पावर स्टार पवन सिंह भोजपुरी गायकी में सालों से अपनी आवाज का लोहा मनवाते रहे हैं. यही वजह है कि इनका गाना जब भी रिलीज होता है, वायरल हो जाते हैं. भोजपुरी दर्शकों के बीच पवन सिंह काफी लोकप्रिय हैं. उनके गाने भारत के अलावा भी कई देशों में सुने जाते हैं. उनका नया गाना 'सिंगल पलंगिया' 24 घंटे में वायरल हो चुका है.
इस गाने को 24 घंटे के अंदर 40 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का यह गाना डीआरएस म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है और बेहद तेजी से वायरल भी हो रहा है. इस गाने को अब तक 4,074,186 व्यूज मिल चुके हैं. तेजी से बढ़ रहे व्यूज को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उनका यह गाना भी एक नया रिकॉर्ड बना सकता है.
पावर स्टार का पावर इस गाने में हर तरफ से देखने को मिल रहा है. भोजपुरी म्यूजिक लवर्स को यह गाना इतना पसंद आ रहा है कि वो इसे हर तरफ फैला चुके हैं. 'सिंगल पलंगिया' गाने को पवन सिंह ने प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गाया है. दोनों की जुगलबंदी लोगों को खूब भा रही है. गाने का लिरिक्स रौशन सिंह विश्वास और म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने लिखा है. प्रोड्यूसर धीरज सिंह हैं.
पवन सिंह ने इस गाने पर मिल रहे प्यार को लेकर दर्शकों का आभार जताया और कहा कि यह वक्त खुशी मनाने का तो नहीं है, लेकिन तनाव भरे माहौल में ये गाने आपको कुछ हद तक राहत जरूर दे सकते हैं.
देखें वायरल हो रहा भोजपुरी गाना...