scorecardresearch
 

भोजपुरी फिल्म Muje Kuch Kehna Hain का फर्स्ट लुक आउट, उपले बनाते हुए चिंटू को घूरती दिखीं काजल राघवानी

मूवी मुझे कुछ कहना है एक रोमांटिक फिल्म है. इसका अंदाजा फिल्म के फर्स्ट लुक से ही लगता है. फिल्म में भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और सिजलिंग अदाकारा काजल राघवानी मुख्य भूमिका हैं. यूट्यूब की नई सनसनी श्वेता म्हरा डेब्यू कर रही हैं.

Advertisement
X
'मुझे कुछ कहना है' का पोस्टर
'मुझे कुछ कहना है' का पोस्टर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • श्वेता म्हरा का फिल्मों में डेब्यू
  • रोमांटिक स्टोरी है ये फिल्म
  • काजल राघवानी का अनोखा अंदाज

भोजपुरी फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' का फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया है. इसमें भोजपुरी अदाकारा काजल राघवनी गोबर के उपले बनाती नजर आ रही हैं और साथ ही फिल्म के हीरो प्रदीप पांडेय को निहार भी रही हैं. फिल्म की पहली झलक बेहद आकर्षक है और अब यह वायरल भी होने लगी है. इस फिल्म के निर्माता निशांत उज्जवल हैं और निर्देशक अनंजय रघुराज हैं. फिल्म के पोस्टर पर यूट्यूब पर धूम मचाने वाली श्वेता म्हरा को भी जगह मिली है. 

वायरल हुआ पोस्टर

फिल्म के बारे में निर्माता निशांत उज्जवल ने कहा कि 'मुझे कुछ कहना है' एक रोमांटिक फिल्म है. इसका अंदाजा आप फिल्म के फर्स्ट लुक से ही लगा सकते हैं. फिल्म का निर्माण हमने भव्य पैमाने पर किया है. हमारी फिल्म बेहद साफ सुथरी और सामाजिक है. इसमें भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और सिजलिंग अदाकारा काजल राघवानी मुख्य भूमिका हैं. दर्शकों को इस फिल्म से एक फ्रेश ऑन स्क्रीन रोमांटिक जोड़ी मिल रही है, जिसका इंतजार भोजपुरी के दर्शकों को बेसब्री से है. यूट्यूब की नई सनसनी श्वेता म्हरा डेब्यू कर रही हैं. मेरा मानना है कि हमने इसे बेहतरीन फिल्म बनाने की कोशिश की है, इसलिए फिल्म जब भी रिलीज हो, आप इसे सिनेमाघरों में सपरिवार जाकर देखें.

Amitabh Bachchan की कार में किसने दी दस्तक? देखकर नहीं रहा खुशी का ठ‍िकाना

Advertisement

क्या बोले प्रदीप पांडेय चिंटू?

प्रदीप पांडेय चिंटू ने कहा कि आपने बहुत सारी रोमांटिक फिल्में देखी होंगी. लेकिन यह उन सभी फिल्मों से अलग है. हमने एक बेहतरीन टीम के साथ खास स्क्रिप्ट पर काम किया है. इसका फर्स्ट लुक सबके सामने है. फिल्म भाषा के साथ - साथ भोजपुरी फील वाली कहानी पर बनी है. इस फिल्म में बहुत कुछ नया भी देखने को मिलेगा, जो भोजपुरी फिल्म मेकिंग की क्रिएटिव अप्रोच से रूबरू करवाएगी. मुझे अपने फैंस पर पूरा भरोसा है कि वे हमारी फिल्म को प्यार और आशीर्वाद देंगे. काजल राघवानी ने कहा कि मैं पोस्टर में जिस तरह से नजर आई हूं, वह बेहद खास अनुभूति देता है. फिल्म आपको बेहद इमोशनल करने वाली है. मूवी की जर्नी भी बेहद खास है.

Alia Bhatt Pregnant: पापा बनने के लिए एक्साइटेड Ranbir Kapoor, आलिया के प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट से पहले कर ली थी बच्चे की शॉपिंग!

गौरतलब है कि फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' में प्रदीप पांडेय चिंटू, काजल राघवानी और श्वेता म्हरा के साथ चर्चित अदाकारा अनारा गुप्ता, अमित शुक्ला, संजीव मिश्रा, धामा वर्मा, रोहित सिंह मटरू, सृष्टि पाठक एवं सूर्या द्वेवदी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. संगीतकार छोटे बाबा व साजन मिश्रा हैं. डीओपी प्रकाश और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. लेखक राकेश त्रिपाठी हैं. गीत प्रेम सागर सिंह, सुमित सिंह चंद्रवंशी, विनय निर्मल, छोटू यादव, आशुतोष तिवारी व संतोष उत्पाती हैं. डीओपी प्रकाश हैं. एक्शन दिलीप यादव और कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी व रिकी गुप्ता का है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement