scorecardresearch
 

Film Wrap: पाक की कायराना हरकत पर भड़कीं दीपिका, ब्रह्मोस की ताकत के आगे हारा पाक- खुशबू

पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत पर टीवी एक्ट्रेस दीपिका ककक्ड़ का गुस्सा फूट पड़ा है. दीपिका ने पोस्ट शेयर करके पाकिस्तान को उनकी कायराना हरकत पर जमकर लताड़ लगाई है. वहीं खुशबू पाटनी ने सरकार का धन्यवाद करते हुए, जवानों का खूब हौसला बढ़ाया. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान की सोच का भी पर्दाफाश किया. पढ़ें आज की सभी बड़ी खबरें हमारे फिल्म रैप में...

Advertisement
X
दीपिका कक्कड़, खुशबू पाटनी
दीपिका कक्कड़, खुशबू पाटनी

भारत-पाक के बीच भले ही युद्धविराम हो गया है लेकिन सेलेब्स का गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ है. हर कोई सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान को इसका उल्लंघन करने पर खरीखोटी सुना रहा है. वहीं ऑपरेशन सिंदूर, ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत और भारत के साहसी कदम की जमकर तारीफ की जा रही है. पाकिस्तान की इस शर्मनाक हरकत पर टीवी एक्ट्रेस दीपिका ककक्ड़ का गुस्सा फूट पड़ा है. दीपिका ने पोस्ट शेयर करके पाकिस्तान को उनकी कायराना हरकत पर जमकर लताड़ लगाई है. वहीं खुशबू पाटनी ने सरकार का धन्यवाद करते हुए, जवानों का खूब हौसला बढ़ाया. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान की सोच का भी पर्दाफाश किया. पढ़ें आज की सभी बड़ी खबरें हमारे फिल्म रैप में...

'भारत ने पाकिस्तान को हराया, चीन की साजिशों को किया नाकाम', कंगना ने जताई दोहरी खुशी

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भारत की जीत पर अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने अपने दिल की बात भी कही. फोटो में वो पारंपरिक भारतीय साड़ी में मुस्कुराती नजर आ रही हैं. उनकी इस मुस्कान को उन्होंने भारत की पाकिस्तान और चीन पर जीत से जोड़ा है. तस्वीर के कैप्शन में कंगना ने लिखा, 'ये वो चेहरा है जब भारत पाकिस्तान और चीन के खिलाफ युद्ध जीतता है.'

Mother's Day: भावुक हुए सलमान खान-अनिल कपूर, अनुष्का-कियारा ने सास को किया विश

फिल्ममेकर बोनी कपूर और उनका परिवार पिछले कुछ दिनों से अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल वक्त से गुजर रहा है. उन्होंने अपनी मां निर्मल कपूर को खो दिया है. कुछ दिनों पहले मुंबई में उनकी मां का अंतिम संस्कार हुआ जहां बॉलीवुड के कई बड़े सितारे और फिल्ममेकर के करीबी शामिल हुए. इस दौरान एक्टर अनिल कपूर के चेहरे पर अपनी मां को खो देने का दुख भी नजर आया.

Advertisement

Pak ने तोड़ा सीजफायर, 'कायराना हरकत' पर भड़कीं दीपिका, बोलीं- आतंकवाद को...

पाकिस्तान की इस शर्मनाक हरकत पर टीवी एक्ट्रेस दीपिका ककक्ड़ का गुस्सा फूट पड़ा है. दीपिका ने पोस्ट शेयर करके पाकिस्तान को उनकी कायराना हरकत पर जमकर लताड़ लगाई है. दीपिका ने लिखा- कुछ ही घंटों में सीजफायर तोड़ दिया. पाकिस्तान की ओर से एक और कायराना हरकत. ये सिर्फ किसी एग्रीमेंट की बेइज्जती करना नहीं है, बल्कि शांति पर वार करना है. 

ब्रह्मोस ने चखाया मजा, भारत की ताकत के आगे हारा PAK, खुशबू पाटनी बोलीं- क्या गेम खेला है

भारत और पाकिस्तान के बीच उपजे सैन्य टकराव और ऑपरेशन सिंदूर के बाद आखिरकार युद्ध विराम की घोषणा हो गई. इस बारे में एक्स-आर्मी ऑफिसर रह चुकीं खुशबू पाटनी और बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन ने भी बात की. उन्होंने सरकार का धन्यवाद करते हुए, जवानों का खूब हौसला बढ़ाया. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान की सोच का भी पर्दाफाश किया. 

धर्मशाला में फंसी थीं प्रीति जिंटा, सुरक्षित पहुंचीं घर, फैंस को दिया अपडेट

भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद, पाकिस्तान ने देश पर कई सारी मिसाइल और ड्रोन से हमला किया. जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. 8 मई को इन हमलों के कारण धर्मशाला में हो रहे आईपीएल मैच पर भी असर पड़ा था. पंजाब और दिल्ली का मैच बीच में ही रोकना पड़ा और बाद में कैंसिल किया गया. इस मैच के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भी स्टेडियम में शामिल थीं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement