प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस एंटरटेनमेंट जगत के पावर कपल हैं और देश ही नहीं दुनियाभर में पसंद की जाने वाले जोड़ियों में से एक हैं. जहां एक तरफ प्रियंका चोपड़ा एक आइकन हैं और बॉलीवुड के साथ-साथ ही हॉलीवुड में भी अच्छी पकड़ रखती हैं वहीं निक जोनस अपने म्यूजिक वीडियोज से खूब नाम कमाते हैं. दोनों की दरियादिली भी किसी से छिपी नहीं है. लोगों की मदद करने को कपल हमेशा आगे रहते हैं. हाल ही में कोरोना काल में भी कपल ने लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया. आइये जानते हैं कितनी है प्रियंका और निक की नेट वर्थ.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस प्रोफेशनली काफी बिजी रहते हैं और ऑडियंस के बीच दोनों की काफी पॉपुलैरिटी भी है. GQ Magazine 2020 की रिपोर्ट्स की मनें तो प्रियंका और निक संयुक्त रूप से 734 करोड़ रुपए के मालिक हैं. ये रकम अपने आप में बहुत बड़ी है.
कोरोना काल की वजह से साल 2020 के बाद से एंटरटेनमेंट जगत एक भारी नुकसान का सामना कर रहा है. ऐसे में ना दो ज्यादा फिल्मों की शूटिंग हो रही है ना तो कमाई हो रही है. मगर साल 2019 में प्रियंका चोपड़ा ने शादी के बाद अपना कमबैक किया था. एक्ट्रेस साल 2014 में 23.4 करोड़ रुपए की कमाई के साथ ही भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कलाकारों की लिस्ट में 14वें स्थान पर रही थीं. वे फिल्म स्काई इज पिंक में नजर आई थीं.
हॉलीवुड की बात करें तो हॉलीवुड इंडस्ट्री में भी एक्ट्रेस की काफी ज्यादा पूछ है. उन्होंने साल 2015 में बेवाच फिल्म से हॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. इसके बाद ड्रामा सीरीज क्वानंटिको में वे नजर आई थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो इस टीवी सीरीज के हर एक एपिसोड के लिए एक्ट्रेस ने 3 करोड़ रुपए चार्ज किए थे. मौजूदा समय में भी वे हॉलीवुड के बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं. वे फिल्म टेक्स्ट फॉर मी और मैट्रिक्स 4 में नजर आएंगी.
स्टेज परफॉर्मेंस के लिए करती हैं इतना चार्ज
प्रियंका चोपड़ा की फैन फॉलोइंग हर जगह है इस वजह से उनकी डिमांड भी ज्यादा है. अगर प्रियंका किसी स्टेज परफॉर्मेंस का हिस्सा बन जाएं तो हजारों की संख्या में भीड़ उन्हें देखने के लिए जुट जाती है. रिपोर्ट्स की मानें को प्रियंका चोपड़ा हर एक स्टेज परफॉर्मेंस के लिए 4 से 5 करोड़ रुपए लेती हैं.
बॉलीवुड फिल्मों में कितनी है प्रियंका की फीस
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जहां एक तरफ हॉलीवुड फिल्मों का बड़ा नाम बन गई हैं और बॉलीवुड फिल्मों में कम नजर आती हैं उसके बावजूद भी एक्ट्रेस बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई सारी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. बॉलीवुड से ही उन्हें पहचान मिली. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस एक बॉलीवुड फिल्म में काम करने का करीब 12 करोड़ रुपए लेती हैं.
प्रियंका की खुद की कंपनी
सभी जानते हैं कि हॉलीवुड में करियर शुरू करने के बाद प्रियंका चोपड़ा प्रोड्यूर बन गई थीं और अब वे PPP (पर्पल पेबल पिच्चर्स) के नाम से एक कंपनी चलाती हैं. इस कंपनी के तहत भी एक्ट्रेस काफी रेवन्यू जनरेट करती हैं. साल 2016 में उनकी फिल्म वेंटिलेटर 35 मिलियन के बजट में बनकर तैयार हुई थी. मगर फिल्म ने करीब 250 मिलियन की कमाई की थी. इसके अलावा उनकी फिल्म स्काई इज पिंक भी इसी प्रोडक्शन हाउस के तहत बनी थी. इस फिल्म ने 344 मिलियन की कमाई की थी.
कई सारे एड प्रोजेक्ट्स का हिस्सा
प्रियंका चोपड़ा कई सारे एड प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन चुकी हैं. साथ ही वे कई सारी कंपनीज की ब्रांड अंबास्डर भी हैं. वे ब्लैंडर्स प्राइड, Lyf मोबाइल्स और पैंटीन समेत कई सारी बड़ी कंपनीज का चेहरा हैं. प्रियंका के आय के सभी स्रोत अगर मिला लिया जाए तो हम पाएंगे कि एक्ट्रेस साल में तकरीबन 73 करोड़ रुपए कमाती हैं.
निक जोनस की कितनी कमाई
निक जोनस अपने बॉय बेंड ग्रुप जोनस ब्रदर्स के जरिए अपने एल्बम्स और म्यूजिक वीडियोज लॉन्च करते हैं. इसके अलावा वे डिज्नी चैनल्स की फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं. इसके अलावा वे कुछ फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं. उनकी नेट वर्थ की बात करें तो सेलिब्रिटी नेट वर्थ के मुताबिक वे लगभग 367 करोड़ रुपए के मालिक हैं.
आलीशान बंगला और कारें
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने शादी के बाद 144 करोड़ रुपए का मैंशन खरीदा था. इसके अलावा उनके पास 1 करोड़ 18 लाख की मर्सडीज-बेंज भी है. इसके अलावा एक बीएमडब्लू, एक ऑडी, कार्मा फिस्कर, Chevrolet Camaro, Dodge Challenger R/T और 1960 फोर्ड थंडरबर्ड है.
फोटो क्रेडिट- @priyankachopra