बिजनेसमैन अनिल अंबानी और टीना अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी शादी करने वाले हैं. इस हफ्ते की शुरुआत में अनमोल अंबानी और कृशा शाह की शादी की प्री-वेडिंग फेस्टिविटी शुरू हुई थी. दिसंबर 2021 में दोनों की सगाई हुई थी. अब दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
अनमोल अंबानी और कृशा शाह की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज की इनसाइड फोटोज अब सामने आ गई हैं. इन तस्वीरों में अंबानी परिवार के साथ बॉलीवुड सेलेब्स नजर आ रहे हैं.
अनमोल और कृशा की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज में जया बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा पहुंची थीं. श्वेता बच्चन ने टीना अंबानी और मां जया बच्चन के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है.
इस फंक्शन में करीना कपूर खान की बुआ रीमा जैन भी शामिल हुई थीं. रीमा के साथ टीना अंबानी की फोटो वायरल हो रही है. रीमा ने इस फंक्शन में पिंक कलर का सूट पहना था.
कृशा शाह ने अपने फंक्शन में ब्लू कलर का लहंगा पहना था. इसके साथ उन्होंने इसके साथ लाइट ब्लू कलर का दुपट्टा लिया था. कपल को फंक्शन में नाचते हुए देखा गया.
बेटे की शादी के फंक्शन में अनिल और टीना अंबानी की खुशी देखने लायक थी. दोनों ने मेहमान रीमा जैन और बाकियों के साथ मुस्कुराते हुए पोज दिया.
कृशा शाह और अनमोल अंबानी की प्री-वेडिंग रस्म की तस्वीरों में कपल बेहद खुश लग रहा है. फोटोज में कृशा और अनमोल अपनी फैमिली के साथ खुशी से पोज देते नजर आ रहे हैं.