scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment News Live Updates: अमिताभ बच्चन ने पान मसाला एड पर दी सफाई, खतरों के खिलाड़ी TRP में नंबर 1

aajtak.in | नई दिल्ली | 17 सितंबर 2021, 8:57 PM IST

17 september 2021 Entertainment News Latest Updates: लाइव ब्लॉग के जरिए आप मनोरंजन से जुड़ी हर तरह की खबर यहां पढ़ सकते हैं. अभी पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई है. साथ ही शिल्पा शेट्टी का बयान दर्ज हुआ है. इसके अलावा साहिल खान पर बॉडी बिल्डर मनोज पाटिल को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. टीवी जगत से भी कई बड़ी खबरें सामने आई हैं. इन्हें पढ़ने के लिए आप नीचे स्क्रोल कर सकते हैं.

Entertainment News Today, 17 september 2021 Updates: अमिताभ बच्चन Entertainment News Today, 17 september 2021 Updates: अमिताभ बच्चन

हाइलाइट्स

  • राज कुंद्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई है
  • शिल्पा शेट्टी का भी बयान दर्ज हुआ है
  • सोनू सूद के घर आईटी डिपार्टमेंट सर्वे कर रही है
  • साहिल खान के खिलाफ केस दर्ज

पोर्नोग्राफी केस में बिजनेसमैन राज कुंद्रा जेल में हैं. राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाकर उन्हें बेचने का आरोप लगा है. इस मामले में शिल्पा शेट्टी ने मुंबई क्राइम ब्रांच में अपना बयान भी दर्ज किया था. अब एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने शिल्पा शेट्टी के बयान पर रिएक्ट किया है. इसके अलावा सोनू सूद के घर पर आईटी डिपार्टमेंट का सर्च ऑपरेशन चल रहा है. हालांकि, इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है. 

8:57 PM (4 वर्ष पहले)

शहनाज के भाई ने हाथ में बनवाया सिद्धार्थ का टैटू, कहा- 'तुम हमेशा यादों में रहोगे जिंदा'

Posted by :- Puneet Upadhyay

शहनाज गिल दोस्त सिद्धार्थ के दर्द से बाहर निकलने की कोशिश कर रही हैं. वहीं उनका परिवार भी इस नुकसान को महसूस कर पा रहा है. शहनाज के भाई शहबाज गिल लगातार सिद्धार्थ की डेथ के बाद से इमोशनल नजर आ रहे हैं और उन्हें मिस कर रहे हैं. अब खास अंदाज में शहबाज गिल ने सिद्धार्थ को ट्रिब्यूट दिया है. उन्होंने हाल ही में सिद्धार्थ का टैटू अपने हाथ पर लगवाया है.

8:57 PM (4 वर्ष पहले)

Shilpa Shetty proud of Shamita Shetty: बहन 'टुंकी' पर है शिल्पा शेट्टी को गर्व, बोलीं- शमिता मेरे लिए बिग बॉस की विनर

Posted by :- Khushboo Vishnoi

फिल्ममेकर करण जौहर द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो 'बिग बॉस ओटीटी' का 18 सिंतबर को ग्रैंड फिनाले है. शनिवार को इस शो से हमें एक विजेता मिल जाएगा. कुछ ही घंटों में एक विनर हमारे सामने होगा. इस समय टॉप पांच कंटेस्टेंट्स में शमिता शेट्टी, दिव्या अग्रवाल, राकेश बापट, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल का नाम शामिल है. इसमें से खासकर शमिता शेट्टी की बात की जाए तो शो के पहले दिन से ही वह सुर्खियों में आई हुई हैं.

7:27 PM (4 वर्ष पहले)

Bigg Boss 15: मीरा और साहिल उप्पल को किया गया रियलिटी शो के लिए अप्रोच, जानिए सच्चाई

Posted by :- Khushboo Vishnoi

टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' जल्द ही समाप्त होने वाला है. 18 सितंबर को इसका ग्रैंड फिनाले है. वहीं, 'बिग बॉस 15' की तैयारियां जोरो-शोरों पर चल रही हैं. इस बार के शो की थीम जंगल होने वाली है. इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है. शो को हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान होस्ट करते नजर आएंगे, लेकिन ट्विस्ट यह है कि इस बार रेखा भी इस शो का हिस्सा होंगी.

