पिछले कुछ वर्षों में ऑस्कर अवॉर्ड्स की व्यूअरशिप में ऐतिहासिक गिरावट आई है. वर्ष 1998 में इस अवॉर्ड समारोह को दुनियाभर में टीवी पर साढ़े पांच करोड़ लोगों ने लाइव देखा था. लेकिन इसके बाद से ये व्यूअरशिप घटती चली गई. 2021 में सिर्फ एक करोड़ लोगों ने ही इस समारोह को टीवी पर लाइव देखा. जानिए कारण.