scorecardresearch
 

Film wrap: तलाक के बीच धनश्री का नया गाना रिलीज, पेरेंट्स से सिंगर अमाल मलिक ने तोड़ा रिश्ता

गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. सेलेब्रिटी कपल युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है. 2020 में हुई उनकी ये शादी महज 4 साल ही चली. सिंगर अमाल मलिक की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस पोस्ट के जरिए अमाल ने बताया है कि वो परिवार और भाई अरमान मलिक से सारे रिश्ते-नाते तोड़ चुके हैं.

Advertisement
X
धनश्री वर्मा
धनश्री वर्मा

गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. सेलेब्रिटी कपल युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है. 2020 में हुई उनकी ये शादी महज 4 साल ही चली. सिंगर अमाल मलिक की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस पोस्ट के जरिए अमाल ने बताया है कि वो परिवार और भाई अरमान मलिक से सारे रिश्ते-नाते तोड़ चुके हैं. 

तलाक के बाद टूटीं ईशा देओल, मां हेमा से मिली नसीहत, बोलीं- प्यार कभी...
एक्ट्रेस ईशा देओल ने हमेशा अपनी मां हेमा मालिनी को फॉलो किया है. उनके नक्शेकदम पर चली हैं. ईशा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि हेमा ने हमेशा उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया है. 

'गैरों के ब‍िस्तर पर अपनों का सोना देखा', तलाक के बीच धनश्री का नया गाना रिलीज
सेलेब्रिटी कपल युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है. 2020 में हुई उनकी ये शादी महज 4 साल ही चली.

एक्टर संग रेप सीन करने में फूट-फूटकर रोई थीं माधुरी, बोले- मैंने छुआ तक नहीं...
वेटरन एक्टर रंजीत बॉलीवुड के सबसे फेमस विलेन में से एक रहे हैं. 1970 से अभी तक उन्होंने 500 फिल्मों में काम किया है. इसमें से एक 'प्रेम प्रतिज्ञा' थी.

Advertisement

पेरेंट्स से परेशान सिंगर अमाल मल‍िक, परिवार से तोड़ा रिश्ता, बोले- बहुत दर्द सहा है
सिंगर अमाल मलिक की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस पोस्ट के जरिए अमाल ने बताया है कि वो परिवार और भाई अरमान मलिक से सारे रिश्ते-नाते तोड़ चुके हैं. 

12 साल की शादी टूटी, पति से अलग होकर कैसे बेटियों को पाल रहीं ईशा? बोलीं- अहंकार...
ईशा देओल की 12 साल की शादी टूट चुकी है. पति भरत तख्तानी से वो अलग हो गई हैं. इस सेपरेशन ने फैंस को दुखी किया था.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement