'द परस्यूट आफ हैपीनेस’ के बाद हॉलीवुड सुपरस्टार विल स्मिथ और उनके बेटे जेडन स्मिथ की जोड़ी एक बार फिर ‘सिक्स्थ सेंस’ के डायरेक्टर एम. नाइट श्यामलन के निर्देशन वाली फिल्म ‘ऑफटर अर्थ’ में नजर आएगी.
फिल्म में किताई का किरदार निभा रहे जेडन कहते है, ‘ऑफ्टर अर्थ की कहानी भविष्य में एक हजार साल बाद क्या होगा, उससे शुरू होती है. वास्तव में यह कहानी है मानव सभ्यता के खात्मे के हजार साल बाद की. ऐसे समय में एक युवक का स्पेस एअर क्राफ्ट एक अनजान प्लेनेट पर दुघर्टनाग्रस्त हो जाता है और वह मुसीबतों में फंस जाता है.’
विल स्मिथ बताते हैं, ‘जब मेरे दिमाग यह कहानी आई तो मुझे बहुत अच्छा लगा क्योंकि इस फिल्म में एक पिता पुत्र की कहानी है, जिसके साथ हर दर्शक खुद को जोड़ सकता है, रिलेट कर सकता है. मुझे लगता है कि हर इंसान इस फिल्म के साथ जुड़ेगा क्योंकि कहानी में पिता अपने बेटे को जीवन और मृत्यु के बारे में समझाने, उसे सजग करने का प्रयास करता है.’
अपने पिता के साथ फिल्म ‘द परस्यूट ऑफ हैपीनेस’से करियर की शुरुआत करने वाले 14 वर्षीय जेडन स्मिथ जैकी चैन के साथ फिल्म ‘द कराटे किड’ में हीरो बनकर आ चुके हैं.
फिल्म ‘ऑफ्टर अर्थ’ के डायरेक्टर के तौर पर एम. नाइट श्यामलन को चुनने के सवाल पर विल स्मिथ कहते हैं, ‘फिल्म के अंदर सस्पेंस और डर को पैदा करने में श्यामल को महारत हासिल है. वे सिर्फ एक फोटोग्राफ के माध्यम से भी आपको डरा सकते हैं.’
वहीं, श्यामलन कहते हैं, ‘एक इंसान किसी अनजानी वस्तु या इंसान से क्यों डरता हैं? यह सवाल मुझे हमेशा हैरत में डालता आया है. पहले के समय में डर जिंदा रहने के लिए बहुत जरूरी था. पर अब वक्त बदल चुका है. अब हमें नए काम या नए रिश्तों से डर लगता है क्योंकि हमें पता नही होता है कि आगे क्या होगा? फिल्म में इसी बात के साथ कहानी को आगे ले जाना रोचक हो गया. हमारी फिल्म में तो पिता अपने बेटे को सिखा रहा है कि उसे मुसीबतों से कैसे उबरना चाहिए. यह अद्भुत सबक है. अगर आप अनजाने डर से जीत जाते हैं, तो आप कुछ भी कर सकते हैं.’ फिल्म 7 जून को रिलीज हो रही है.