scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment Live: आशीष विद्यार्थी को हुआ कोविड, पति की म्यूजिक एल्बम प्रमोट कर रहीं प्रियंका चोपड़ा

aajtak.in | 13 मार्च 2021, 3:31 PM IST

बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है. इसके चलते आशीष विद्यार्थी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. एक्टर ने अपना एक वीडियो जारी करते हुए फैंस को अपना हाल बताया है और कहा है कि ये एक पॉजिटिव है जो उन्हें नहीं चाहिए था. दूसरी तरफ प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने प्रोजेक्ट्स की सफलता के बारे पति निक जोनस की म्यूजिक एल्बम का प्रमोशन करने निकल पड़ी हैं. उन्होंने लंदन से कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. ये सब और बहुत कुछ जो आज एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हो रहा है, बता रहे हैं हम. तो जुड़े रहिए और इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए.

आशीष विद्यार्थी आशीष विद्यार्थी
3:31 PM (4 वर्ष पहले)

कंगना रनौत के खिलाफ FIR दर्ज

Posted by :- priya shandilya

साल 2021 की शुरुआत में कंगना ने फिल्म  'मणिकर्णिका रिटर्न्स : द लीजेंड ऑफ दिद्दा' की घोषणा थी. फिल्म की घोषणा के बाद से ही कंगना पर एक बार फिर स्टोरी चोरी का आरोप लगाया जा रहा था. जाने-माने लेखक आशीष कौल ने कंगना पर ये आरोप लगाया था कि कंगना की फिल्म उनकी किताब ‘Didda: The Warrior Queen Of Kashmir’ से प्रेरित है.

3:29 PM (4 वर्ष पहले)

अली गोनी के कजिन को डेट कर रही हैं ऋतिक की एक्स-वाइफ सुजैन खान!

Posted by :- priya shandilya

ऋतिक रोशन और सुजैन खान बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में से एक थे. लेक‍िन बॉलीवुड की इस मोस्ट सेल‍िब्रेटेड जोड़ी ने 14 साल की शादी के बाद तलाक ले लिया. तलाक के बाद भी ऋत‍िक और सुजैन के बीच काफी अच्छी दोस्ती नजर आती है. अब लगता है सुजैन अपनी जिंदगी में मूव-ऑन कर चुकी हैं. चर्चा है कि सुजैन, टीवी एक्टर और बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट रहे अली गोनी के कज‍िन अर्सलान गोनी संग रिलेशन में हैं. 

1:36 PM (4 वर्ष पहले)

बॉडीगार्ड्स पर बड़ी रकम खर्च करती हैं हॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेज

Posted by :- priya shandilya

बॉलीवुड हो या हॉलीवुड, हर इंडस्ट्री में सेलिब्रिटी होना मुश्किल बात होती है. हर चीज की कीमत एक स्टार को चुकानी पड़ती है. सेलिब्रिटीज और फेमस लोगों के के लाखों फैंस होते हैं, जिनकी वजह से उनका बाहर निकलना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में सेलिब्रिटीज को अपनी सुरक्षा और फैन्स पर काबू पाने के लिए बॉडीगॉर्ड्स की मदद लेनी पड़ती है. 

1:33 PM (4 वर्ष पहले)

'राधे' का पोस्टर शेयर कर किया तारीख का ऐलान

Posted by :- priya shandilya

सलमान खान के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. 2021 की मोस्ट अवेटेड मूवी राधे: योर मोस्ट वान्टेड भाई की रिलीज डेट सामने आ गई है. अब जब रिलीज डेट का ऐलान हो गया है तो इस ईद सलमान खान के एक्शन और ड्रामा के लिए तैयार हो जाएं. प्रभु देवा द्वारा निर्देशित, एक्शन-ड्रामा राधे-योर मोस्ट वॉन्टेड भाई 2021 की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. सलमान खान और रणदीप हुडा ने फिल्म के नए पोस्टर के साथ इसकी रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है. 

