scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

जस्सी गिल ही नहीं, पॉपुलैरिटी से पहले इन सेलेब्स ने किया स्ट्रगल, कोई था सेल्समैन तो कोई वेटर!

बोमन ईरानी, जस्सी गिल
  • 1/9

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का सफर कभी भी किसी भी स्टार के लिए आसान नहीं रहा है. चाहे वो कोई स्टारकिड ही क्यों ना हो. मगर इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि बॉलीवुड ने खुली बाहों से हमेशा अच्छे टैलेंट को स्वीकारा है और उसकी कद्र की है. तभी तो जीवन में वेटर से लेकर डिलीविरी बॉय का काम कर चुकी शख्सियतों ने भी इंडस्ट्री में अपने हुनर के दमपर एक खास मुकाम हासिल किया. बता रहे हैं ऐसे ही कुछ स्टार्स के बारे में जिन्होंने संघर्ष की राह पर चल सफलता का स्वाद चखा.

जस्सी गिल
  • 2/9

जस्सी गिल- वाशिंग कार

जस्सी गिल आज इंडस्ट्री में अपने म्यूजिक से छा गए हैं और उनके गाने देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में पॉपुलर हैं. मगर एक समय ऐसा था जब जस्सी ने ऑस्ट्रेलिया में लोगों की कार भी धोई थीं. वे कार वॉशिंग का काम किया करते थे. वे ऑस्ट्रेलिया में अपनी मां संग टूरिस्ट विजा पर गए हुए थे और ये बात उन्होंने काफी समय तक छिपाई. वे वहां पर साल 2009-10 में गए थे. 3-4 महीना वो वहां रुके थे और उन्होंने लगातार काम किया था. टाइम्स नाऊ डिजिटल से बातचीत के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी
  • 3/9

नवाजुद्दीन सिद्दीकी- वॉचमैन 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने करियर में काफी संघर्ष देखा है और उन्हें करीब डेढ़ दशक तक संघर्ष करने के बाद सफलता मिली. नवाज संघर्ष कर के इंडस्ट्री में मुकाम बनाने वाले लोगों के लिए एक आदर्श हैं. वे बेहद टैलेंटेड हैं और एक के बाद एक अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीतते जा रहे हैं. मगर फिल्म लाइन में स्ट्रगल के अलावा उन्होंने वाचमैन की नौकरी भी की है. एक्टर ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था.

Advertisement
रजनीकांत
  • 4/9

रजनीकांत- बस कंडेक्टर

रजनीकांत ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जैसी फैन फॉलोइंग बनाई है वो सभी को नसीब नहीं होती. सारी दुनिया में उनके चाहनेवाले हैं. अपनी स्टाइल और अंदाज से उन्होंने लोगों पर ऐसा जादू चलाया कि सभी उनके मुरीद हो गए. साउथ में तो उन्हें भगवान जैसा ट्रीट किया जाता है. मगर फिल्मों में आने से पहले रजनीकांत बस कंडक्टर का काम किया करते थे. मगर किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था. आज रजनीकांत 70 साल के हो चुके हैं. मगर आज भी उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है. 

बोमन ईरानी
  • 5/9

बोमन ईरानी- वेटर

इंडियन एक्टर बोमन ईरानी ने तो कई सारे स्टीरियोटाइप्स इंडस्ट्री में तोड़े हैं. वे सबसे ज्यादा उम्र में लीड एक्टर के तौर पर डेब्यू करने वाले एक्टर के तौर पर जाने जाते हैं. इसके अलावा अपने कैरेक्टर रोल्स से तो उन्होंने सभी को खूब इंप्रेस किया. बड़े प्रोजेक्ट्स का वे हिस्सा रहे हैं. मगर अपने करियर की शुरुआत में तो उन्होंने खूब संघर्ष किया था. वे मुंबई के ताज महल पैलेस में वेटर और रूम बॉय अटेंडेंट के तौर पर काम कर चुके हैं.
 

 

अक्षय कुमार
  • 6/9

अक्षय कुमार- शेफ एंड वेटर

बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार आज इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा काम करने वाले एक्टर्स में से एक हैं. साथ ही वे इंडस्ट्री के सबसे अमीर अभिनेताओं में गिने जाते हैं. एक्टर अपने एक्शन, रोमांस और कॉमेडी से सभी को पिछले 3 दशकों से एंटरटेन कर रहे हैं. मगर फिल्मों में आने से पहले अक्षय कुमार ने विदेश में वेटर का काम भी किया है. इसके अलावा वे शेफ भी रह चुके हैं. आज भी वे काफी अच्छा खाना बनाते हैं. 

 

अरशद वारसी
  • 7/9

अरशद वारसी- कॉस्मेटिक सेल्समैन

अरशद वारसी उन चुनिंदा एक्टर्स में से एक हैं जो हमेशा से ही काफी टैलेंटेड रहे हैं. मगर बॉलीवुड में काम ना मिलने की वजह से उन्हें कई सारी ऑड जॉब्स करनी पड़ी. वे एक दौर में डोर टू डोर कॉस्मेटिक सेल्समैन भी रहे हैं. इसके अलावा वे फोटो लैब में काम कर चुके हैं. इसी दौरान वे डांस भी सीखते थे और अपने शानदार डांस की वजह से ही उन्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में जगह मिली. 

राकेश ओमप्रकाश मेहरा
  • 8/9

राकेश ओमप्रकाश मेहरा- वैक्यूम क्लीनर, सर्व टी इन फिल्म सेट्स

राकेश ओमप्रकाश मेहरा आज इंडस्ट्री के बहुत बड़े फिल्म निर्देशक हैं. उन्होंने भाग मिल्खा भाग, रंग दे बसंती, तूफान और मिर्जिया जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है. मगर फिल्मों में आने से पहले वे काफी स्ट्रगल कर चुके हैं. वे फिल्म सेट्स पर चाय बेचा करते थे. इसके अलावा वे वैक्यूम क्लीनर सेल्समैन का भी काम कर चुके हैं. आज उनकी फिल्मों से लोगों को प्रेरणा मिलती है मगर प्रेरणा तो राकेश के जीवन से भी मिलती है. जिस तरह से संघर्षों के बाद उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी इतनी बड़ी पहचान बनाई वो अद्भुत है. 

हर्षवर्धन राणे
  • 9/9

हर्षवर्धन राणे- डिलीवरी बॉय

हर्शवर्धन राणे आज सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं. बड़े पर्दे पर वे काफी पॉपुलैरिटी गेन कर रहे हैं. मगर एक समय ऐसा था जब हर्षवर्धन ने खूब स्ट्रगल किया था. वे घर से भाग गए थे. उस समय वे सिर्फ 16 साल के ही थे. उन्होंने इस उम्र में डिलीवरी बॉय का काम किया था. एक्टर के मुताबिक एक बार तो उन्होंने जॉन अब्राहम को भी हेलमेट डिलीवर किया था. इसके अलावा वे पुरानी फर्नीचर भी डिजाइन करते थे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement