ट्विटर पर एक हैशटैग तेजी से ट्रेंड हो रहा है- 'बायकॉट रोहिणी सिनेमा'. थलापति विजय की फिल्म वरिसु देखने जा रहे कई लोगों को अंदर एंट्री नहीं दी जा रही हैं. लेकिन क्यों और किस वजह से. आखिर एक सिनेमा या थियेटर ऐसा क्यों कर रहा है, कि उसके नाम का हैशटैग ट्रेंड किया जा रहा है? सोचने वाली बात है. लेकिन इसकी वजह असल मायने में गंभीर है. चलिए आपको बताते हैं.
ट्रेंड हुआ रोहिणी सिनेमा हैशटैग
चेन्नई के कोयमबेडू में स्थित इस रोहिणी थियेटर ने आखिर ऐसा क्या कर दिया कि लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स इसके खिलाफ में लिख रहे हैं. दरअसल, रोहिणी सिनेमा से कुछ लोगों को फिल्म की टिकट होने के बावजूद अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है. उन्हें गेट पर खड़ा टिकट चेकर ही भगा दे रहा है.
भेदभाव बनी वजह
ट्विटर पर वायरल हो रही वीडियोज को देखें तो, उसमें रोहिणी थियेटर के बाहर खड़ा एक शख्स लोगों के टिकट दिखाने के बावजूद उन्हें अंदर एंट्री नही दे रहा है. ना ही पूछने पर कोई वजह बता रहा है. बस बेरुखी से उन्हें जाने को कह रहा है. लोगों की मानें तो इस थियेटर में ये भेदभाव के तहत किया जा रहा है. लोगों का आरोप है कि इस थियेटर में हमेशा ही एक वर्ग और जाति से भेदभाव किया जाता रहा है.
वायरल हैं लोगों के वीडियोज
सोशल मीडिया पर थियेटर से निकाले गए लोगों के इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया- कुरावर कम्यूनिटी का आरोप है कि उन्हें इस थियेटर में थलापति विजय की फिल्म वरिसु को देखने नहीं दिया गया. बावजूद इसके कि उनके पास टिकट है और फिल्म वरिसु को (U) सर्टिफिकेट प्राप्त है. रोहिणी थियेटर में हमेशा ही कास्ट के आधार पर लोगों को एंट्री दी जाती है. वहीं अंदर जाने ना देने पर लोगों को उनका पैसा भी रिफंड नहीं किया जाता है.
People from Kuravar community say they were denied permission from watching a #ThalapathyVijay film before despite purchasing tickets. Apparently, #Varisu was a U certified film. Rohini theater practises CASTE DISCRIMINATION. Let's #BoycottRohiniCinemas. https://t.co/pSt4neaFpe
— George (@VijayIsMyLife) March 30, 2023
वहीं एक यूजर नए एक ऐसे व्यक्ति का वीडियो शेयर किया जो अपनी भाषा में बता रहा है कि उसे रोहिणी थियेटर के लोगों ने डंडे से पीटा.
#BoycottRohiniCinemas
— Baasha Baai (@arvind__12) March 30, 2023
WTF is going on there....hitting with stick is absolutely bullshit behaviour pic.twitter.com/ALAsNbQuNx
विवादों में रहा है थियेटर
हालांकि ये पहली बार नहीं है, जब रोहिणी थियेटर पर इस तरह का इल्जाम लगा हो. इससे पहले भी PS-1 की रिलीज के वक्त थियेटर पर कुछ वर्ग के लोगों को एंट्री ना देने का आरोप लगा था. वहीं खराब व्यवस्था और महंगी टिकट रखने की भी लोगों ने शिकायत की थी. फिर से उसी तरह की घटना ने लोगों के अंदर रोष भर दिया है. हर कोई इस थियेटर के मालिकों को सजा देने की मांग कर रहा है. वहीं थियेटर को बंद कराने की बात कर रहा है.