बॉलीवुड मूवी मसान जब रिलीज हुई थी तो खूब चर्चा में रही थी. दो न्यू कमर्स ने इस फिल्म में अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ी थी. श्वेता त्रिपाठी और विक्की कौशल. दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था.
फोटो क्रेडिट- @battatawada, @karantorani, @vanshvirmani
विक्की कौशल तो बॉलीवुड में अपना पांव जमाने में कामियाब रहे और आज बड़े-बड़े एक्टर्स को चुनौती दे रहे हैं. मगर दूसरी तरफ अगर श्वेता त्रिपाठी की बात करें तो उन्होंने भी अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस किया है.
फोटो क्रेडिट- @battatawada, @karantorani, @vanshvirmani
वे फिल्मों में तो उस तरह के रोल्स नहीं पा पाई हैं और अभी भी अपने पांव जमाने की कोशिश में हैं मगर ओटीटी प्लेटफॉर्म का तो वे सबसे बड़ा चेहरा बनकर सामने आई हैं. एक्ट्रेस का जन्म 6 जुलाई, 1985 को दिल्ली में हुआ था. एक्ट्रेस अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं.
फोटो क्रेडिट- @battatawada, @karantorani, @vanshvirmani
एक्ट्रेस ने अपना बचपन अंडमान और निकोबार आइलैंड और मुंबई में बिताया. उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल आरके पुरम से पूरी की. इसके बाद उन्होंने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन एंड टेक्नोलॉजी से अपना ग्रेजुएशन किया.
फोटो क्रेडिट- @battatawada, @karantorani, @vanshvirmani
साल 2011 में वे तृष्णा फिल्म का हिस्सा थीं. मगर उन्हें उनका पहला ब्रेक साल 2015 में फिल्म मसान से मिला. फिल्म में वे विक्की कौशल के अपोजिट नजर आईं.
फोटो क्रेडिट- @battatawada
इसके बाद वे गॉन केश, हरामखोर, द इललीगल, रात अकेली है और कार्गो जैसी फिल्म का हिस्सा रहीं. इसके अलावा वे फिल्म टिकट टू बॉलीवुड में नजर आएंगी.
फोटो क्रेडिट- @battatawada
वहीं OTT प्लेटफॉर्म की बात करें तो साल 2009-10 में क्या मस्त है लाइफ में नजर आई थीं. इसके बाद साल 2018 में वे मिर्जापुर में भी नजर आईं. ये वेब सीरीज उनके करियर की टर्निंग प्वाइंट साबित हुई और उनकी पॉपुलैरिटी में चार चांद लगा दिए.
फोटो क्रेडिट- @battatawada
वे मेड इन हेवन, टीवीएफ ट्रिपलिंग, लाखों में एक और द गॉन गेम जैसी वेब सीरीज का भी हिस्सा रही हैं. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उनका टैलेंट और उभरकर सामने आया है. उनके हर एक रोल को खासा पसंद किया गया है.
फोटो क्रेडिट- @battatawada
पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2018 में एक्टर और रैपर चैतन्य शर्मा से शादी की थी. कपल खूबसूरत बॉन्डिंग शेयर करते हैं. श्वेता सोशल मीडिया पर हबी संग एंजॉय करते हुए फोटोज भी शेयर करती रहती हैं.
फोटो क्रेडिट- @battatawada