मोनालिसा भोजपुरी इंडस्ट्री की एक ऐसी शानदार एक्ट्रेस हैं, जिनकी एक्टिंग के साथ उनका स्टाइल भी फैंस के बीच हिट है. मोनालिसा अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं. एक्ट्रेस की तस्वीरों और वीडियोज का फैंस को इंतजार रहता हैं. अपने फैंस की इस ख्वाहिश को एक्ट्रेस ने पूरा कर दिया है. मोनालिसा ने सुपर गॉर्जियस लुक में अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं.
मोनालिसा नई तस्वीरों में ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने इस ड्रेस के साथ ट्रेंडी नेकपीस कैरी किया है. उनका हेयरस्टाइल भी काफी स्टाइलिश है.
ब्लू ड्रेस संग मोनालिसा का मेकअप भी काफी लजवाब है. उन्होंने आंखों पर ब्लू आईशैडो के साथ शिमरी ब्लू आईलाइनर से अपनी आंखों ग्लैम टच दिया है. पिंक ब्लशर और न्यूड पिंक मैट लिपस्टिक में मोनालिसा अपने लुक से कहर ढा रही हैं.
मोनालिसा ने काउच पर बैठकर कई किलर पोज दिए हैं. हर पोज में मोनालिसा के एक्सप्रेशंस और एटीट्यूड ऑन पॉइंट हैं. फैंस एक्ट्रेस की तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं.
एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा- Hellooo Gorgeous 💖. एक्ट्रेस की फोटोज के बैग्राउंड में भी Gorgeous वर्ड की अल्फाबेट वाली पिंक लाइट लगी है, यानि मोनालिसा ने अब सबको बता दिया है कि वो वाकई गॉर्जियस हैं.
मोनालिसा को अपनी ये फोटोज शेयर किए हुए कुछ ही मिनट हुए हैं और इतने में हजारों फैंस ने फोटोज को लाइक कर दिया है. फैंस कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस की खूब तारीफें कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- Wow. एक दूसरे यूजर ने लिखा- Awsmmm😍.
मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर 4.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अपने फैंस को वो कभी निराश नहीं करती हैं. एक्ट्रेस हर दिन अपने सिजलिंग फोटोज और वीडियोज से फैंस के दिलों को जीत लेती हैं. मोनालिसा की तस्वीरें और उनका अंदाज सच में तारीफ के काबिल है.