Entertainment News Today, 17 september 2021 Updates: अमिताभ बच्चन पोर्नोग्राफी केस में बिजनेसमैन राज कुंद्रा जेल में हैं. राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाकर उन्हें बेचने का आरोप लगा है. इस मामले में शिल्पा शेट्टी ने मुंबई क्राइम ब्रांच में अपना बयान भी दर्ज किया था. अब एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने शिल्पा शेट्टी के बयान पर रिएक्ट किया है. इसके अलावा सोनू सूद के घर पर आईटी डिपार्टमेंट का सर्च ऑपरेशन चल रहा है. हालांकि, इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है.
शहनाज गिल दोस्त सिद्धार्थ के दर्द से बाहर निकलने की कोशिश कर रही हैं. वहीं उनका परिवार भी इस नुकसान को महसूस कर पा रहा है. शहनाज के भाई शहबाज गिल लगातार सिद्धार्थ की डेथ के बाद से इमोशनल नजर आ रहे हैं और उन्हें मिस कर रहे हैं. अब खास अंदाज में शहबाज गिल ने सिद्धार्थ को ट्रिब्यूट दिया है. उन्होंने हाल ही में सिद्धार्थ का टैटू अपने हाथ पर लगवाया है.
फिल्ममेकर करण जौहर द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो 'बिग बॉस ओटीटी' का 18 सिंतबर को ग्रैंड फिनाले है. शनिवार को इस शो से हमें एक विजेता मिल जाएगा. कुछ ही घंटों में एक विनर हमारे सामने होगा. इस समय टॉप पांच कंटेस्टेंट्स में शमिता शेट्टी, दिव्या अग्रवाल, राकेश बापट, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल का नाम शामिल है. इसमें से खासकर शमिता शेट्टी की बात की जाए तो शो के पहले दिन से ही वह सुर्खियों में आई हुई हैं.
टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' जल्द ही समाप्त होने वाला है. 18 सितंबर को इसका ग्रैंड फिनाले है. वहीं, 'बिग बॉस 15' की तैयारियां जोरो-शोरों पर चल रही हैं. इस बार के शो की थीम जंगल होने वाली है. इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है. शो को हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान होस्ट करते नजर आएंगे, लेकिन ट्विस्ट यह है कि इस बार रेखा भी इस शो का हिस्सा होंगी.
अमित टंडन ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं जिंदगी में कभी मौनी रॉय का चेहरा देखने में दिलचस्पी रखूंगा. उस लड़की ने मेरी पत्नी को इस्तेमाल किया है. हमें लगा कि वह सच है, लेकिन जब रूबी परेशानी में आई तो मौनी ने उसका साथ छोड़ दिया. मैंने और मेरी पत्नी रूबी ने मौनी का एक अलग ही रूप देखा. वह वो मौनी थी ही नहीं, जिसे हम जानते थे."
मोनालिसा के नए शो अनकही दास्तान का प्रोमो रिलीज हो गया है. स्टार प्लस के इंस्टा अकाउंट पर ये प्रोमो शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है- अतीत का वो राज जिसे जानना अभी बाकी है. फिर आ रही है वो जिसकी अनकही दास्तान अभी बाकी है. इस शो को आप स्टार प्लस के अलावा डिज्नी हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं. प्रोमो में मोनालिसा का शातिराना अंदाज दिखाई देता है. मोनालिसा ने स्टार प्लस के ही सीरियल नजर में चुड़ैल का किरदार निभाया था.
बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी के पिता की हालत नाजुक है. वे दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हैं. सूत्र के मुताबिक, पिता के बीमार होने की खबर सुनने के बाद एक्टर शूटिंग छोड़ दिल्ली के लिए रवाना हुए. दिल्ली आकर वे अपने पिता से मिलेंगे. मनोज केरल में अपने नए प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे.
निक जोनस अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उन्हें सभी विश कर रहे हैं. निक जोनस को वाइफ प्रियंका चोपड़ा ने विश किया है इसके अलावा उन्हें सिस्टर-इन-लॉ परिणीति चोपड़ा ने भी जन्मदिन की बधाइयां दी हैं.
बता दें कि जैकी श्रॉफ पिछले महीने अर्मेनिया गए थे, जहां वह फिल्म 'ओमः द बैटल विदइन' की शूटिंग करके वापस लौटे. एक्टर का कहना है कि केवल एक दिन का काम बचा है, जिसे वह जल्द ही पूरा करेंगे. साल 2000 में जैकी श्रॉफ और उनकी पत्नी आयशा 'जिस देश में गंगा रहता है', 'ग्रहण' और 'बूम' के लिए प्रोड्यूसर बने थे.
कई बार यह ट्रोल्स के निशाने पर भी आ चुकी हैं. उर्फी काफी टैलेंटेड नजर आती हैं. वह टी-शर्ट और चूड़ी से सेक्सी आउटफिट बनाना भी जानती हैं और पॉलीथीन से ड्रेस बनाना भी. यह अलग प्रकार के फैशन स्टाइल को फॉलो करने में विश्वास रखती हैं.
प्रियंका चोपड़ा को शो द एक्टिविस्ट को लेकर माफी मांगी है. अपने माफीनामे में प्रियंका ने शो का हिस्सा बनने से नाराज फैंस को सॉरी कहा है. प्रियंका का ये शो उसके फॉर्मेट को लेकर ट्रोल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर...
