अमिताभ बच्चन बिग बॉस 14 में शनिवार का वीकेंड का वार जबरदस्त रहा. शुरुआत सलमान खान के मस्ती-मजाक से हुई और इसके बाद कॉलर्स के सवालों के आधार पर वीकेंड का वार में कई मुद्दे उठे. सलमान ने सोनाली फोगाट से तीखे सवाल कर शनिवार के एपिसोड की शुरुआत हुई.
एक्ट्रेस मौनी रॉय किसी ना किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं. अब खबर है कि मौनी शादी करने वाली हैं. जी हां, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक मौनी रॉय दुबई बेस्ड बैंकर सूरज नांबियार के साथ सात फेरे लेने वाली हैं. एक्ट्रेस के फैंस के लिए यह खबर बेहद सरप्राइजिंग है.
एक्ट्रेस अथिया शेट्टी पिछले कुछ समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वे क्रिकेटर केएल राहुल के साथ अपने रिलेशन को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. अब एक बार फिर अथिया, केएल राहुल के साथ अपनी अनसीन फोटो के कारण खबरों में हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये फोटो शेयर की है.
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव पहली बार बॉलीवुड एक्ट्रेस और ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म द व्हाइट टाइगर में नजर आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसमें राजकुमार और प्रियंका की केमिस्ट्री अच्छी लग रही है. हाल ही में एक इंटरव्यू में राजकुमार ने फिल्म में अपनी को-स्टार प्रियंका के साथ अपने काम के अनुभव को साझा किया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म रश्मि रॉकेट के लिए चर्चा में हैं. फिल्म के लिए उनकी जी-तोड़ मेहनत सुर्खियों में बनी हुई है. एक्ट्रेस आए दिन फिल्म में अपने स्पोर्टी लुक के लिए अपनी प्रैक्टिस की फोटोज भी साझा करती रहती हैं. अब रश्मि रॉकेट के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग भुज में होगी, जिसकी तस्वीर तापसी ने शेयर की है.
करीना कपूर खान के बाद अब उनकी बड़ी बहन के घर को लेकर खबर आ रही है कि करिश्मा कपूर अपना घर बेच रही हैं. करिश्मा कपूर ने इस बारे में कोई पुष्टि तो नहीं की है लेकिन खबरें हैं कि वह अपना मुंबई स्थित घर बेचने जा रही हैं और इसके लिए उन्होंने अपने घर को ऑनलाइन रजिस्टर भी करवा दिया है. करिश्मा के घर के बिकने में चौंकाने वाली बात है, उनके द्वारा लगाई गई कीमत.
टीवी शो 'कुल्फी कुमार बजेवाला' में नजर आए एक्टर मोहित कुमार कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. मोहित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैंस को बताया कि वो कोरोना से पॉजिटिव हो गए है, जबकि उनकी गर्भवती पत्नी अदिति मलिक नेगिटिव हैं. मोहित ने बताया कि उन्होंने सावधानी बरतते हुए खुद को क्वारंटीन कर लिया हैं.
एकता कपूर के टीवी सीरियल 'कसम से' से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्राची देसाई इन दिनों बड़े और छोटे दोनों ही पर्दों से दूर हैं. शनिवार को प्राची को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. उन्हें व्हीलचेयर पर बैठकर एयरपोर्ट के अंदर जाते देखा गया. प्राची को ऐसे देखकर सभी हैरान रह गए थे.
एक्ट्रेस कंगना रनौत पर तीसरी बार कहानी चोरी का आरोप लगा है. इस बार ये आरोप लगाया है Didda: The Warrior Queen Of Kashmir किताब के राइटर आशीष कौल ने. इससे पहले मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर-डायरेक्टर केतन मेहता ने भी कंगना रनौत पर उनकी फिल्म 'मणिकर्णिका' के स्टोरी आइडिया को चुराने का आरोप लगाते हुए उन्हें लीगल नोटिस भेजा था. उनकी फिल्म ‘सिमरन’ के राइटर अपूर्व असरानी भी कंगना पर जबरदस्ती स्क्रिप्ट क्रेडिट लेने का आरोप लगा चुके हैं.
काला हिरण शिकार मामले में एक्टर सलमान खान को शनिवार, 16 जनवरी को जोधपुर कोर्ट में पेश होना था. इस बारे में शक जताया जा रहा था कि क्या सलमान खान सही में इस बार कोर्ट में पेश होंगे या फिर हाजिरी मांफी लेंगे. अब खबर है कि सलमान को कोर्ट से हाजिरी माफी मिल गई है. इस मामले में सलमान, जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में 16 बार हाजिरी माफी ले चुके हैं. साथ ही कोरोना काल में ही उन्हें 6 बार हाजिरी माफी मिल चुकी है. ऐसे में एक बार फिर सलमान कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए और एक बार फिर उनकी तरफ से हाजिरी माफी मांगी गई, जो कोर्ट ने दे भी दी.
सलमान खान ने कई बार साबित किया है कि वह मल्टी टैलेंटेड हैं. बॉलीवुड के सुपरस्टार होने के साथ-साथ सलमान खान अपनी असली जिंदगी में बहुत से रोल निभाते हैं और इसमें अब एक और का नाम जुड़ गया है. एक्टर, बिजनेसमैन, दरियादिल इंसान, अच्छे दोस्त, पेंटर और सिंगर होने के बाद अब सलमान खान बन गए हैं कुक.
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा आज 16 जनवरी को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया और खूब सुर्खियां बटोरी हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और बॉलीवुड में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू किया.
कबीर ने साल 1971 में फिल्म हलचल से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने इसके बाद कच्चे धागे, मंजिलें और भी हैं, नागिन, बुलेट और अनाड़ी जैसी फिल्मों मे काम किया. मगर साल 1983 में उन्होंने एक ऐसी फिल्म में काम करने का मौका मिला जिसमें काम करना ना जाने कितने बड़े से बड़े एक्टर्स के लिए सिर्फ एक सपना बनकर रह जाता है.
हम सभी के लिए डेटिंग मुश्किल रही है और सभी ने कुछ ना कुछ अजीब और बुरा एक्सपीरियंस किया है. आप हमेशा बुरे समय को भुला देना की सही समझते हैं, लेकिन फिर भी कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो आपके साथ हमेशा रह जाती हैं. भले ही वो एक्सपीरियंस फनी हो या फिर भयानक. एक और इंसान जिसका डेटिंग एक्सपीरियंस खराब रहा है वो हैं एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर.
डायरेक्टर करण जौहर बॉलीवुड में बेहतरीन पार्टी आयोजित करते हैं. उनकी हर पार्टी में कई सेलेब्स शामिल होते हैं और खूब धमाल-मस्ती देखने को मिलती है. अब इस बार की पार्टी में अनन्या पांडे और सारा अली खान को भी खास अंदाज में देखा गया. दोनों की बॉन्डिंग देखते ही बन रही थी और दोनों साथ में काफी खुश थे.
केबीसी के फिनाले एपिसोड को खास बनाने की मेकर्स ने पूरी तैयारी कर ली है. इस बार शो में कारगिल युद्ध के उन महान हीरो को बुलाया जाएगा जिन्होंने मुश्किस समय में देश का झंडा बुलंद किया. मेकर्स की तरफ से एक वीडियो भी शेयर किया गया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.