Advertisement
12:26 PM (4 वर्ष पहले)

नीना-विवियन संग एक फ्रेम में नजर आईं मसाबा

Posted by :- priya shandilya

फैशन डिजाइनर और एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने हाल ही में एक थ्रोबैक फोटो शेयर कर पुरानी यादों को ताजा किया है. मसाबा ने अपने बचपन की तस्वीर की है जिसमें मां नीना के साथ पापा विवियन रिचर्ड्स भी नजर आ रहे हैं. उनकी यह तस्वीर सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही है. सेलेब्स ने भी मसाबा की इस अनसीन फोटो पर अपना रिएक्शन दिया है. 
 

12:14 PM (4 वर्ष पहले)

अपने बॉडीगार्ड्स पर बड़ी रकम खर्च करती हैं हॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेज

Posted by :- pallavi

हॉलीवुड एक्ट्रेसेज जैसे रिहाना, कायली जेनर, जेनिफर लोपेज, जेनिफर एनिस्टन और मेगन मार्कल ऐसी सेलिब्रिटी हैं, जो अपने बॉडीगॉर्ड्स को सैलरी के रूप में काफी बढ़िया सैलरी देती हैं. इन सभी के आगे पीछे सिक्योरिटी चलती हैं. आइए आपको बताएं ये सभी कितने पैसे सिक्योरिटी पर खर्च करती हैं. 

11:48 AM (4 वर्ष पहले)

रेड आउटफिट में प्रियंका चोपड़ा का लेटेस्ट फोटोशूट

Posted by :- priya shandilya

प्र‍ियंका चोपड़ा का फैशन सेंस फैंस के बीच चर्चा में रहता है. अब रेड बॉडीफ‍िट आउटफ‍िट में उनका लेटेस्ट फोटोशूट इंटरनेट पर छाया हुआ है. दरअसल, प्र‍ियंका ने अपने हसबेंड न‍िक जोनस के म्यूज‍िक एल्बम 'स्पेसमैन' के प्रमोशन के लिए ऐसा किया है. इनमें एक्ट्रेस का ग्लैमरस अंदाज देखने लायक है. 
 

10:45 AM (4 वर्ष पहले)

कटरीना-इसाबेल से पहले बहनों की इन जोड़ियों ने मचाया है इंडस्ट्री में धमाल

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहनों की जोड़ियों ने खूब धमाल मचाया है. सिल्वर स्क्रीन पर उनकी दमदार परफॉर्मेंस लोगों का दिल जीतती है तो ऑफ स्क्रीन शानदार बॉन्डिंग पर फैन्स फिदा नजर आ रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड को उसकी नई सिस्टर जोड़ी मिली है. कटरीना कैफ की बहन इसाबेल ने बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है. वे सूरज पंचोली के अपोजिट फिल्म टाइम टू डांस में नजर आई हैं. इस मौके पर आइये जानते हैं इससे पहले बॉलीवुड में आईं बहनों की सुपरहिट जोड़ियों के बारे में.

10:36 AM (4 वर्ष पहले)

10 साल बाद वापस लौट रही 'प्रतिज्ञा'

Posted by :- priya shandilya

स्टार भरत पर बहुत जल्द शुरू होने जा रहा है प्रतिज्ञा सीजन 2. सीजन 1 में प्रतिज्ञा और शो से जुड़े बाकि के सभी किरदारों ने दर्शकों का दिल जीता था और यही वजह है की प्रतिज्ञा दोबारा लौट रही है वो भी एकदम नए और अलग अंदाज में. प्रतिज्ञा का रोल निभाने वाली पूजा गौर ने इन 10 सालों में कुछ रियलिटी शोज किए और सावधान इंडिया होस्ट किया लेकिन अब वो दोबारा धमाकेदार किरदार यानि प्रतिज्ञा के रूप में कर रही हैं वापसी. 
 

