दुनियाभर में इस समय तनाव की स्थिति बनी हुई है. कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म हुआ नहीं और इधर दूसरे विश्व युद्ध को लेकर बातें शुरू हो गई हैं. दरअसल पिछले कुछ समय से यूक्रेन और रूस के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. रूस की सेना ने यूक्रेन को घेरा है और इससे दुनियाभर के देशों की चिंता बढ़ी हुई है. अमेरिका और ब्रिटेन इसे लेकर बातचीत कर रहा है. भारत भी इसपर नजर बनाए हुए है. यूक्रेन और रूस की सेना के बीच तनाव से दोनों देशों के बीच व्यवहारिक रिश्ते भी प्रभावित हो रहे हैं.
जब इस एक्टर की हरकत से गुस्साया यूक्रेन
Mikhail Porechenkov रूस के पॉपुलर एक्टर हैं. रूस के इस एक्टर ने यूक्रेन की सेना पर मशीन गन से वार किया था. जिसके बाद से यूक्रेन में Mikhail की 70 फिल्में बैन कर दी गईं. ये बात करीब 7-8 साल पुरानी है. इस एक्टर की एंट्री भी यूक्रेन में बैन है. देश के लोगों में एक्टर को लेकर बहुत गुस्सा देखने को मिला था और उनका विरोध किया गया था.
उस समय यूक्रेन में फिल्म डिस्ट्रिब्यूशन की एक्सपर्ट कमिशन का एक सेशन हुआ था. इसमें ये निर्णय लिया गया था कि Mikhail की 70 फिल्मों को यूक्रेन टेरिटरी पर पूरी तरह से बैन कर दिया गया. यूक्रेन स्टेट एजेंसी फॉर सिनेमा के हेड फिलिप इलयेंको ने फेसबुक के जरिए इस बात की जानकारी पब्लिकली साझा की थी. इसके अलावा कुछ फिल्मों को तो देश में “anti-Ukrainian” कंटेंट के तर्ज पर बैन किया गया था. Mikhail की इन फिल्मों में से 9 फिल्में बॉक्सऑफिस हिट थीं.
Ukraine-Russia Conflict क्या है? क्यों रूस करने जा रहा हमला? इन 8 फिल्मों से समझें
4 सालों से हैं फिल्मों से दूर
Mikhail की इस हरकत से सिर्फ यूक्रेन ही खफा नहीं था बल्कि अन्य देशों ने भी इसपर रिएक्ट किया था. एक्टर की बात करें तो उन्होंने साल 1994 में अपने करियर की शुरुआत की थी. वे फिल्मों के साथ-साथ टीवी की दुनिया में भी सक्रिय रहे और सफल भी. पिछली बार साल 2017 में वे द शैडो मूवी में नजर आए थे. इसके बाद से उन्होंने किसी भी फिल्म में काम नहीं किया है.