तेलुगू फिल्मों के सीनियर सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण (NBK) उर्फ बालैय्या गुरुवार को विवाद में घिरे नजर आए. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वो साउथ एक्ट्रेस अंजलि को स्टेज पर धक्का देते दिख रहे थे. उनके इस बर्ताव की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई. आम जनता से लेकर कई बड़े सेलेब्स तक ने बालकृष्ण के बर्ताव की निंदा की.
जानेमाने बॉलीवुड डायरेक्टर हंसल मेहता ने तो बालकृष्ण का ये वायरल वीडियो देखकर उन्हें 'घटिया आदमी' तक कह डाला. मगर अब इस विवाद के केंद्र में रहीं एक्ट्रेस अंजलि ने, उसी इवेंट से एक वीडियो शेयर करते हुए, बालकृष्ण के साथ अपनी पुरानी दोस्ती की बात कही है. अपनी पोस्ट में अंजलि ने बालकृष्ण के लिए सम्मान जताते हुए कहा कि उनके साथ स्टेज शेयर करना 'अद्भुत' रहा.
अंजलि ने की NBK की तारीफ
हाल ही में अंजलि अपनी अगली फिल्म 'गैंग्स ऑफ गोदावरी' के एक प्रमोशनल इवेंट में नजर आई थीं, जिसमें सीनियर तेलुगू सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण स्पेशल गेस्ट बनकर आए थे. इस इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें स्टेज पर बालकृष्ण, अंजलि को धक्का देते दिखे. उनकी इस हरकत से अंजलि स्टेज पर ही गिरते-गिरते बचीं.
मगर अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए अंजलि ने बालकृष्ण की जमकर तारीफ की. उन्होंने लिखा, ''गैंग्स ऑफ गोदावरी' के प्री-रिलीज इवेंट को अपनी प्रेजेंस से खास बनाने के लिए मैं बालकृष्ण गारू को धन्यवाद देती हूं. मैं ये बताना चाहती हूं कि बालकृष्ण गारू और मैंने हमेशा एक दूसरे के लिए आपसी सम्मान बनाए रखा है और हम काफी पहले से गहरे दोस्त हैं. उनके साथ फिर से स्टेज शेयर करना अद्भुत था.'
क्यों हुआ था विवाद?
'अखंडा' और 'भगवंत केसरी' जैसी फिल्मों के हीरो, नंदमुरी बालकृष्ण (NBK) तेलुगू इंडस्ट्री के सीनियर सुपरस्टार हैं. डायरेक्टर कृष्णा चैतन्य की नई फिल्म 'गैंग्स ऑफ गोदावरी' के इवेंट में वो स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचे थे.इस फिल्म की एक्ट्रेस अंजलि भी स्टेज पर ही मौजूद थीं. वायरल हुए वीडियो में बालकृष्ण ने स्टेज पर हल्के हाथ से अंजलि को धक्का दिया और वो गिरने से बाल-बाल बचीं. इस पूरी हरकत पर अंजलि सरप्राइज होकर हंसती नजर आईं. मगर बालकृष्ण चेहरे पर सख्त एक्सप्रेशन के साथ उन्हें कुछ कहते हुए दिखे.
ये वीडियो वायरल होने के बाद, सोशल मीडिया यूजर्स उनके बर्ताव की आलोचना करते दिखे. फिल्ममेकर हंसल मेहता ने भी बालकृष्ण की आलोचना में कड़े शब्द इस्तेमाल किए. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'कौन है ये स्कमबैग (घटिया आदमी)?' लेकिन अब अंजलि की पोस्ट से ये समझ आ रहा है कि उन्होंने बाल कृष्ण की हरकत को एक दोस्त के मजाक की तरह लिया है.