बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सारी बड़े बजट की फिल्में बनती हैं. इन फिल्मों की शूटिंग भी कई सारी अलग-अलग जगहों पर की जाती है. लंदन, अमेरिका, फ्रांस, स्पेन समेत कई सारे खूबसूरत देशों में बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग होती आई है. इसमें यूएई भी शामिल है. दुबई जैसे बड़े शहर में बॉलीबुड की कई फिल्में शूट की गई हैं. यहां तक कि दुनिया की सबसी ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा में भी फिल्मों की शूटिंग की गई है. अब शाहरुख खान की फिल्म पठान की शूटिंग भी बुर्ज खलीफा में की जाने की खबरें सामने आ रही हैं. ये बात अपने आप में बहुत बड़ी है. आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जिनकी शूटिंग दुबई की आलीशान जगहों पर की गई.
पठान- शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर इंडस्ट्री में जबरदस्त बज बना हुआ है. फिल्म की शूटिंग इस समय दुबई में चल रही है. कई सारे एक्शन सीन्स की शूटिंग के दौरान के वीडियोज भी सामने आए हैं. साथ ही कई सारी ऐसी रिपोर्ट्स भी सामने आई हैं जिसमें इस बात का खुलासा किया गया है कि फिल्म की शूटिंग बुर्ज खलीफा में की जानी है. फिल्म के कुछ सीन्स बुर्ज खलीफा के अंदर शूट किए जाएंगे. अगर ऐसा होता है तो वेलकम बैक के बाद शाहरुख खान की फिल्म ये करनामा करने वाली बॉलीवुड की चुनिंदा फिल्मों में शुमार हो जाएगी.
मिशन इम्पॉसिबल- टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल के कई एक्शन सीन्स बुर्ज खलीफा में फिल्माए गए थे. फिल्म के एक्शन सीन्स आज भी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. टॉम क्रूज की इस फिल्म की शूटिंग यूएई के अन्य लोकप्रिय स्थानों पर भी की गई थी.
वेलकम बैक- वेलकम और वेलकम बैक दोनों फिल्मों की शूटिंग बुर्ज खलीफा में की गई थी. वेलकेम बैक के कुछ सीन्स की शूटिंग तो बुर्ज खलीफा की इमारत के अंदर भी हुई थी. फिल्म की शूटिंग बुर्ज खलीफा के पॉम द ग्रैंड हयात होटल में की गई थी. इसके अलावा वेलकम बैक बॉलीवुड की पहली फिल्म भी मानी जाती है जिसकी शूटिंग Emirates Palace में की गई थी.
दबंग- सलमान खान की फिल्मों की शूटिंग भी दुबई में की जा चुकी है. उनकी फिल्म दबंग की शूटिंग भी दुबई में की गई थी. फिल्म के गाने चोरी किया रे जिया की शूटिंग दुबई के खूबसूरत व्यू में की गई थी. फिल्म के गाने के एक सीन की शूटिंग दुबई के मेट्रो स्टेशन Khalid bin Al Waleed में की गई थी. इसके अलावा इस गाने के कुछ सीन्स को अबु डाबी के Emirates Palace hotel में शूट किया गया था.
पार्टनर- फिल्म पार्टनर में सलमान खान और गोविंदा के साथ कटरीना कैफ काम करती नजर आई थीं. फिल्म में कटरीना कैफ का ऑफिस दुबई के Chelsea Towers में इस्टेब्लिश किया गया था. फिल्म के गाने मारिया-मारिया की शूटिंग Emirates Palace hotel में की गई थी.
हैपी न्यू ईयर- शाहरुख खान की फिल्म हैपी न्यू ईयर का दुबई से गहरा नाता रहा है. फिल्म की निर्देशक फराह खान ने कहा था कि उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट दुबई को दिमाग में रख कर ही लिखी थी. फिल्म के गाने Satakli की शूटिंग दुबई मॉल में हुई थी. इस एंटरटेनर मूवी का बैकड्रॉप ही दुबई था. इस वजह से फिल्म की शूटिंग अलग-अलग जगह पर की गई थी. फिल्म के अधिकतर भाग की शूटिंग होटल अटलांटिस, द पाल्म में हुई थी.
रेस- रेस मूवी की बात करें तो ये फिल्म सैफ अली खान के करियर का टर्निंग प्वाइंट मानी जाती है. इसके सीक्वल्स को भी फैन्स द्वारा काफी पसंद किया गया है. फिल्म के कैरेक्टर्स की वेल्दी लाइफ स्टाइल दिखाने के लिए इसकी शूटिंग दुबई और डरबन जैसी जगहों पर की गई थी. फिल्म के जो सबसे क्रुशियल सीन्स थे उनकी शूटिंग दुबई में की गई थी.