बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद की बॉन्डिंग हमेशा से खास रही है. दोनों की शानदार जोड़ी को फैन्स ने हमेशा से पसंद किया है. मगर अब कपल के फैन्स के लिए एक शॉकिंग खबर सामने आई है. दोनों का ब्रेकअप हो गया है. खुद दिव्या अग्रवाल ने इस बात की अनाउंसमेंट कर लाखों फैन्स का दिल तोड़ दिया है. दिव्या की ये पोस्ट किसी को भी हजम नहीं हो पा रही है और लोग सिर्फ उनसे ये पूछ रहे हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया.
दिव्या अग्रवाल का हो गया ब्रेकअप
दिव्या अग्रवाल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक जूम फोटो शेयर की है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'जीवन एक सर्कस की तरह है. हमेशा हमें सभी को खुश रखना पड़ता है. मगर इस प्रक्रिया में तब क्या हो अगर सेल्फ लव ही कम होने लग जाए. ना, मैं किसी को भी किसी चीज के लिए जिम्मेदार नहीं ठहरा रही हूं मगर ऐसा मेरे साथ हो रहा है. मैं खुद के लिए एक्साइटेड हो रही हूं. ये नॉर्मल है. मैं खुद के लिए सांसे लेना चाहती हूं और जीना चाहती हूं. इसमें कुछ भी गलत नहीं है.'
'मैं यहां पर इस बात की घोषणा करना चाहती हूं कि अब मैं खुद के सहारे अपना जीवम जीने वाली हूं. मैं अपना समय अब इस बात पर खर्च करूंगी कि मेरे जीवन जीने की इच्छा कैसी है. मुझे नहीं लगता कि किसी बड़े फैसले के लिए हमें बहुत बड़े-बड़े स्टेटमेंट लिखने की और एक्सक्यूजेस देने की जरूरत है. अगर मैं किसी रिलेशनशिप से निकलना चाहती हूं तो ये पूरी तरह से मेरा डिसीजन है.'
फैंस हुए इस खबर से मायूस
अंत में वरुण के बारे में बात करते हुए दिव्या ने अपनी बात खत्म की और कहा- 'मैंने वरुण के साथ जितने भी हसीन पल बिताए हैं उनसे मैं बहुत प्यार करती हूं और उन पलों के लिए मेरे दिल में कद्र है. वे एक अच्छे इंसान हैं. वे हमेशा मेरे अच्छे दोस्त रहेंगे. कृपया आप लोग मेरे इस फैसला का सम्मान करें.' बता दें कि वरुण और दिव्या लोगों के चहेते थे मगर अब ये जोड़ी अलग हो चुकी है. कई सारे फैन्स और करीबी दिव्या से इसकी वजह पूछ रहे हैं. दोनों के बीच किसी तरह के अनबन की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है.