एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी का नया गाना रिलीज होने जा रहा है. इस खास मौके पर एक्ट्रेस बहुत खुश हैं. वे इस म्यूजिक वीडियो में श्रेय सिंघल के अपोजिट नजर आएंगी. गाना जल्द ही रिलीज किया जाएगा. विघ्नहरता गणेश में मां पार्वती का रोल प्ले कर के पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस अब श्रेय संग रोमांस करती नजर आएंगी. गाने का नाम डेंजरस है. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें कामुक रोल्स ऑफर किए जा रहे हैं. इस पर एक्ट्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी और अपकमिंग सॉन्ग डेंजरस के बारे में भी बातें कीं.
एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कहा कि- हां मुझे कामुक रोल्स करने के ऑफर्स आ रहे हैं. मगर मेरे लिए ये फनी है. मैंने कोई भी ऐसा लव मेकिंग सीन नहीं किया है. साथ ही मैंने कभी भी ऑनस्क्रीन किस भी नहीं किया है. ऐसे में लोगों को कैसे सिग्नल मिल गया? फिर भी अगर लोगों को लगता है कि मैं ऐसी भूमिकाएं कर सकती हूं तो मैं इसे एक कॉम्प्लिमेंट के तौर पर लूंगी और ऐसा करना चाहूंगी.
4 साल बाद श्रेय संग नजर आएंगी आकांक्षा
गाने की बात करें तो श्रेय संग आकांक्षा 4 साल बाद स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं. इसके बारे में एक्ट्रेस ने कहा कि- गाना डेंजरस है. गाने की हुक लाइन है लक्क तेरा डेंजरस. और मुझे ऐसा लगता है कि श्रेय ने मेरे लिए ये पर्फेक्ट हुक लाइन निकाली है. अब मुझे ये भी समझ में आ गया है कि उन्होंने मुझे इस गाने में क्यों लिया. मुझे भी ऐसा लगता है कि मेरा लक काफी डेंजरस है.
महाशिवरात्री में बांटी ठंडाई
बता दें कि इससे पहले आकांक्षा पुरी तब सुर्खियों में आई थीं जब रणदीप हुड्डा संग उनके ऑनस्क्रीन रोमांस की खबरें सामने आई थीं. दरअसल एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग वेब सीरीज में रणदीप संग नजर आने वाली हैं. इसके अलावा टीवी की पार्वती ने साल 2021 की महाशिवरात्री भी खास अंदाज में सेलिब्रेट की. उन्होंने इस मौके पर जरूरतमंद बच्चों को ठंडाई पिलाई और खिचड़ी खिलाई.