अली गोनी, जैस्मिन भसीन, सैफ अली खान बॉम्बे हाईकोर्ट ने अभिनेता सोनू सूद को 13 जनवरी तक अंतरिम राहत दी है. ये अंतरिम राहत सूद की बिल्डिंग पर बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की ओर से कार्रवाई को लेकर दी गई है. अब बीएमसी 13 जनवरी तक सोनू सूद की बिल्डिंग पर हथौड़ा नहीं चला सकेगी.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. अनुष्का और विराट पैरेंट्स बन गए हैं. अनुष्का ने ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया है. हॉस्पिटल में उनके पति भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी साथ थे. विराट ने ट्वीट कर लोगों के साथ यह खुशखबरी साझा की है.
शाहरुख खान की फिल्म मोहब्बतें से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस किम शर्मा इन दिनों बड़े पर्दे से जरूर गायब हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जरूर जुड़ी हुई हैं. किम अक्सर अपनी फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. अब उनकी नई फोटो से सभी को इम्प्रेस कर दिया है.
बिग बॉस 14 में यह सोमवार मजेदार होने वाला है. इस सोमवार वीकली एपिसोड्स से थोड़ा अलग और ज्यादा मनोरंजक बनने वाला है. इस बार सोमवार को सलमान खान नजर आएंगे. वे इस हफ्ते के नॉमिनेशंस अनाउंस करेंगे और इसी के साथ अर्शी खान और रुबीना दिलैक का दिलचस्प सुल्तानी अखाड़ा दंगल भी नजर आने वाला है.
बिग बॉस 14 के वीकेंड के वार में सलमान खान ने रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की क्लास लगाई. दरअसल, रुबीना और अभिनव ने कहा था कि एजाज खान लोगों की छवि खराब करते हैं. वो फॉल्स नेरेटिव 'false narrative' क्रिएट करते हैं. सलमान खान इस मुद्दे पर बात करते हैं. वो रुबीना दिलैक से सवाल करते हैं कि उन्हें ऐसा क्यों लगता है कि एजाज ऐसा करते हैं. हालांकि, रुबीना जवाब दे पाती उससे पहले अभिनव बीच में कूद पड़ते हैं और कहते हैं कि 'false narrative' टर्म सबसे पहले उन्होंने इस्तेमाल किया था. इस सलमान खान नाराज हो जाते हैं कहते हैं कि आप रुबीना के प्रवक्ता मत बनिए. साथ ही वो अभिनव को रुबीना के 'Better or Worst half' कहकर संबोधित भी करते हैं. इसके बाद अभिनव सलमान माफी मांगते हैं. और रुबीना अपना प्वॉइंट रखती हैं.
बिग बॉस के घर में रिश्तों का बनना बिगाड़ना चलता रहता है. एजाज खान-पवित्रा पुनिया और जैस्मिन भसीन-अली गोनी की नजदीकी के बाद अब लगता है बारी सोनाली फोगाट की आई है. जी हां, जैस्मिन भसीन के एविक्शन के बाद अब सोनाली ने अली के सामने अपने दिल की बात रख दी है. शो के एक नए वीडियो में सोनाली, अली से प्यार का कुछ इस तरह इजहार करती नजर आईं.
बिग बॉस 14 में रविवार को वीकेंड का वार में जैस्मिन भसीन घर से बाहर आ गई हैं. बहुत ही हाई वोल्टेज इमोशनल एपिसोड में जैस्मिन घर से बाहर आई हैं. पहली बार हुआ कि सलमान खान की आंखों में किसी कंटेस्टेंट के लिए आंसू आ गए. एक तरफ फैंस जैस्मिन को घर में वापस लाने की मांग कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर जैस्मिन ने बाहर आकर पोस्ट किया है. उन्होंने एक इमोशनल नोट पोस्ट करते हुए अली गोनी को अपना सपोर्ट दिया है. उन्होंने सबसे गुजारिश की है कि शो में अली गोनी का सपोर्ट करें.
शो में एमपीएल कॉलर ने अली गोनी से सवाल किया कि जब बिग बॉस ने आपको नॉमिनेट किया था तो आपने कहा था कि अब मेरा काम खत्म हो गया है. जितना उनको चाहिए था आपने उनको दे दिया. तो मुझे ये जानना है कि शो में ये सब पहले से ही डिसाइड होता है क्या कि कौन कितना कंटेंट देगा. कब देगा. शो स्क्रिप्टेड है क्या कि आपको स्क्रिप्ट फॉलो करना पड़ेगा. इस पर अली ने जवाब देते हुए कहा कि आपने सही सुना कि मैंने ऐसा बोला? तो इस पर सलमान बोलते हैं कि हां अली बोला था. तो अली बोलते हैं मैंने ऐसा कुछ नहीं बोला. मेरे कहने का मतलब बिल्कुल वैसा नहीं था. मुझे ऐसा लगा था कि क्या मेरा काम खत्म हो गया है और मुझे जाना पड़ेगा. मेरा मेकर्स को लेकर ऐसा नहीं था. मेरे पर यहां काफी सवाल उठते हैं. सब कहते हैं कि मैं जैस्मिन के लिए आया हूं. तो मैंने गुस्से में बोला होगा. स्क्रिप्टेड बिल्कुल नहीं है. स्क्रिप्टेड होता तो जैसे मैं पहले आउट हुआ वैसे न होता.
साल 2018 में आदित्य धर के निर्देशन में बनी और रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' ने शानदार समीक्षा प्राप्त करते हुए सभी को हैरान कर दिया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी. फिल्म ने तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीते है. विक्की कौशल को उरी में उनके प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया था, वही निर्देशक आदित्य धर ने भी अपने डायरेक्शन के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता था. चूंकि फिल्म ने आज यानी 11 जनवरी को रिलीज के दो साल पूरे कर लिए है, ऐसे में विक्की, आदित्य और रॉनी की तिकड़ी ने अपने अगले प्रोजेक्ट 'अश्वत्थामा' का पहला लुक रिलीज कर दिया है.
सैफ अली खान जल्द ही एक नई वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं. नेटफ्लिक्स के सेक्रेड गेम्स से धमाल मचाने के बाद अब सैफ अमेजन प्राइम वीडियो पर नजर आने वाले हैं. सैफ अली खान अमेजन की ओरिजिनल सीरीज तांडव में एक पॉलिटिशियन का किरदार निभा रहे हैं. उनके किरदार का नाम समर प्रताप सिंह है. इस फिक्शनल पोलिटिकल ड्रामा शो में कैसा है सैफ का किरदार, इस बारे में उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बात की.
प्रीति जिंटा ने लिखा- ''तीन हफ्ते पहले मेरी मां, भाई, उसकी पत्नी, बच्चे और मेरे अंकल सभी कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. वेंटिलेटर, आईसीयू और ऑक्सीजन मशीन जैसे टर्म ने अचानक से नए मीनिंग ले लिए हैं. मैं अमेरिका में यहां असहाय और शक्तिहीन महसूस कर रही थी. ''मैं सभी अद्भुत डॉक्टरों और नर्सों की बहुत आभारी हूं जिन्होंने उनकी देखभाल की. आप सभी के लिए जो कोविड को गंभीरता से नहीं ले रहे कृपया ध्यान रखें कि ये रातोरात खतरनाक हो सकता है. इसलिए कृपया ध्यान रखें मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाएं. आज, ये सुनने के बाद कि उनका कोविड टेस्ट निगेटिव आया है. मैं आखिरकार सो सकती हूं और स्ट्रैस लेना बंद कर सकती हूं. फाइनली नया साल एक हैप्पी न्यू ईयर की तरह आया है. #Thankyou #Doctors #Nurses 🙏 #Grateful #Ting.''
एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की जर्नी बिग बॉस से घर खत्म हो गई है. घर में उन्होंने काफी अच्छा वक्त बिताया. उनकी जर्नी रोलर-कोस्टर राइड की तरह रही. बिग बॉस से बेघर होने के बाद जैस्मिन भसीन अपने घर न जाकर भारती सिंह के घर गईं. आइए जानते हैं क्यों. शो से निकलने के तुरंत बाद जैस्मिन भसीन अपने घर न जाकर हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह के घर गईं. इस बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए जैस्मिन ने कहा- 'बिग बॉस का घर छोड़ने के बाद मैं बहुत सारी चीजों के बारे में सोच रही थी, मेरे गेम को लेकर फैंस के रिएक्शन के बारे में भी. मुझे नहीं पता था कि घर के बाहर लोग मेरे बारे में क्या सोच रहे हैं. इसलिए मैं थोड़ी सा डाउन फील कर रही थी. इसलिए मैंने पहले हर्ष और भारती के घर जाने के बारे में सोचा.'
