रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण को सी-ऑफ करने आए थे. इस दौरान दीपिका चेहरे पर ब्लैक कलर का मास्क लगाए हुई थीं.
सिंगर-होस्ट आदित्य नारायण की एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल संग शादी हो गई है. दोनों ने 1 दिसंबर को सात फेरे लिए. उनकी शादी मुंबई के मंदिर में सम्पन्न हुई. अब शादी के बाद आदित्य नारायण ने रिएक्ट किया है.बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में आदित्य ने कहा- 'मेरी और श्वेता की फाइनली शादी हो गई है. ये एक सपने की तरह है, जो कि पूरा हो गया है.' 'मैं श्वेता के अलावा किसी और के साथ अपनी लाइफ बिताने के बारे में सोच भी नहीं सकता. श्वेता ने मुझे मेरी लाइफ में अच्छा वर्जन बनने में मदद की है. श्वेता वो इंसान हैं जिनके साथ में मैं वो होता हूं जो कि मैं हूं.'
टास्क में जैस्मिन-अली की जोड़ी समय पर पहरा देने में कामयाब नहीं हो पाई. बिग बॉस घरवालों को समय पर पहरा देने वाले टास्क में उनका समय बताती है. एजाज और राहुल की जोड़ी ने लगभग 35 मिनट पर बजर बजाया था, निक्की-कविता की जोड़ी ने लगभग 31 मिनट पर बजर दबाया, रुबीना-अभिनव ने लगभग 41 मिनट पर बजर दबाया. लेकिन अली और जैस्मिन की जोड़ी ने काफी लंबा समय लिया और उन्होंने लगभग 57 मिनट बाद बजर दबाया था. दिए गए समय अवधि से काफी दूर होने की वजह से जैस्मिन और अली टास्क हार जाते हैं.