दिशा पाटनी ने इंडस्ट्री में बेहद कम समय में दर्शकों के बीच एक खास जगह बना ली है. उनका फैशन सेंस, फिटनेस लव और एक्टिंग फैंस को काफी पसंद आती है. कोरोना महामारी लॉकडाउन के बाद अनलॉक भी शुरु हो चुका है लेकिन इसके बावजूद ज्यादातर सेलेब्स इस वायरस को लेकर अब भी काफी सतर्क हैं और बाहर कम ही समय बिता रहे हैं.
दिशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और कोरोना वायरस के चलते अन्य सेलेब्स की तरह वे भी सोशल मीडिया पर ही समय बिता रही हैं. दिशा का एक थ्रोबैक फोटो भी वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने फ्रेंड्स के साथ पूल में इंजॉय करते हुए नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को दिशा के फैन पेज पर शेयर किया है और फैंस के बीच ये तस्वीर वायरल हो रही है.
सलमान खान के साथ काम कर रही हैं दिशा
वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा की पिछली फिल्म मलंग थी. इस फिल्म में वे आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और कुणाल खेमू जैसे सितारों के साथ नजर आई थीं. ये फिल्म हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. दिशा फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में सलमान खान संग काम करती नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी हैं. दिशा ने इससे पहले सलमान के साथ फिल्म भारत में काम किया था. इस फिल्म में सलमान और दिशा पर फिल्माए गए गाने स्लो मोशन को काफी पसंद किया गया था.