इन दिनों Elon Musk का नाम दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. SpaceX के CEO Elon Musk सातवीं बार पिता बनने के अलावा यूक्रेन की मदद के लिए खबरों में छाए हुए हैं. उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच जंग में यूक्रेन की सहायता के लिए Starlink टर्मिनल्स भेजे हैं. अपने इस काम के चलते Elon ने यूक्रेन के लोगों का दिल जीत लिया, पर अपने लेटेस्ट ट्वीट से उन्होंने ट्रोल करने वालों को दावत दे दी है.
Elon ने युद्ध को नेटफ्लिक्स से जोड़ते हुए एक मीम शेयर किया है. इसमें एक उदास व्यक्ति झूले पर मुंह लटकाए बैठा देखा जा सकता है. मीम के मुताबिक यह उदास शख्स नेटफ्लिक्स है. मीम पर लिखा है- 'Netflix, युद्ध के खत्म होने का इंतजार करते हुए ताकि वह एक ब्लैक यूक्रेन व्यक्ति पर फिल्म बना सके, जो एक ट्रांसजेंडर रूसी सैनिक के प्यार में पड़ जाता है.' Elon ने भले ही यह ट्वीट नेटफ्लिक्स को लेकर किया हो, पर क्या इस तरह के मीम शेयर करने का यह सही वक्त नहीं.
— Elon Musk (@elonmusk) March 14, 2022
लोगों ने कहा- मजाक करने का ये सही वक्त नहीं
इस ट्वीट पर कुछ लोगों ने Elon की आलोचना की है तो वहीं कुछ ने इसे लाइट वे में लिया है. एक यूजर ने लिखा- तुम मजाक कर रहे हो! हमले के विक्टिम्स के लिए कोई इज्जत ही नहीं? एक ने Elon के 'ब्लैक यूक्रेन शख्स' वाली लाइन पर सवाल किया- 'ब्लैक यूक्रेन शख्स??यूक्रेनियंन्स गोरे नहीं होते हैं क्या??' एक ने नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा- यूक्रेन में हजारों लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया और हजारों लोग इसपर हंस रहे हैं, ये बताता है कि आपको दुनिया में मौजूद इंसानियत को जानने की जरूरत है. एक यूजर ने लिखा- युद्ध की कीमत पर जोक मारने का यह सही समय नहीं है, जहां इस वक्त प्रभावित लोग मुश्किल घड़ी से गुजर रहे हैं...
यूक्रेन की ऐसे की मदद
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद कई शहरों में नेटवर्क कनेक्टिविटी बाधित हो गई थी. इसके बाद यूक्रेन के उप-प्रधानमंत्री Mykhailo Fedorov ने Elon Musk से आग्रह किया था कि यूक्रेन में Starlink स्टेशन मुहैया कराएं. इस मदद अनुरोध पर Elon ने यूक्रेन के लिए Starlink टर्निमल्स भेजे, जिससे यूक्रेन में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस मिलेगी. Elon के इस काम की खूब वाहवाही हुई. Mykhailo Fedorov ने अपने ट्विटर हैंडल पर एडिशनल टर्मिनल्स के बैच की फोटो शेयर किया, जिनका इस्तेमाल SpaceX की Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के लिए किया जाएगा.