शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ आपको बताते हैं हम हमारे फिल्म रैप में. बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी कोरियोग्राफर फराह खान की मां मेनका ईरानी का निधन हो गया है. साल की सबसे बड़ी फिल्म 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' रिलीज हो चुकी है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में गोली का रोल निभाने वाले कुश शाह ने 16 साल बाद शो छोड़ दिया है. लाफ्टर शेफ के सेट पर भारती सिंह, अंकिता लोखंडे के मुंह पर डंडा मारती दिखीं.
फराह खान की मां का निधन, कई दिनों से थीं बीमार, 2 हफ्ते पहले मनाया था बेटी संग बर्थडे
बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी कोरियोग्राफर फराह खान की मां मेनका ईरानी का निधन हो गया है. 26 जुलाई को उन्होंने दम तोड़ा. मेनका ईरानी काफी समय से बीमार चल रही थीं. अस्पताल में उनका इलाज भी हुआ, लेकिन वो पूरी तरह ठीक नहीं हो पाईं. कुछ दिनों पहले फराह ने अपने व्लॉग में इस बारे में जानकारी दी थी. साथ ही मां का परिचय अपने फैन्स के साथ कराया था.
इन एक्टर्स का कारगिल युद्ध से कनेक्शन, किसी के पिता ने लड़ी जंग, किसी ने खुद लिया हिस्सा
एक तरफ जहां सिनेमा ने कारगिल युद्ध को बड़े परदे पर खूब सेलेब्रेट किया है, वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ ऐसे एक्टर्स भी हैं, जिनका इस युद्ध से सीधा कनेक्शन रहा है. आइए बताते हैं इन एक्टर्स का कारगिल कनेक्शन...
Review: खून-खराबे, जोक्स और दमदार कैमियो से भरी है 'डेडपूल एंड वुल्वरीन', निकलेंगी चीखें
डेडपूल के डार्क और मजाकिया अंदाज को तो कई दर्शक पसंद करते हैं. लेकिन 90s के बच्चे जानते हैं कि वुल्वरीन कितना गजब का कैरेक्टर है. अगर आप भी 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' देखने जा रहे हैं, तो पहले ये रिव्यू पढ़ लीजिए. ये एकदम स्पॉइलर फ्री रिव्यू है.
16 साल बाद 'तारक मेहता' के गोली ने छोड़ा शो, हुए इमोशनल, बोले- शुक्रिया...
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टेलीविजन का पॉपुलर सीरियल है. ये शो 2008 में शुरू हुआ था और पिछले 16 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. शो तो लोकप्रिय है ही. इसके किरदार भी घर-घर अपनी पहचान बना चुके हैं. इसलिए जब भी कोई कलाकार शो छोड़कर जाता है, दर्शकों का दिल टूट जाता है. वहीं अब 'तारक मेहता' में गोली का रोल निभाने वाले कुश शाह ने शो को अलविदा कह दिया है. वो पिछले 16 साल से शो से जुड़े हुए थे.
भारती ने अंकिता के मुंह पर मारी लाठी, सेट पर हुआ हंगामा, धर्मेंद्र रह गए हैरान
लाफ्टर शेफ का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें शो की होस्ट, कॉमेडियन भारती सिंह सेट पर लाठीचार्ज करती दिख रही हैं. पहले वो सिंगर राहुल वैद्य और कृष्णा अभिषेक को लाठी से पीटती हैं. इसके बाद उनकी लाठी अंकिता लोखंडे के मुंह पर जाकर लगती है.