होली और भोजपुरी गानों का एक गहरा कनेक्शन है. ये दोनों ही चाजें एक-दूसरे के बिना अधूरी सी लगती हैं. इसीलिये होली आने से पहले ही मार्केट में भोजपुरी गानों की बाढ़ सी आ जाती है. वैसे एक बात तो है भोजपुरी गानों के बिना होली के त्योहार में रौनक सी नहीं लगती है. आपका त्योहार फीका ना हो, इसलिये हम पवन सिंह और अक्षरा सिंह का एक धमाकेदार होली सॉन्ग लेकर आये हैं.
पवन-अक्षरा का होली सॉन्ग
पवन सिंह और अक्षरा सिंह दोनों ही भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर स्टार हैं. ये दोनों जब भी पर्दे पर साथ आये. कुछ बड़ा कमाल हुआ है. इसलिये ये जोड़ी ऑनस्क्रीन की बेस्ट जोड़ियों में शुमार है. इन दिनों पवन सिंह-अक्षरा का एक होली सॉन्ग काफी सुर्खियों में है. ये पॉपुलर सॉन्ग है ‘हमहूं सयान बानी तुहु सयान’. इन गाने ने इंटरनेट पर काफी हंगामा मचाया हुआ है.
Holi Song: होली के रंगों में रंग जमाते दिखे निरहुआ-आम्रपाली दुबे, म्यूजिक वीडियो में मचाया धमाल
होली सॉन्ग में अक्षरा-पवन रंगों में रंगे दिखे. इसके साथ ही इनकी सिजलिंग केमिस्ट्री भी देखने को मिली. रोमांटिक अंदाज में होली खेलते हुए पवन सिंह और अक्षरा लोगों को एंटरटेन करने में सफल रहे. इन दोनों का होली सॉन्ग देखने के बाद लग रहा है कि यार होली में अभी इतना वक्त क्यों है. पवन सिंह का गाना बजेगा, तो होली तो खेलनी ही पड़ेगी.
ग्लैमरस लुक में Rani Chatterjee ने लगाई आग, देखते ही हो जाएगा 'इश्क वाला लव'
मिले इतने मिलियन व्यूज
पवन और अक्षरा के गाने को लोगों ने इतना पसंद किया कि इसे अब तक 19 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ ही लाइक्स भी काफी धड़ल्ले से मिल रहे हैं. सिर्फ म्यूजिक वीडियो ही नहीं, बल्कि पवन सिंह-अक्षरा साथ में कई सुपरहिट फिल्में भी दे चुके हैं. ऐसे माना जाता है कि शूटिंग के दौरान ही पवन सिंह और अक्षरा काफी करीब भी आ गये थे. हालांकि, पवन सिंह की शादी के बाद दोनों के रिश्तों में खटास आ गई.
म्यूजिक वीडियो देखने के बाद हम यही कहेंगे कि ये हमेशा यूहीं साथ में फिल्में और म्यूजिक वीडियो करते रहें.