प्रियंका चोपड़ा के शो पर क्यों हुआ हंगामा, एक्ट्रेस को मांगनी पड़ी माफी
सोनू सूद के घर और दूसरी जगहों पर पिछले दो दिन से इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों का सर्च ऑपरेशन चल रहा है. आज (शुक्रवार) को भी सोनू सूद के घर पर आईटी का सर्वे चल रहा है. सोनू सूद के मुंबई स्थित घर समेत नागपुर, जयपुर में भी आयकर विभाग सर्च ऑपरेशन कर रहा है.आम आदमी पार्टी ने आईटी टीम के सर्च ऑपरेशन की निंदा की है. साथ ही सोनू सूद को अपना समर्थन दिया है. सोनू सूद को इस बीच उनके फैंस का समर्थन मिल रहा है.
विराट कोहली ने गुरुवार को बड़ा फैसला लेते हुए टी20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया. अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के टी20 की कप्तानी छोड़ने वाली पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. इस पोस्ट पर एक्ट्रेस ने रेड हार्ट इमोजी बनाया. दूसरी तरफ विराट कोहली की बहन भावना कोहली ढिंगरा ने भाई के फैसले का स्वागत किया है. साथ ही उनकी तारीफ भी की है.
शो खतरों के खिलाड़ी 11 की टीआरपी रेटिंग में धूम मची है. शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. खतरों के खिलाड़ी ऑडियंस की नंबर 1 पसंद बना हुआ है. रोहित शेट्टी का ये शो नंबर 1 नॉन फिक्शन शो बन गया है. इसी के साथ नॉन फिक्शन कैटिगरी में खतरों के खिलाड़ी ने सुपर डांस 4, डांस दीवाने 3, द कपिल शर्मा शो, केबीसी को पछाड़ दिया है.
एक्ट्रेस दीया मिर्जा अब मां बन चुकी हैं और अपने जीवन के इस नए अनुभव को वे फैंस संग शेयर करती रहती हैं. प्रेग्नेंसी फेज में दीया ने फैंस संग अपने एक्सपीरियंस शेयर किए और अब उन्होंने अपने बेटे अव्यान आजाद रेखी संग अपनी पहली फोटो शेयर कर दी है.
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी पत्नी नताशा दलाल के साथ वेकेशन पर हैं. एक्टर ने इंस्टा पर पत्नी नताशा संग फोटो शेयर की है.फोटो में वरुण धवन ब्लू शर्ट और मैचिंग पैंट्स में दिखे. वहीं नताशा दलाल ऑफ व्हाइड प्रिंटेंड ड्रेस में नजर आईं. दोनों साथ में डिनर डेट एंजॉय कर रहे हैं.
पिछले दिनों कश्मीरा शाह ने गोविंदा की पत्नी पर कमेंट करते हुए कहा था कि कौन है सुनीता? अब सुनीता ने इसका जवाब दिया है. उन्होंने कश्मीरा शाह पर भड़कते हुए कहा- बुरी चीजों पर मैं जवाब नहीं देती. उनका एक मां की तरह ध्यान रखने के बाद, वे लोग इतनी बुरी तरह से बिहेव कर रहे हैं. परिवार में दिक्कत तब शुरू होती है जब हम बुरी बहू घर लेकर आते हैं. ''मैं किसी का नाम नहीं लेतना चाहती हूं. मेरे पास जिंदगी में करने के लिए काफी काम है. मैं अपने पति गोविंदा का काम संभालती हूं. ऐसे बेमतलब की चीजों में नहीं पड़ना चाहती हूं.
महानायक अमिताभ बच्चन का हाल ही में एक विज्ञापन सामने आया था. अमिताभ ने रणवीर सिंह के साथ मिलकर पान मसाला का विज्ञापन किया है. इस विज्ञापन की वजह अमिताभ को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा रहा है. अब अमिताभ ने सोशल मीडिया पर जवाब दिया है. पढ़ें पूरी खबर...
टीवी के पॉपुलर कपल बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता की शादी में दिक्कतों को लेकर कुछ महीनों पहले खबरें आई थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं हैं. हालांकि, इंद्रनील ने इन खबरों को अफवाह बताया था. पढ़ें पूरी खबर...
एक्ट्रेस नेहा धूपिया प्रेग्नेंट हैं. वो प्रेग्नेंसी फेज को काफी एंजॉय कर रही हैं. सोशल मीडिया पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने पूल पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
पिछले कुछ सालों में आमिर खान प्रोडक्शन्स ने भारतीय दर्शकों को एक के बाद एक सिनेमाई रत्न दिए हैं, जिसमें 'लगान', 'तारे ज़मीन पर' और 'दंगल' जैसी फिल्में शामिल रहीं. अब एक्टर एक और दमदार फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम 'लाल सिंह चड्ढा' है. यह कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है. यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक है. इसमें लीड रोल में टॉम हैंक्स नजर आए थे.

नरेंद्र मोदी अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उन्हें हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री भी नरेंद्र मोदी से काफी इंस्पायर्ड है और उनका सम्मान करती है. प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर इंडस्ट्री से उन्हें सब लोग सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे रहे हैं.
शर्लिन ने वीडियो में कहा- कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दीदी का ये कहना है कि उन्हें अपने पति देव की इन एक्टिविटीज के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. और तो और दीदी का ये भी कहना है कि उनके पति देव की चल-अचल संपत्ति के स्त्रोत की जानकारी भी नहीं थी.
येडा बनके पेड़ा खाना.. 🤪 pic.twitter.com/PIRDhihAHQ
— Sherlyn Chopra 🇮🇳 (@SherlynChopra) September 16, 2021