Advertisement
10:33 AM (4 वर्ष पहले)

हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज की टूटी सगाई

Posted by :- pallavi

हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज और उनके मंगेतर एलेक्स रॉड्रिगेज का रिश्ता खत्म हो गया है. PEOPLE मैगजीन ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि इस पावर कपल ने लगभग चार साल साथ रहने बाद अपनी सगाई तोड़ दी है. सूत्र ने बताया, ''यह लम्बे समय से होने वाला था. वो दोनों अपने बिजनेस में व्यस्त हैं तो ये एक झटके से नहीं बल्कि समय के साथ हुआ है. उन दोनों ने सबकुछ अलग करने से पहले काफी सोचा है.''
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alex Rodriguez (@arod)

8:52 AM (4 वर्ष पहले)

निम्रत कौर का इंट्रेस्टिंग करियर

Posted by :- priya shandilya

एक्ट्रेस निम्रत कौर ने बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के बल पर एक अलग पहचान बनाई है. एक्ट्रेस का टैलेंट ना सिर्फ आज जगजाहिर है बल्कि हर बड़ी फिल्म में उन्हें एक मजबूत किरदार देने का प्रयास भी दिखता है.

8:50 AM (4 वर्ष पहले)

एक म्यूजिक वीडियो को देख आया था हरभजन सिंह को गीता बसरा पर प्यार

Posted by :- priya shandilya

क्रिकेट और बॉलीवुड का नाता बहुत ही पुराना रहा है. दोनों में ग्लैमर भरपूर है और इसी वजह से दोनों एक -दूसरे की तरफ आकर्षित रहते हैं. कई सारी जोड़ियां हैं जिसमें इन दोनों फील्ड के स्टार्स ने अपने जीवन को साथ में बढ़ाने का फैसला लिया. शर्मिला टैगोर-नवाब पटौदी अली खान, विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, युवराज सिंह-हेजल कीच और हरभजन सिंह-गीता बसरा. 

8:48 AM (4 वर्ष पहले)

सलमान खान की Ex Girlfriend सोमी का खुलासा, 3 बार हो चुका यौन शोषण

Posted by :- priya shandilya

एक जमाने में सुपरस्टार सलमान खान की गर्लफ्रेंड रहीं सोमी अली ने एक इंटरव्यू में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. एक्ट्रेस ने बताया है कि बचपन में उनका रेप किया गया है. कई मौकों पर उनका शोषण हुआ है. 

8:46 AM (4 वर्ष पहले)

अनुपमा से लेकर गुम हैं किसी के प्यार में तक...ये हिट शो हैं रीजनल शोज के रीमेक

Posted by :- priya shandilya

स्टार प्लस के टीवी शोज इन द‍िनों काफी चर्चा में बने हुए हैं, चाहे फिर वो अनुपमा हो या फिर गुम हैं किसी के प्यार में. लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्टार प्लस के सारे शोज रीजनल टीवी शोज के रीमेक हैं. 

Advertisement
8:45 AM (4 वर्ष पहले)

हॉलिडे पर अक्षय-ट्विंकल की मस्ती

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड कपल ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार बेहद मजाकिया किस्म के इंसान हैं. अब उनका मस्ती भरा अंदाज ट्विंकल ने तस्वीरें शेयर कर दिखाया है. इन फोटोज में आप दोनों को एक दूसरे को तंग करते देख सकते हैं. 

8:44 AM (4 वर्ष पहले)

एक्टर आशीष विद्यार्थी को हुआ कोरोना

Posted by :- priya shandilya

बॉलीवुड के कई सितारे इन दिनों कोरोना वायरस की चपेट में आते नजर आ रहे हैं. पिछले दिनों रणबीर कपूर और संजय लीला भंसाली के कोरोना पॉज‍िट‍िव होने की खबर आई थी. अब एक्टर आशीष विद्यार्थी भी कोविड-19 पॉज‍िट‍िव पाए गए हैं. उन्होंने वीड‍ियो शेयर कर अपने कोरोना टेस्ट रिजल्ट की जानकारी दी साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों को भी टेस्ट करवाने को कहा. आशीष इस वक्त दिल्ली स्थ‍ित साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं. 

Advertisement
Advertisement