कंगना रनौत अपनी बेबाकी और दूसरों से पंगे लेने के लिए जानी जाती हैं. हर मुद्दे पर खरी-खरी कहने वाली कंगना अक्सर ट्विटर पर तापसी पन्नू से भिड़ती नजर आ जाती हैं. हाल ही में उन्होंने एक बार फिर तापसी पर निशाना साधा था. तापसी के नए फोटोशूट को देखते हुए कंगना ने ट्वीट किया था, कि तापसी उनकी बड़ी फैन हैं और हमेशा उन्हें कॉपी करती हैं.
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज (एफडब्लूआइसीई) ने एक बैठक कर निर्णय लिया है कि निर्माता और निर्देशक राम गोपाल वर्मा के साथ फेडरेशन की 32 यूनियनों में से किसी भी यूनियन का कोई भी सदस्य देश मे कहीं भी वे शूटिंग करें भविष्य में इनके साथ काम नहीं करेगा. राम गोपाल वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्रीज से जुड़े कलाकारों, टेक्नीशियनों और वर्करों का लगभग सवा करोड़ रुपये से ऊपर का बकाया नहीं दिया है.
बॉलीवुड में जगह बनाना इतना आसान नहीं है और ये बात कई एक्टर्स ने ना सिर्फ बताई है बल्कि कई ने साबित करके भी दिखाई है. आज हम बात करने जा रहे हैं ऐसे ही कुछ एक्टर्स के बारे में, जिन्होंने स्टार किड्स होने और कुछ बढ़िया फिल्मों से अपना डेब्यू करने के बावजूद फिल्म इंडस्ट्री में नाकामी हासिल की और फिर बड़े पर्दे से विदा ले ली.
एक्टर कुशल पंजाबी को दुनिया छोड़े एक साल से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन उनके फैंस और करीबी दोस्तों का दर्द आज भी कम नहीं हुआ है. कुशल ने 26 दिसंबर 2019 को दुनिया को अलविदा कह दिया था. अब एक्टर करणवीर बोहरा ने अपने दोस्त को याद किया है. करणवीर ने कुशल संग अपनी 10 साल पुरानी तस्वीर को शेयर किया है.
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड के सबसे चर्चित और क्यूट कपल्स में से एक हैं. दोनों की मस्ती और प्यार फैंस को अक्सर देखने को मिल जाता है. पब्लिक में तो दोनों एक दूसरे की टांग खीचंते ही हैं, साथ ही सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे को नहीं छोड़ते हैं. शाहिद और मीरा अपने रिश्ते को लेकर काफी बेबाक हैं और अक्सर एक दूसरे के बारे में खुलासे करते हैं.
राखी सावंत से जैस्मिन के बारे में बात करते हुए रुबीना ने कहा (रोते हुए) - इस घर में 100 दिन के लिए रहना और फिर ऐसे जाना काफी शॉक्ड करने वाला है. अगर मुझे पता होता तो मैं एक बार और उससे अपने रिश्ते ठीक करने की कोशिश की होती. मुझे माफ कर दो जैस्मिन. इस पर राखी कहती हैं कि उन्हें भी इस बात का विश्वास नहीं हो रहा है कि जैस्मिन चली गई हैं.
बिग बॉस 14 के घर से जैस्मिन भसीन का एविक्शन सभी को रुला गया. सलमान खान तक खुद को कंट्रोल नहीं कर पाए. अली गोनी ने तो रो-रोकर बुरा हाल कर दिया. जैस्मिन के एविक्ट होने की खबर से अली गोनी पूरी तरह टूट गए थे. वो जैस्मिन को गले लगकर खूब रोए. यहां तक की अली को सांस लेने में भी दिक्कत हो गई थी.