scorecardresearch
 

बिच्छू का खेल: दिवाली पर लॉन्च हुआ शो का टाइटल ट्रैक 'बिछुआ'

'बिच्छू का खेल' का प्रभावशाली ट्रेलर लॉन्च करने के बाद, निर्माताओं ने अब दिवाली के शुभ अवसर पर सीरीज से 'बिछुआ’ नामक ट्रैक लॉन्च कर दिया है. यह हाई-ऑन-एनर्जी गीत आपकी प्लेलिस्ट में जगह बनाने के लिए बिल्कुल तैयार है.

Advertisement
X
दिव्येंदु शर्मा
दिव्येंदु शर्मा

ऑल्ट बालाजी और जी5 की क्राइम थ्रिलर 'बिच्छू का खेल' के धमाकेदार ट्रेलर में अखिल श्रीवास्तव की भूमिका में दिव्येंदु के साथ-साथ जीशान त्रिपाठी, अंशुल चौहान और राजेश शर्मा सहित अन्य उल्लेखनीय कलाकारों ने दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है. यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए है, जो एक्शन, थ्रिलर, डायलॉग बाजी, मार-धाड़, दमदार डायलॉग, रिवेंज जैसे शो बिंज-वॉच करना पसंद करते हैं. यह सब एक पैसा-वसूल मसालेदार शो बनाने के लिए काफी है.

बिछुआ टाइटल ट्रैक में दिखेगा एक्शन

'बिच्छू का खेल' का प्रभावशाली ट्रेलर लॉन्च करने के बाद, निर्माताओं ने अब दिवाली के शुभ अवसर पर सीरीज से 'बिछुआ’ नामक ट्रैक लॉन्च कर दिया है. यह हाई-ऑन-एनर्जी गीत आपकी प्लेलिस्ट में जगह बनाने के लिए बिल्कुल तैयार है.

खूबसूरती से इमरान अली द्वारा रचित, गीत सागर द्वारा लिखित और गाया गया, 'बिछुआ' में मुख्य किरदार अखिल श्रीवास्तव के गुणों को बिच्छू के समान प्रदर्शित किया गया है, जिससे उनके पिता की मौत का बदला लेने के लिए उनकी यात्रा और दर्द को दर्शाया गया है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

देखें: आजतक LIVE TV 

प्रकाश की नगरी और उत्तर प्रदेश के खूबसूरत शहर वाराणसी में स्थापित, बिच्छू का खेल की कहानी अखिल श्रीवास्तव (दिव्येंदु) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक लेखक है और पल्प फिक्शन का प्रशंसक है. ट्रेलर में, दिव्येंदु एक खतरनाक खेल के मास्टरमाइंड के रूप में नजर आये थे. एक ऐसे मिशन पर तैनात जो बुरी दुनिया में जाने के लिए तैयार है, वहां हमने देखा कि अखिल अपने दुश्मनों को बिच्छू की तरह डंक मारकर खत्म कर देता है. 18 नवंबर से यह शो ऑल्ट बालाजी और जी5 पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement