बॉम्बिनो वीडियो कैसेट्स के वीडियो किंग रहे बाबूभाई लातिवाला का निधन हो गया है. शुक्रवार यानी 20 अक्टूबर को प्रोड्यूसर ने अंतिम सांस ली. जुहू ग्रेवयार्ड में इन्हें दफनाया गया है. बाबूभाई लातिवाला ने सैकड़ों दर्शकों के दिल पर छाप छोड़ी है. सलमान खान की फिल्म 'वीरगति' इन्होंने प्रोड्यूस की थी. इस फिल्म में मोनिका बेदी, पूजा ददवाल, चंकी पांडे लीड रोल में नजर आए थे. इसके अलावा इंदर कुमार की फिल्म 'तिरछी टोपीवाले' भी इन्होंने ही प्रोड्यूस की थी.
सलमान ने रहा कनेक्शन
'बेटा हो तो ऐसा' में गोविंदा, वर्षा, गुलशन ग्रोवर और रजा मुराद लीड रोल में नजर आए थे. यह भी इन्हीं के द्वारा निर्मित फिल्म थी. बाबूभाई, एक लो-प्रोफाइल व्यक्ति रहे. काफी समय से वो ऑकलैंड में बसे थे. पर कुछ दिनों से वो भारत में थे. दो दिन पहले बाबूभाई को दिल का दौरा पड़ा था. इसके बाद 20 अक्टूबर को उन्होंने अंतिम सांस ली. बाबूभाई का परिवार गहरे सदमे में है.