scorecardresearch
 

कसरत करने का कोई मौका नहीं चूकतीं हीदी

सुपर मॉडल हीदी क्लम रोजाना कसरत करने का प्रयास करती हैं. चाहे यह कसरत कुत्तों को घुमाने के बहाने हो या अपने बच्चों के साथ उछल कूद करने के बहाने हो, हीदी कोई मौका नहीं चूकतीं.

Advertisement
X
हीदी क्लम
हीदी क्लम

सुपर मॉडल हीदी क्लम रोजाना कसरत करने का प्रयास करती हैं. चाहे यह कसरत कुत्तों को घुमाने के बहाने हो या अपने बच्चों के साथ उछल कूद करने के बहाने हो, हीदी कोई मौका नहीं चूकतीं.

खबरों के मुताबिक, अपने चार बच्चों लेनी, हेनरी, जॉन, और लाउ का लालन-पोषण करने में व्यस्त 39 वर्षीय मॉडल हीदी के पास अपने लिए ज्यादा समय नहीं होता. लेकिन वह स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम करने की कोशिश करती हैं.

क्लम ने बताया ‘मेरी दिनचर्या हमेशा काफी व्यस्त रहती है. ऐसे में जहां तक संभव होता है मैं हर दिन व्यायाम को अपनी दिनचर्या से जोड़ने का प्रयास करती हूं.

Advertisement
Advertisement