scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

दिवाली के मौके पर इन बॉलीवुड स्टार्स के घर होती है जोरदार पार्टी, रही हैं यादगार

प्रीति जिंटा
  • 1/9

देशभर में दिवाली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. भले ही पिछले कुछ समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कोरोना की वजह से इस त्योहार की रौनक धीमी पड़ी है, मगर पिछले कई सालों से इंडस्ट्री में ऐसे परिवार हैं जो दिवाली के मौके पर ग्रैंड पार्टीज करते आए हैं. बता रहे हैं उन स्टार्स के बारे में जिनकी दिवाली हमेशा रहती है यादगार.

अमिताभ बच्चन फैमिली
  • 2/9

अमिताभ बच्चन फैमिली- अमिताभ बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे सम्मानित एक्टर हैं और दुनिया उनकी रिस्पेक्ट करती है. अमिताभ काफी जिंदादिल हैं और हर एक त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाना पसंद करते हैं. एक समय तो अमिताभ बच्चन के होली सेलिब्रेशन के हर तरफ चर्चे रहते थे. मगर एक्टर के यहां दिवाली का त्योहार भी धूमधाम से मनाया जाता है. कई बड़े स्टार्स भी इसमें शामिल होते हैं.
 

करण जौहर
  • 3/9

करण जौहर- करण जौहर भी दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाते हैं. उनके घर पर तो इस मौके पर स्टार्स का जमावड़ा लगता है. विक्की कौशल, अनिल कपूर, वरुण धवन, मनीष मल्होत्रा और कार्तिक आर्यन जैसे स्टार्स इसका हिस्सा रह चुके हैं. करण जौहर खुद दिवाली सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर भी करते हैं.

Advertisement
शाहरुख खान फैमिली
  • 4/9

शाहरुख खान- शाहरुख खान के घर ईद हो या दिवाली, हमेशा रौनक रहती है. शाहरुख और गौरी ने पिछली बार साल 2018 में दिवाली की ग्रैंड पार्टी दी थी. उनके घर मन्नत की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं. बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम सितारे उनकी पार्टी का हिस्सा बनते हैं और जश्न का माहौल रहता है. वैसे इस दिवाली भी शाहरुख के मन्नत में खुशियों ने दस्तक दी है और जश्न का माहौल है. शाहरुख के घर के बाहर फैंस भी इकट्ठा हो रहे हैं. इसकी वजह ये है कि आर्यन खान जेल से रिहा होकर घर वापस लौटे हैं और हाल ही में शाहरुख का 56वां जन्मदिन भी था.
 

मनीष मल्होत्रा
  • 5/9

मनीष मल्होत्रा- करण जौहर की तरह ही उनके दोस्त और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की दिवाली भी काफी शानदार रहती है. कई सारे फैंस खूबसूरत ट्रेडिशनल अटायर में नजर आते हैं. मनीष के दिवाली सेलिब्रेशन की फोटोज और वीडियोज खूब वायरल होते हैं. फिल्म इंडस्ट्री से बड़े सितारे इसका हिस्सा बनते हैं.

आनंद पंडित
  • 6/9

आनंद पंडित- प्रोड्यूसर आनंद पंडित की दिवाली हमेशा से यादगार रही है. साल 2019 में भी उन्होंने यादगार दिवाली पार्टी रखी थी. इसमें अजय देवगन, बिपाशा बसु, जितेंद्रा, कार्तिक आर्यन और नील नितिन मुकेश शामिल हुए थे. आनंद की दिवाली पार्टी में महानायक अमिताभ बच्चन भी शामिल हो चुके हैं. 

एकता कपूर
  • 7/9

एकता कपूर- एकता कपूर की दिवाली पार्टी सबसे ज्यादा यादगार रहती है. एक्ट्रेस के घर इस मौके पर बॉलीवुड और टीवी की दुनिया के स्टार्स हर साल शामिल होते हैं. पूरा घर रोशनी से जगमाता है. एकता का खूबसूरत अटायर भी इस दौरान चर्चा में रहता है और एकता के दिवाली सेलिब्रेशन की फोटोज खूब वायरल होती हैं

सलमान खान
  • 8/9

इसके अलावा और भी सितारे हैं जो दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाते हैं. सलमान खान की फैमिली भी इस त्योहार को सेलिब्रेट करती है. उनकी बहन अर्पिता शर्मा खान इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती हैं. सलमान खान के यहां गशेण चतुर्थी का त्योहार भी धूमधाम से मनाया जाता है.

सोनाक्षी सिन्हा
  • 9/9

फोटो क्रेडिट-   @PTI @instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement