scorecardresearch
 

Bhojpuri Holi Song: 'बैगन के दाम' गाने में गदर काटते दिखे Khesari Lal Yadav, चंद घंटों में मिले इतने मिलियन व्यूज

होली में जितना महत्व रंगों और पकवानों का होता है. उतनी ही जरूरत भोजपुरी गानों की भी होती है. होली पर जबतक डीजे पर भोजपुरी गाने ना बजे, मानों रंगों का सुरूर ही नहीं चढ़ता. इसी बात पर खेसारी का लाल का नया गाना हो जाये.

Advertisement
X
खेसारी लाल यादव, सृष्टि
खेसारी लाल यादव, सृष्टि
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भोजपुरी होली सॉन्ग 2022
  • खेसारी लाल के गाने की धूम

होली है! रंगों के त्यौहार में अभी वक्त है. पर मार्केट में भोजपुरी गानों की धूम देखकर लगता है कि होली कल ही है. खैर, त्यौहार क्या है जब दिल खुश हो, तभी त्यौहार है. पर अगर फिर भी समय से पहले होली को एंजॉय करना है, तो आप खेसारी लाल यादव के गाने चला लीजिये. होली के मौके पर खेसारी लाल यादव एक से बढ़कर एक गाने निकाल रहे हैं. 

खेसारी लाल का नया गाना 
बिना भोजपुरी गानों के होली का त्यौहार अधूरा रहता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने एक न्यू होली सॉन्ग रिलीज किया है. कमाल की बात ये है कि खेसारी लाल और शिल्पी का नया गाना 'बैगन के दाम' आते ही इंटरनेट पर छा चुका है. इस गाने को रिलीज हुए अभी एक दिन भी पूरा नहीं हुआ और इसने 2 मिलियन व्यूज पार कर लिये हैं. साथ ही गाना यूट्यूब पर 22वें नंबर पर ट्रेंड भी कर रहा है. 

पर्दे पर धूम मचाने आ रही है Khesari Lal Yadav-Amrapali Dubey की जोड़ी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म 'आशिकी'

होली पर फिल्माया गया भोजपुरी गाना 'बैगन के दाम' सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. वीडियो में खेसारी लाल यादव एक्ट्रेस सृष्टि पाठक के साथ रंगों में रंगे नजर आ रहे हैं. म्यूजिक वीडियो में दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री भी देखने को मिल रही है. वीडियो में दोनों की नोकझोंक लोगों को खूब एंटरटेन कर रही है. 

Advertisement

Bhojpuri Holi Song: होली सॉन्ग में दिखा Nirahua का 'भौकाल', को-एक्ट्रेस संग जमकर खेला रंग

रिसपॉन्स से खुश हैं भोजपुरी स्टार्स 
खेसारी लाल यादव और सृष्टि का नया गाना '2 रुपया' की तर्ज पर बनाया गया है. गाने को मिल रहे प्यार को देख कर दोनों ही भोजपुरी स्टार्स काफी खुश नजर आ रहे हैं. सृष्टि पाठक ने इंस्टाग्राम के जरिये फैंस का आभार अदा किया है. वीडियो में एक ओर जहां सृष्टि साड़ी में दिखीं. वहीं खेसारी लाल लुंगी में नजर आये. गाने के सिंगर खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज हैं. वहीं इसके लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी द्वारा लिखे गये हैं. गाने का म्यूजिक आर्या शर्मा का है और डायरेक्शन बिभांशु तिवारी ने किया है. 

Advertisement
Advertisement