7:01 PM (4 वर्ष पहले)

अमित टंडन ने लगाए मौनी रॉय पर आरोप, बोले- जिंदगी में कभी उनकी शक्ल नहीं देखना चाहता

Posted by :- Khushboo Vishnoi

अमित टंडन ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं जिंदगी में कभी मौनी रॉय का चेहरा देखने में दिलचस्पी रखूंगा. उस लड़की ने मेरी पत्नी को इस्तेमाल किया है. हमें लगा कि वह सच है, लेकिन जब रूबी परेशानी में आई तो मौनी ने उसका साथ छोड़ दिया. मैंने और मेरी पत्नी रूबी ने मौनी का एक अलग ही रूप देखा. वह वो मौनी थी ही नहीं, जिसे हम जानते थे."

Advertisement
6:19 PM (4 वर्ष पहले)

फिर से चुड़ैल बनकर डराएंगी मोनालिसा!

Posted by :- Hansa Koranga

मोनालिसा के नए शो अनकही दास्तान का प्रोमो रिलीज हो गया है. स्टार प्लस के इंस्टा अकाउंट पर ये प्रोमो शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है- अतीत का वो राज जिसे जानना अभी बाकी है. फिर आ रही है वो जिसकी अनकही दास्तान अभी बाकी है. इस शो को आप स्टार प्लस के अलावा डिज्नी हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं. प्रोमो में मोनालिसा का शातिराना अंदाज दिखाई देता है. मोनालिसा ने स्टार प्लस के ही सीरियल नजर में चुड़ैल का किरदार निभाया था.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

6:18 PM (4 वर्ष पहले)

मनोज बाजपेयी के पिता अस्तपाल में भर्ती

Posted by :- Hansa Koranga

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी के पिता की हालत नाजुक है. वे दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हैं. सूत्र के मुताबिक, पिता के बीमार होने की खबर सुनने के बाद एक्टर शूटिंग छोड़ दिल्ली के लिए रवाना हुए. दिल्ली आकर वे अपने पिता से मिलेंगे. मनोज केरल में अपने नए प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे. 

5:58 PM (4 वर्ष पहले)

परिणीति चोपड़ा ने निक जोनस को बर्थडे पर किया विश, शेयर की फैमिली फोटोज

Posted by :- Puneet Upadhyay

निक जोनस अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उन्हें सभी विश कर रहे हैं. निक जोनस को वाइफ प्रियंका चोपड़ा ने विश किया है इसके अलावा उन्हें सिस्टर-इन-लॉ परिणीति चोपड़ा ने भी जन्मदिन की बधाइयां दी हैं.

5:50 PM (4 वर्ष पहले)

टाइगर और कृष्णा श्रॉफ के फिल्म प्रोड्यूसर करेंगे जैकी श्रॉफ, एक्टर ने दिया जवाब

Posted by :- Khushboo Vishnoi

बता दें कि जैकी श्रॉफ पिछले महीने अर्मेनिया गए थे, जहां वह फिल्म 'ओमः द बैटल विदइन' की शूटिंग करके वापस लौटे. एक्टर का कहना है कि केवल एक दिन का काम बचा है, जिसे वह जल्द ही पूरा करेंगे. साल 2000 में जैकी श्रॉफ और उनकी पत्नी आयशा 'जिस देश में गंगा रहता है', 'ग्रहण' और 'बूम' के लिए प्रोड्यूसर बने थे. 

