scorecardresearch
 

Allu Arjun की फिल्म Pushpa के डायलॉग पर बना भोजपुरी गाना, इंटरटनेट पर मची धूम

फिल्म 'पुष्पा' का ‘पुष्पा, पुष्पाराज, मैं झुकेगा नहीं’ डायलॉग अब तक कई बार देख-सुन चुके होंगे. वहीं अब इस डायलॉग पर भोजपुरी सॉन्ग भी बना दिया गया है. गाने को गोलू गोल्ड ने अपनी आवाज दी है, जिसमें उनके साथ नेहा राज भी नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
नेहा राज, गोलू गोल्ड, अल्लू अर्जुन
नेहा राज, गोलू गोल्ड, अल्लू अर्जुन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भोजपुरी स्टार्स पर चढ़ा 'पुष्पा' फीवर
  • फेमस डायलॉग पर बना खास गाना

अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा’ ने देशभर में एक क्रांति सी ला दी है. फिल्म रिलीज को महीनों बीत जाने के बाद भी लोगों के सिर से पुष्पा का खुमार नहीं उतर रहा. मतलब लोगों पर ‘पुष्पा’ का फीवर इस कदर चढ़ा हुआ है कि जिसे देखो वो इसके गानों और डायलॉग्स पर रील बनाये जा रहा है. ठहरो जरा बात यहीं खत्म नहीं होती है. ‘पुष्पा’ लवर्स के लिये खास भोजपुरी गाना भी आ गया है. 

फिल्म के डायलॉग पर बना गाना 
फिल्म 'पुष्पा' का ‘पुष्पा, पुष्पाराज, मैं झुकेगा नहीं’ डायलॉग अब तक कई बार देख-सुन चुके होंगे. वहीं अब इस डायलॉग पर भोजपुरी सॉन्ग भी बना दिया गया है. गाने को गोलू गोल्ड ने अपनी आवाज दी है, जिसमें उनके साथ नेहा राज भी नजर आ रही हैं. गोलू गोल्ड का मैं झुकेगा नहीं सॉन्ग होली पर फिल्माया गया है, जिसमें नेहा और गोलू की दमदार केमिस्ट्री देखने को मिली.

Looop Lapeta Review: बॉयफ्रेंड को बचाने लूप में फंसीं तापसी, कभी हंसाती कभी पकाती है फिल्म 

भोजपुरी सॉन्ग में गोलू गोल्ड खुद को 'पुष्पा' अंदाज में हीरोइन से इंट्रोड्यूस कराते नजर आये. इस गाने में एक बार नहीं, बल्कि कई बार 'पुष्पा' के डायलॉग को यूज किया गया है. गाने में गोलू और नेहा काफी स्वैग में डांस करते दिखाई दे रहे हैं. चूंकि ये सॉन्ग होली स्पेशल है. इसलिये होली के मौके पर फैंस इस गाने पर झूमते दिखाई देने वाले हैं. वैसे सॉन्ग रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा चुका है. 

Advertisement

Gangubai Kathiawadi Trailer: आ गई गंगूबाई तोड़ने मर्दों का गुरूर, तीखे तेवर, बुलंद आवाज, देखकर उड़ेंगे होश

होली पर मिलेगी पॉपुलैरिटी
होली पर भोजपुरी गीतों का काफी क्रेज रहता है. वहीं गोलू और नेहा के नये सॉन्ग में फैंस के एंटरटेनमेंट का खास ध्यान रखा गया है. होली से महीने भर पहले जब ये गाना इतनी धूम मचा रहा है, तो सोचिया होली वाले दिन इस गाने को लेकर लोगों के बीच क्या माहौल होगा. वैसे अगर अब तक आपने पुष्पा के डायलॉग पर बने सॉन्ग को नहीं सुना है, तो सुन लीजिये. भोजपुरी गानों के फैन हो जायेंगे. 

 

Advertisement
Advertisement