scorecardresearch
 

खेसारी लाल यादव के गाने 'छू के छोड़ देला' की धूम, मिले लाखों में व्यूज

खेसारी लाल यादव का ये गाना इसी नाम की एलबम से है. गाने का ये वर्जन पूजा पर फिल्माया गया है. वीडियो में पूजा का जबरदस्त डांस आपको दिखेगा. इस गाने के लिरिक्स मुकेश मिश्रा ने लिखे हैं. म्यूजिक डायरेक्ट किया है आर्या शर्मा ने. रीविलिंग पिंक टॉप स्कर्ट में पूजा का डांस जबरदस्त है.

Advertisement
X
पूजा
पूजा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फैंस के बीच वायरल खेसारी के गाने
  • खेसारी के होली गानों की मची धूम

भोजपुरी गानों की फैंस के बीच हमेशा से धूम रहती हैं. उनके नॉटी लिरिक्स कभी कभी आपको शरमाने पर मजबूर जरूर करेंगे. लेकिन भोजपुरी गानों के धमाकेदार म्यूजिक को सुनकर आप खुद को थिरकने से नहीं रोक पाएंगे.

खेसारी लाल यादव का ये गाना वायरल

भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव का एक ऐसा ही गाना फैंस की जबां पर चढ़ा हुआ है. वैसे आप इस गाने को बेडरूम सॉन्ग भी कह सकते हैं. जो पति पत्नी या लवर्स के बीच की नॉटी रोमांटिक टॉक्स को बयां करता है. खेसारी लाल यादव के इस गाने का नाम है 'छू के छोड़ देला'. इस गाने का एक डांस वर्जन सामने आया है जो आपको झूमने को मजबूर करेगा.

The Kapil Sharma Show: Ali Asgar ने क्यों छोड़ा था द कपिल शर्मा शो? 'दादी' के रोल के लिए थे फेमस
 

खेसारी लाल यादव का ये गाना इसी नाम की एलबम से है. गाने का ये वर्जन पूजा पर फिल्माया गया है. वीडियो में पूजा का जबरदस्त डांस आपको दिखेगा. इस गाने के लिरिक्स मुकेश मिश्रा ने लिखे हैं. म्यूजिक डायरेक्ट किया है आर्या शर्मा ने. रीविलिंग पिंक टॉप स्कर्ट में पूजा का डांस जबरदस्त है. उनका डांस वीडियो में स्वैग और एटिट्यूड कमाल का है. इस धांसू गाने को पूजा के डांस ने मस्ट वॉच वीडियो बना दिया है. अगर आपने ये वीडियो नहीं देखा है तो बिना देर किए यहां पर देखें. 

Advertisement

अबु धाबी में Rubina Dilaik का ग्लैमरस लुक, मोनोकनी में बीच किनारे पति संग किया Chill
 

भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव फैंस के फेवरेट हैं. उनके म्यूजिक वीडियोज रिलीज होते ही वायरल होते हैं. खेसारी लाल यादव के होली गीत इन दिनों ट्रेंड कर रहे हैं. होली का मौका हो और खेसारी के गाने डीजे पर ना चलें ऐसा कैसे हो सकता है भला. 

 

Advertisement
Advertisement