5:07 PM (4 वर्ष पहले)

उर्फी जावेद की ड्रेस से इंस्पायर्ड है नोरा फतेही की व्हाइट ड्रेस है? ऐसी है चर्चा

Posted by :- Khushboo Vishnoi

कई बार यह ट्रोल्स के निशाने पर भी आ चुकी हैं. उर्फी काफी टैलेंटेड नजर आती हैं. वह टी-शर्ट और चूड़ी से सेक्सी आउटफिट बनाना भी जानती हैं और पॉलीथीन से ड्रेस बनाना भी. यह अलग प्रकार के फैशन स्टाइल को फॉलो करने में विश्वास रखती हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urfi (@urf7i)

Advertisement
4:24 PM (4 वर्ष पहले)

द एक्टिविस्ट को लेकर प्रियंका ने मांगी माफी

Posted by :- Hansa Koranga

प्रियंका चोपड़ा को शो द एक्टिविस्ट को लेकर माफी मांगी है. अपने माफीनामे में प्रियंका ने शो का हिस्सा बनने से नाराज फैंस को सॉरी कहा है. प्रियंका का ये शो उसके फॉर्मेट को लेकर ट्रोल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

प्रियंका चोपड़ा के शो पर क्यों हुआ हंगामा, एक्ट्रेस को मांगनी पड़ी माफी
 

4:22 PM (4 वर्ष पहले)

सोनू सूद के मुंबई समेत नागपुर-जयपुर में बने घर पर IT का सर्च ऑपरेशन

Posted by :- Hansa Koranga

 सोनू सूद के घर और दूसरी जगहों पर पिछले दो दिन से इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों का सर्च ऑपरेशन चल रहा है. आज (शुक्रवार) को भी सोनू सूद के घर पर आईटी का सर्वे चल रहा है. सोनू सूद के मुंबई स्थित घर समेत नागपुर, जयपुर में भी आयकर विभाग सर्च ऑपरेशन कर रहा है.आम आदमी पार्टी ने आईटी टीम के सर्च ऑपरेशन की निंदा की है. साथ ही सोनू सूद को अपना समर्थन दिया है. सोनू सूद को इस बीच उनके फैंस का समर्थन मिल रहा है. 

4:21 PM (4 वर्ष पहले)

विराट के टी20 कैप्टेंसी छोड़ने पर अनुष्का का रिएक्शन

Posted by :- Hansa Koranga

विराट कोहली ने गुरुवार को बड़ा फैसला लेते हुए टी20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया. अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के टी20 की कप्तानी छोड़ने वाली पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. इस पोस्ट पर एक्ट्रेस ने रेड हार्ट इमोजी बनाया. दूसरी तरफ विराट कोहली की बहन भावना कोहली ढिंगरा ने भाई के फैसले का स्वागत किया है. साथ ही उनकी तारीफ भी की है. 

4:19 PM (4 वर्ष पहले)

टीआरपी में नंबर 1 पर खतरों के खिलाड़ी

Posted by :- Hansa Koranga

 शो खतरों के खिलाड़ी 11 की टीआरपी रेटिंग में धूम मची है. शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. खतरों के खिलाड़ी ऑडियंस की नंबर 1 पसंद बना हुआ है. रोहित शेट्टी का ये शो नंबर 1 नॉन फिक्शन शो बन गया है. इसी के साथ नॉन फिक्शन कैटिगरी में खतरों के खिलाड़ी ने सुपर डांस 4, डांस दीवाने 3, द कपिल शर्मा शो, केबीसी को पछाड़ दिया है. 

4:18 PM (4 वर्ष पहले)

दीया मिर्जा ने बेटे अव्यान संग शेयर की पहली तस्वीर, सेलेब्स ने बरसाया प्यार

Posted by :- Puneet Upadhyay

एक्ट्रेस दीया मिर्जा अब मां बन चुकी हैं और अपने जीवन के इस नए अनुभव को वे फैंस संग शेयर करती रहती हैं. प्रेग्नेंसी फेज में दीया ने फैंस संग अपने एक्सपीरियंस शेयर किए और अब उन्होंने अपने बेटे अव्यान आजाद रेखी संग अपनी पहली फोटो शेयर कर दी है.

