scorecardresearch
 

33 साल छोटी लड़की से एक्टर को हुआ प्यार, जल्द करेंगे दूसरी शादी, ट्रोलिंग पर बोले- इसमें गलत क्या है?

एक इंटरव्यू में 56 साल के बबलू पृथ्वीराज ने 23 साल की लड़की संग रिश्ते की बात कबूली. उन्होंने साफ कहा अगर मैं इस उम्र में यंग लड़की से शादी भी करता हूं तो इसमें गलत क्या है. एक्टर ने कहा कि वो कुछ गलत नहीं कर रहे हैं. वे अपनी पहली पत्नी से 6 साल पहले ही अलग हो गए थे.

Advertisement
X
बबलू पृथ्वीराज
बबलू पृथ्वीराज

पिछले दिनों साउथ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में तब हंगामा मचा जब दिग्गज एक्टर बबलू पृथ्वीराज की शादी को लेकर बड़ी खबर सामने आई. कहा गया कि एक्टर ने अपने से 33 साल छोटी लड़की से गुपचुप दूसरा ब्याह रचा लिया है. मामले ने काफी तूल पकड़ा. अब बबलू पृथ्वीराज ने इस पूरी कंट्रोवर्सी पर अपना पक्ष रखा है. 

साउथ एक्टर ने कंफर्म की दूसरी शादी
एक इंटरव्यू में 56 साल के बबलू पृथ्वीराज ने 23 साल की लड़की संग रिश्ते की बात कबूली. उन्होंने साफ कहा अगर मैं इस उम्र में यंग लड़की से शादी भी करता हूं तो इसमें गलत क्या है. एक्टर ने कहा कि वो कुछ गलत नहीं कर रहे हैं. वे अपनी पहली पत्नी से 6 साल पहले ही अलग हो गए थे. 3 महीने पहले उनकी पहली पत्नी संग तलाक की कानूनी प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. बबलू पृथ्वीराज की लेडी लव का नाम शीतल है. उनके मुताबिक, शीतल काफी समझदार हैं और जिंदगी के हर मोड़ पर शीतल ने उनका साथ दिया  है.

ट्रोलिंग पर क्या बोले बबलू?
IndiaGlitz से बातचीत करते हुए बबलू पृथ्वीराज ने कहा- इसमें कुछ गलत नहीं है. अकेलापन सबसे बड़ा अभिशाप है. अपनी उम्र में शीतल काफी मैच्योर है. मैं शीतल संग शादी करने के अपने फैसले पर काफी खुश हूं. सिनेमा, म्यूजिक, हेल्थ, लाइफस्टाइल के एरिया में हमारी कंपैटिबिलिटी है. शीतल अच्छा खाना भी बनाती है. हम पिछले साल से एक दूसरे को जानते हैं. मैं फिट हूं. हम दोनों की वाइब्स मैच करती है. शीतल की सोच क्लीन है. मैं दिल से बहुत जवान हूं. बबलू ने बताया कि शीतल को मेरी उम्र के बारे में जानकारी है. उसके परिवार को हर चीज पता है, तो दिक्कत क्या है?

Advertisement
बबलू पृथ्वीराज अपनी गर्लफ्रेंड के साथ

शीतल और बबलू बहुत जल्द शादी करने वाले हैं. हालांकि दोनों की शादी की तारीख क्या होगी  इसका एक्टर ने अभी खुलासा नहीं किया है. एक्टर संग अपनी पहली मुलाकात को शेयर करते हुए शीतल ने कहा- जब मैं पहली बार बबलू से मिलीं तो नहीं जानती थी कि वो एक्टर हैं. मैंने उन्हें Nuvvu Naku Nachav में देखा था. मुझे उनकी दूसरी फिल्मों के बारे में कोई आइडिया नहीं था. हमारे दोस्त बनने के बाद मुझे उनकी बाकी मूवीज के बारे में पता चला. मुझे एक यूट्यूब चैनल के इंटरव्यू को देखने के बाद बबलू पृथ्वीराज के बारे में मालूम चला. 

एक्टर की टूटी पहली शादी
बबलू पृथ्वीराज की पहली शादी 1994 में हुई थी. उनकी एक्स वाइफ का नाम बीना है. इस शादी से उनका एक बेटा है, जिसकी उम्र 27 साल बताई जाती है. उनका बेटा बीमार रहता है, वो autistic है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बबलू और बीना में कई बातों पर अनबन चल रही थी. मामला जब सुलझा नहीं तो दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया.

बात करें बबलू पृथ्वीराज की तो वे तमिल फिल्मों का बड़ा नाम हैं. निगेटिव रोल्स में बबलू की एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है. 56 साल के बबलू फिटनेस फ्रीक हैं. शीतल संग बबलू इंस्टा पर रील वीडियो शेयर करते रहते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement