कुछ महीने पहले ही मुंबई में शूटिंग सेट की रौनक वापस लौटी है. महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना केसेज की वजह से पिछले दो सालों में शूटिंग पर काफी बुरा असर पड़ा है.
एक ओर जहां कुछ सेट महीनों के लिए बंद रहे, तो वहीं कुछ महाराष्ट्र से शिफ्ट कर गुजरात, हैदराबाद और गोवा ले जाए गए. वहीं तीसरे लहर को लेकर टीवी शोज के प्रोड्यूसर्स अलर्ट हो चुके हैं. इसका सामना करने के लिए कमर कस तैयारी भी कर रहे हैं.
प्रोड्यूसर्स की होगी बैठक
आजतक से बातचीत करते हुए जेडी मजेठिया कहते हैं, हां बढ़ते केसेज ने हमें डरा दिया है. पिछले लॉकडाउन का सबक लेते हुए हम सभी प्रोड्यूसर अलर्ट हो चुके हैं. बीच में घटते केसेज की वजह से थोड़ी ढील बरती गई थी लेकिन अब रोजाना बढ़ रहे केसेज ने हमें कमर कसने को मजबूर कर दिया है. मैं अपने सेट जाकर पहले तो चेक करूंगा कि क्या हम और क्या कर सकते हैं. पहले तो हम डर में जी रहे थे क्योंकि कोई इलाज और सुविधा थी नहीं. सीधा यही होता था कि ऐपिसोड खत्म कर शूटिंग बंद कर देते थे. अभी जैसे ही केस बढ़ने लगे हैं, लोग चौकन्ना हो रहे हैं. अब हम एक्स्ट्रा केयर लेंगे. हमारे ग्रुप का डबल वैक्सीन डोज सितंबर के पहले हफ्ते तक पूरा हो जाना है. मैं पहले उस पर ध्यान दूंगा कि सेट पर रहने वाला हर इंसान डबल डोज के साथ मौजूद हो.
जेडी आगे कहते हैं, मैंने तो यही प्लान किया है कि सेट विजिट कर वहां सबसे बात कर कहूंगा कि कल पछताना है या अभी से चौकन्ना रहना है. मैं असोसिएशन में भी मेल डालूंगा कि पहले मीटिंग बुलाई जाए और इससे लड़ने के लिए तैयारी की जाए.
बाहर जाकर सेट पर बनाना होगा बैकअप ऑप्शन
भाबीजी घर पर है की प्रोड्यूसर बिनायफर कोहली कहती हैं, पहले तो हम स्थिती की गंभीरता देखेंगे. वैसे बैकअप प्लान रखना भी बहुत जरूरी है. केसेज बहुत ज्यादा बढ़ते हैं, हमारे पास बाहर जाकर सेट बनाने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं रहेगा. इसके अलावा बैंक भी बनाने की तैयारी करनी होगी और बायो बबल तो है ही. हालांकि पहली प्राथमिकता होगी, कि सेट पर हर कोई डबल वैक्सीन लेकर तैयार रहे. वैसे तो सारे लोगों ने ज्यादातर सेकेंड वैक्सीन ले ली है, फिर भी अगर कोई छूटता है, तो कोशिश करूंगी कि वो भी दूसरी वैक्सीन ले लें. सेट पर मीटिंग करते रहते हैं. तो थर्ड वेव अगर आता है, तो इसकी तैयारी के लिए हमें अभी से करनी होगी.
10 सितंबर से सेकेंड डोज की करेंगे शुरूआत
बीएन तिवारी कहते हैं, जो सरकार द्वारा निर्देश दिए गए हैं, हम उनका पालन तो कर ही रहे हैं. सबका डबल डोज लगना जरूरी है. हमने वैक्सीनेशन करवाया है. करीब दस हजार लोगों का वैक्सीनेशन करवा चुके हैं. 10 सितंबर से सेकेंड डोज शुरू हो रहा है. हम पूरा ख्याल रख रहे हैं कि किसी कोई तकलीफ नहीं हो. हमने हर सेट पर एंबुलेंस रखवाई है. इसके अलावा हर हफ्ते हम सेट जाकर चेक करेंगे कि वहां प्रोटोकॉल्स सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क आदि को फॉलो किए जा रहे हैं या नहीं.
मुझे ही डॉक्टर बनना पड़ता है
पिछले दिनों ही जीटीवी शो के सेट पर फराह खान कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. फराह ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए अपने पोजिटव होने की बात कही थी. फराह की जगह मिका सिंह ने कुर्सी संभाली. इसी शो में एक्ट कर रहें फेमस कमिडियन संकेत भोसले कहते हैं, मैं एक एक्टर होने से पहले डॉक्टर भी हूं. सेट पर मेरे अंदर का डॉक्टर हर वक्त जागा हुआ रहता है. मैं सेट पर इस बात की निगरानी रखता हूं कि लोग नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं. मैं उन्हें मास्क पहनने की नसीहत देता रहता हूं. भले ही कोई मेरे इस टोकने से इरीटेट ही क्यों न हो जाए, मैं बोलना नहीं रोकने वाला. यह जनहित वाली बात है. देखिए अभी तक कोरोना गया नहीं है. हम ऑलरेडी लॉकडाउन की वजह से घरों पर कैद होकर अपना काम गंवा बैठे थे. अगर अभी से अलर्ट रहेंगे, तो घर पर बैठने वाली मुसीबत नहीं आएगी.