Advertisement
4:18 PM (4 वर्ष पहले)

वरुण धवन ने पत्ती संग शेयर की फोटो

Posted by :- Hansa Koranga

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी पत्नी नताशा दलाल के साथ वेकेशन पर हैं. एक्टर ने इंस्टा पर पत्नी नताशा संग फोटो शेयर की है.फोटो में वरुण धवन ब्लू शर्ट और मैचिंग पैंट्स में दिखे. वहीं नताशा दलाल ऑफ व्हाइड प्रिंटेंड ड्रेस में नजर आईं. दोनों साथ में डिनर डेट एंजॉय कर रहे हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

4:16 PM (4 वर्ष पहले)

गोविंदा की पत्नी ने कश्मीरा को दिया जवाब

Posted by :- Hansa Koranga

पिछले दिनों कश्मीरा शाह ने गोविंदा की पत्नी पर कमेंट करते हुए कहा था कि कौन है सुनीता? अब सुनीता ने इसका जवाब दिया है. उन्होंने कश्मीरा शाह पर भड़कते हुए कहा- बुरी चीजों पर मैं जवाब नहीं देती. उनका एक मां की तरह ध्यान रखने के बाद, वे लोग इतनी बुरी तरह से बिहेव कर रहे हैं. परिवार में दिक्कत तब शुरू होती है जब हम बुरी बहू घर लेकर आते हैं. ''मैं किसी का नाम नहीं लेतना चाहती हूं. मेरे पास जिंदगी में करने के लिए काफी काम है. मैं अपने पति गोविंदा का काम संभालती हूं. ऐसे बेमतलब की चीजों में नहीं पड़ना चाहती हूं.

4:04 PM (4 वर्ष पहले)

Amitabh Bachchan ने क्यों किया पान मसाला का एड?  

Posted by :- Monika Gupta

महानायक अमिताभ बच्चन का हाल ही में एक विज्ञापन सामने आया था. अमिताभ ने रणवीर सिंह के साथ मिलकर पान मसाला का विज्ञापन किया है. इस विज्ञापन की वजह अमिताभ को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा रहा है. अब अमिताभ ने सोशल मीडिया पर जवाब दिया है. पढ़ें पूरी खबर...
 

4:02 PM (4 वर्ष पहले)

बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता की ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

Posted by :- Monika Gupta

टीवी के पॉपुलर कपल बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता की शादी में दिक्कतों को लेकर कुछ महीनों पहले खबरें आई थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं हैं. हालांकि, इंद्रनील ने इन खबरों को अफवाह बताया था. पढ़ें पूरी खबर...
 

4:01 PM (4 वर्ष पहले)

मोनोकनी पहन पूल पार्टी एंजॉय कर रहीं प्रेग्नेंट नेहा धूपिया

Posted by :- Monika Gupta

एक्ट्रेस नेहा धूपिया प्रेग्नेंट हैं. वो प्रेग्नेंसी फेज को काफी एंजॉय कर रही हैं. सोशल मीडिया पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने पूल पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia)

Advertisement
3:59 PM (4 वर्ष पहले)

आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग हुई पूरी, क्रिसमस पर होगी रिलीज

Posted by :- Khushboo Vishnoi

पिछले कुछ सालों में आमिर खान प्रोडक्शन्स ने भारतीय दर्शकों को एक के बाद एक सिनेमाई रत्न दिए हैं, जिसमें 'लगान', 'तारे ज़मीन पर' और 'दंगल' जैसी फिल्में शामिल रहीं. अब एक्टर एक और दमदार फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम 'लाल सिंह चड्ढा' है. यह कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है. यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक है. इसमें लीड रोल में टॉम हैंक्स नजर आए थे. 

आमिर खान
3:11 PM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी के बर्थडे पर अक्षय कुमार ने दी बधाई, कहा- 'आप खुश रहें'

Posted by :- Puneet Upadhyay

नरेंद्र मोदी अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उन्हें हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री भी नरेंद्र मोदी से काफी इंस्पायर्ड है और उनका सम्मान करती है. प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर इंडस्ट्री से उन्हें सब लोग सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे रहे हैं.

1:46 PM (4 वर्ष पहले)

Shilpa Shetty के बयान पर बोलीं Sherlyn Chopra - इसे कहते हैं ऐडा बनके पेड़ा खाना...

Posted by :- Khushboo Vishnoi

शर्लिन ने वीडियो में कहा- कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दीदी का ये कहना है कि उन्हें अपने पति देव की इन एक्टिविटीज के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. और तो और दीदी का ये भी कहना है कि उनके पति देव की चल-अचल संपत्ति के स्त्रोत की जानकारी भी नहीं थी. 

Advertisement
Advertisement