बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी आने वाली हॉलीवुड फिल्म 'एक्स एक्स एक्स : रिटर्न ऑफ जेंडर केज' की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में दीपिका की फिल्म के को-स्टार्स के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
Mike Bisping's Instagram post with @deepikapadukone and the #xXx3 cast! #xandercagereturns pic.twitter.com/dPN202Z9yJ
— Deepika Padukone FC (@DeepikaPFC) April 21, 2016
दरअसल शूटिंग के दौरान दीपिका थोड़ा देसी मूड में आ गईं और उन्होंने फिल्म के दूसरे स्टार्स के साथ भांगड़ा भी किया. फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे मार्शल आर्टिस्ट माइक बिसपिंग ने हाल ही में दीपिका संग भांगड़ा करते को-स्टार्स की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
हाल ही में शूटिंग के सेट पर फिल्म में अहम भूमिका निभा रही एक्ट्रेस नीना डोबरेव चोटिल हो गईं. उन्होंने अपने घाव की तस्वीर भी इंटाग्राम और ट्विटर पर शेयर की.
बता दें कि दीपिका की यह पहली हॉलीवुड फिल्म है जिसमें वह विन डीजल के साथ एक्शन करती नजर आएंगी. 'एक्स एक्स एक्स : रिटर्न ऑफ जेंडर केज ' 2017 में रिलीज होगी.