scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

राज संग शादी के 23 साल, तस्वीरें शेयर कर भावुक हुईं मंदिरा बेदी

मंदिरा बेदी और राज कौशल
  • 1/9

मंदिरा बेदी और राज कौशल इंडस्ट्री के आइडियल कपल में से एक माने जाते थे. महीने की शुरुआत में हार्ट अटैक की वजह से राज की मौत हो गई थी. जिसके गम से मंदिरा उभर नहीं पाई हैं. राज के जाने के बाद मंदिरा अपने गम को भूलाने के लिए सोशल मीडिया का सराहा ले रही हैं. पिछले दिनों ही मंदिरा ने राज संग अपनी अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें बयां इन कपल्स के बीच की स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग बयां कर रही हैं. 

 

 

मंदिरा बेदी और राज कौशल
  • 2/9

मंदिरा ने राज संग अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. जिसमें वे उन 25 साल को याद करती नजर आईं, जो राज संग साथ बिताए थे. 

मंदिरा बेदी और राज कौशल
  • 3/9

ये तस्वीरें कपल्स के वेकेशन और एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की मालूम पड़ती है. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mandira Bedi (@mandirabedi)

Advertisement
मंदिरा बेदी और राज कौशल
  • 4/9

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मंदिरा लिखती हैं, एक दूसरे को जानने के 25 साल... और शादी को 23 साल..तमाम संघर्षों के बीच, हर शिखर और गर्त के माध्यम से...

मंदिरा बेदी और राज कौशल
  • 5/9

राज और मंदिरा की इन तस्वीरों को फैंस समेत दोस्तों का भी बहुत प्यार मिल रहा है. कपल के करीबी दोस्त रहे आशीष चौधरी भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए. उन्होंने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, आप दोनों को बहुत सारा प्यार और ताकत. इसके अलावा भी रिया चक्रवर्ती, नंदिश संधू, अरमान मल्लिक जैसे कई सिलेब्स ने हार्ट इमोजी संग अपनी इमोशन का इजहार किया.

मंदिरा बेदी पोस्ट
  • 6/9

बता दें, मंदिरा के लिए राज को भूला पाना मुश्किल हो गया है. इंस्टा पर 'राजी' नाम की यह पोस्ट बिना किसी तस्वीर के ही लोगों को इमोशनल कर देती है. 

मंदिरा बेदी
  • 7/9

ऐसे में मंदिरा के करीबी और दोस्त उनका सहारा बने साथ खड़े हैं. हाल ही में मौनी रॉय मंदिरा से मिलीं. उन्होंने मंदिरा संग कुछ अनोखी तस्वीर पोस्ट कर उन्हें स्ट्रॉन्ग बने रहने की नसीहत दी थी. 

राज कौशल और उनके दोस्त
  • 8/9

राज की मौत के बाद से मंदिरा के दोस्त उनका सपोर्ट सिस्टम बन साथ खड़े नजर आ रहे हैं. यही वजह है, वे लगातार मंदिरा से संपर्क में हैं और उनके पोस्ट पर अपना प्यार जाहिर करते रहते हैं.

राज कौशल
  • 9/9

राज कौशल और मंदिरा के दो बच्चे वीर और तारा हैं. अब राज के जाने के बाद ये बच्चे ही मंदिरा के जीने का सहारा हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement