ऑस्कर अवॉर्ड्स सेरेमनी के दौरान एक दिल छू लेने वाली तस्वीर दिखी. दरअसल, अमेरिका में वियतनाम मूल के मशहूर एक्टर के हुई क्वान ने 'Best Supporting Actor' की श्रेणी में ऑस्कर अवॉर्ड जीता. इस दौरान वो भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि ''मां, मैंने अभी-अभी Oscar जीता है.'' देखें ये वीडियो.