तारा सुतारिया ने बेहद ही कम समय में अपनी भारी भरकम फैन फॉलोइंग बना ली है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें साझा करती रहती है. हाल ही में तारा ने अपना बर्थडे मालदीव में मनाया था. जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की.
उन्होंने अपनी कई तस्वीरें शेयर की है, जिसमें उनका बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज नजर आ रहा है. तारा सुतारिया इन दिनों बॉयफ्रेंड आदर जैन के साथ मालदीव में हैं और कुछ क्वालिटी टाइम साथ बिता रही है. तारा की तस्वीरों पर आदर भी प्यार भरे कमेंटस कर रहे है एक फोटो में उन्होंने लिखा "Legsss 😍 "
तारा सुतारिया ने 19 नवंबर को अपना 25वां बर्थडे भी सेलिब्रेट किया. इसी दौरान उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की. तस्वीरों में एक्ट्रेस बिकिनी में समुद्र किनारे पोज देती नजर आ रही हैं. उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा है- 'बीच/बर्थडे बेबी.' तारा सुतारिया की इन तस्वीरों पर फैन्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.
तारा सुतारिया के करियर की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड में 'स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर 2' से करियर की शुरुआत की थी. जिसमें उन्होंने खूब प्यार बटोरा. तारा सुतारिया की आने वाली फिल्मों में 'एक विलेन 2', 'तड़प' और 'हीरोपंती 2' शामिल है.
एक्ट्रेस डिज्नी चैनल के शो 'बिग बड़ा बूम', 'सुइट लाइफ ऑफ करण', 'कबीर' और 'ओए जस्सी' जैसे शो में भी काम कर चुकी हैं. तारा सुतारिया ने शो 'म्यूजिकल ग्रीजट' में भी लीड रोल निभाया था.
तारा और आदर ने इस साल अपने रिलेशनशिप को कन्फर्म किया था. आदर ने 5 अगस्त को अपना बर्थडे मनाया था. तारा ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. जिस पर रिप्लाई करते हुए आदर ने लिखा था, 'आई लव यू.'
आदर जैन कपूर फैमिली से हैं. वह तारा को पिछले एक साल से डेट कर रहे हैं. दोनों बच्चन परिवार की दिवाली में पार्टी में शामिल हुए थे. यही से दोनों के रिलेशनशिप की खबरें आने लगी थीं. तारा और आदर एक दूसरे के साथ काफी अच्छे लगते है और उन दोनों के फैंस उनको एक साथ देखना भी पसंद करते है.